सलमान खान की नेटवर्थ रूपए में कितनी है 2025

3.3/5 - (3 votes)

सलमान खान की नेटवर्थ रूपए में कितनी है 2025

 

 

Salman Khan ki net worth rupaye me kitni hai
Salman Khan ki net worth rupaye me kitni hai

 

 

सलमान खान की नेटवर्थ 2025 में लगभग 2900 करोड़ रुपए से 3000 करोड़ रुपए के तक है सलमान खान बॉलीवुड की सबसे महंगे सितारों में से एक हैं सलमान खान जितने बड़े सुपरस्टार हैं उनका रुतबा भी उतना ही बड़ा है उन तक पहुंचाना कोई आसान काम नहीं है सलमान खान का सुरक्षात्मक घेरा इतना मजबूत है कि उन तक बड़े-बड़े रईस आदमी भी आसानी से नहीं पहुंच सकती यह बताता है कि सलमान खान हिंदी सिनेमा जगत के बहुत बड़े दिग्गज मेगास्टार हैं ।

 

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म स्टार हैं उनकी फिल्म 100 करोड रुपए से भी अधिक की कमाई करने की गारंटी मानी जाती है सलमान खान की फैन फॉलोइंग इतनी अधिक है कि सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर आराम से 200 करोड़ रुपए तक कमा लेती है भले ही फिल्म हिट हो या फ्लॉप लेकिन फिल्म कमाई में पीछे नहीं रहती है सलमान खान की लोकप्रियता दुनिया भर में है। आईए जानते हैं सलमान खान के पास कितनी नेटवर्थ है।

 

 

Salman Khan ki net worth rupaye me kitni hai
Salman Khan ki net worth rupaye me kitni hai

 

 

सलमान खान की आय के स्रोत

(1)सलमान की आय का सबसे बड़ा स्रोत है फिल्में- सलमान खान बॉलीवुड के इतनी डिमांड अभिनेता है कि वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से लेकर 150 करोड रुपए तक की फीस लेते हैं इसके साथ ही फिल्मों के मुनाफे में भी उनका शेयर लेते है ।

 

(2)बिग बॉस –सलमान की आय का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है बिग बॉस रियलिटी शो। सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं जिससे इस रियलिटी शो की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है सलमान खान इस लोकप्रिय शो को होस्ट करने के लिए 150 करोड रुपए प्रति एपिसोड तक चार्ज कर रहे हैं सलमान खान न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि छोटे पर्दे पर भी सर्वाधिक लोकप्रिय हैं।

 

 

Salman Khan ki net worth rupaye me kitni hai
Salman Khan ki net worth rupaye me kitni hai

 

 

(3)विज्ञापनों से कमाई- सलमान खान बहुत सारे ब्रांड कंपनियों के विज्ञापनों में काम करते हैं जिसमें थम्सअप ,बाहामास चप्पल, नवरत्न तेल, डिक्सी स्कॉट , कोका-कोला स्प्राइट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है सलमान खान बहुत सी बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं सलमान खान एक विज्ञापन का लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

 

(4)फिल्म प्रोडक्शन हाउस- सलमान खान का खुद का एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस है जो सलमान खान की कई लोकप्रिय फिल्मों का निर्माण कर चुका है और आने वाली बहू प्रतिशत पर बैटल ऑफ बलवान का निर्माण भी सलमान खान के बैनर तले ही किया जा रहा है इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं सलमान खान मुख्य भूमिका में है सलमान खान अपने फिल्म प्रोडक्शन से एक अच्छी खासी मोटी कमाई करते हैं यह उनकी आय को प्रमुख स्रोत भी है।

 

(5)सलमान खान के व्यावसायिक निवेश ब्रांड– सलमान खान का बीइंग ह्यूमन चैरिटी ब्रांड है उनका यह ब्रांड कपड़ों साइकिल ब्रेसलेट आदि का उत्पादन करता है इस ब्रांड से एक बड़ी राशि कमाई जाती है हालांकि बीइंग ह्यूमन ब्रांड से अर्जित राशि से सलमान खान चैरिटी करते हैं।

 

(6) फ्रेश केयर ब्रांड -फ्रेश केयर नाम का यह ब्रांड परफ्यूम बनता है और बेजता है यह भी सलमान की आय का एक स्रोत है।

(7) Sk 27 जिम- सलमान खान फिटनेस के लिए काफी मशहूर है सलमान खान “Sk 27 जिम” नाम से जिम चलाते हैं यह सलमान की आय का एक जरिया है।

 

 

Salman Khan ki net worth rupaye me kitni hai
Salman Khan ki net worth rupaye me kitni hai

 

 

सलमान खान की प्रमुख संपत्ति-
(1)पनवेल फार्म हाउस -सलमान खान की संपत्ति है जो मुंबई के पनवेल में स्थित है यह एक विशाल फार्म हाउस है जो “अर्पिता फॉर्म” के नाम से भी मशहूर है।

 

(2) गैलेक्सी अपार्टमेंट गैलेक्सी- अपार्टमेंट में सलमान खान का एक घर है जिसमें पूरा खान परिवार निवास रहते हैं यह संपत्ति सलमान की है।

 

 

(3) रियल एस्टेट निवेश- सलमान खान की भारत में और भी कई प्रॉपर्टी हैं इसके अलावा दुबई में भी उनके घर है और कुछ प्रॉपर्टी हैं।

 

 

( 4) सलमान खान की लग्जरी कारें – सलमान खान कारों के शौकीन हैं उनके पास कई लग्जरी कर रहे हैं जिनमें ऑडी ,बीएमडब्ल्यू ,रोल्स-रॉयस, रेज रोवर मर्सिडीज़-बेंज जैसी कई महंगी कारों के मालिक सलमान खान हैं।

 

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now