सलमान खान ने अपनी बॉलीवुड यात्रा और निजी यात्रा पर बात की 25 सालो से बाहर डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान

Rate this post

सलमान खान ने अपनी बॉलीवुड यात्रा और निजी यात्रा पर बात की 25 सालो से बाहर डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान

 

 

Salman Khan ne apni Bollywood Yatra aur niji Yatra per baat ki 25 salo se Bahar dinner kyon nahin gaye Salman
Salman Khan ne apni Bollywood Yatra aur niji Yatra per baat ki 25 salo se Bahar dinner kyon nahin gaye Salman

 

 

 

सलमान खान अपनी निजी जीवन पर बहुत कम बात करते हैं सलमान खान ने सऊदी अरब के ज्यादा में चल रहे रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। जहां पर उन्होंने अपने निजी जीवन पर खुलकर बात की सलमान खान ने इस भव्य समारोह में एक सेशन में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने अपनी बॉलीवुड यात्रा व्यक्तिगत अनुभव और अपने करियर की लंबी जर्नी पर खुलकर बात की।

 

Salman Khan ne apni Bollywood Yatra aur niji Yatra per baat ki 25 salo se Bahar dinner kyon nahin gaye Salman
Salman Khan ne apni Bollywood Yatra aur niji Yatra per baat ki 25 salo se Bahar dinner kyon nahin gaye Salman

 

 

 

सलमान खान ने कहा कि उनकी ज्यादातर जिंदगी परिवार और दोस्तों के इर्द-गिर्द कि बीती है सलमान खान की दुनिया में केवल कुछ पुराने दोस्तों और परिवार तक ही सीमित रही है वह अधिकतर अपना समय परिवार और दोस्तों के साथ ही बिताया करते हैं जिनमें से काफी निकल गए हैं आप सिर्फ चार-पांच लोग ही मेरे साथ हैं पिछले साल कुछ वर्षों से सलमान खान की दिनचर्या अनुशासन से भरी गुजरी है सलमान खान ने खुलासा किया कि 25 -26 साल बीत गए वह कहीं बाहर डिनर पर नहीं गए बस केवल घर से शूटिंग पर जाते हैं और शूटिंग खत्म करके सीधे घर आ जाते हैं और अपने काम के चलते होटल में रुक जाते हैं बस यही उनकी जिंदगी है।

 

 

Salman Khan ne apni Bollywood Yatra aur niji Yatra per baat ki 25 salo se Bahar dinner kyon nahin gaye Salman
Salman Khan ne apni Bollywood Yatra aur niji Yatra per baat ki 25 salo se Bahar dinner kyon nahin gaye Salman

 

 

फैंस का प्यार ही सब कुछ -सलमान खान
सलमान खान आगे कहते हैं मुझे इस बात के लिए पछतावा नहीं है क्योंकि सलमान खान को उनके फैंस से ढेर सारा प्यार मिलता है फैंस का अपार प्रेम उन्हें प्रेरणा देता है इतनी इज्जत और प्यार मिलता है उसी के लिए मैं मेहनत करता हूं।

 

 

सलमान खान के चाहने वाले दुनिया भर में –
सलमान खान को चाहने वाले दुनिया भर में है सलमान खान के फैंस उन्हें बेइंतहा मोहब्बत करते हैं आप अभी भी देखेंगे कि सलमान खान के घर के नजदीक उनके फैंस एक झलक पाने के लिए खड़े रहते हैं सलमान खान की हर फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते हैं उनकी हर एक बात को फॉलो करते हैं यहां तक की सलमान खान की बीइंग ह्यूमन की सेवा कार्य को फैंस ने अपनाया है जितनी बड़ी तादाद में सलमान खान के फैंस सेवा कार्य करते हैं दूसरों की सहायता करते हैं अन्य किसी के फैंस नहीं करते सलमान खान के फैंस बिना किसी स्वार्थ उनके साथ खड़े रहते हैं और मानव सेवा कार्य करते हैं इतना ईमानदार फैंस वर्ग किसी फिल्म स्टार का नहीं है जितना सलमान खान के पास है जब भी सलमान खान की फिल्म आने वाली होती है सलमान खान के फैंस खुद ही सड़कों पर घूम-घूम कर उनकी फिल्म का पोस्ट अपने हाथों में था में प्रचार करने लगते हैं सलमान खान को फैंस से अपार प्रेम मिलता है जिसे सलमान खान ने खुद बयां किया जो फैंस को इमोशनल करने वाला हो सकता है।

 

 

यह दूसरी बार है जब सलमान खान रेड सी फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे इस फेस्टिवल में सलमान खान की मुलाकात जॉनी डेप से भी हुई है सलमान खान के इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने की कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है सलमान खान फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान को लेकर बड़े पर्दे पर आने वाले हैं हालांकि फिल्म की रिलीज डेट सामने आने का इंतजार फैंस को बेसब्री से है उम्मीद है सलमान के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे और फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस करेंगे।

 

 

नोट -अपने फैंस से कितनी मोहब्बत है सलमान खान ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपनी निजी जीवन पर बात करते हुए बताया है आप भी सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं यदि हां तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आप सलमान खान के कितने बड़े फैन हैं और आप सलमान खान से कितना प्यार करते हैं कमेंट करके बताना ना भूले आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बनी रही है आपके अपने न्यूज़ ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now