Salman Khan Ki Huge Budget Sikander Movie Ki Shooting 20 June Se Shuru Hogi

3/5 - (2 votes)

Salman Khan Ki Huge Budget Sikander Movie Ki Shooting 20 June Se Shuru Hogi 

Salman Khan Ki Huge Budget Sikander Movie Ki Shooting 20 June Se Shuru Hogi ,
Salman Khan Ki Huge Budget Sikander Movie Ki Shooting 20 June Se Shuru Hogi

सलमान खान की आगामी हाई बजट फिल्म सिकंदर की शूटिंग 20 जून 2024 से शुरू होने जा रही है सलमान खान ने प्रिपरेशन स्टार्ट कर दिए उनकी चिजल बॉडी देखने मिलने वाली है अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के लिए सलमान खान खुद कुछ स्टंट करने वाले हैं और जल्दी ही हमें सलमान खान के द्वारा एक पोस्ट देखने को मिलेगी जहां पर सलमान खान बताएंगे कि फिल्म सिकंदर की शूटिंग करने के लिए वे हर तरह से रेडी है अब बात शेड्यूल की करे तो सलमान खान लास्ट वीक में सिकंदर की एक टेस्ट शेड्यूल यानी स्क्रिप्ट रीडिंग होगी जहां पर स्टार कास्ट होगी डायरेक्टर ए आर मुरूगादास सबको पूरी स्क्रिप्ट के अन्दर लेकर जाएंगे और बताएंगे कैसे मूवी प्रोग्रेस होगी और आपको बता दें डेढ़ साल बाद सेट्स पर शूट करने के लिए सलमान खान आयेंगे खास बात यह है कि अभी तक किसी भी फिल्म के लिए ऐसा पूरा एक स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन नहीं हुआ जैसा की फिल्म सिकंदर के लिए हो रहा है फर्स्ट वीक का जून में सलमान खान एक पोस्ट शूट और एक टेस्ट शूट करेंगे उसके बाद सिकंदर मूवी की जो एक्चुअल शूटिंग है वह चालू होगी ।

20 जून 2024 से सिकंदर मूवी की शूटिंग शुरू हो जाएगी ऑलरेडी जो लोकेशन है वह टीम ने फाइनलाइज कर दिया है फ्री प्रोडक्शन वर्क वहां स्टार्ट हो चुका है सलमान खान रश्मिका और पूरी स्टार कास्ट है शूट करेंगी फिल्म का जो पहला शेड्यूल है वह मुंबई में शुरू होगा इसके बाद हैदराबाद में होगा और फिर फॉरेन में भी शेड्यूल होगा एक्शन स्टैंड विजुलाइजेशन है यह ऑलरेडी हो गया है सूत्रों के हवाले से खबर है सिकंदर के किरदार के सलमान खान खुद स्टंट करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। और उसी तरीके से जल्दी ही उनकी बाॅडी का एक पोस्ट देखने मिलने वाला है। अब बात करते हैं सिकंदर फिल्म की विलेन की तो हमने पहले भी बताया था कि मुकेश छाबड़िया और उनकी टीम ही कास्टिंग कर रही है और विलन भी फाइनल हो चुका है बस इंतजार है तो साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियली अनाउंसमेंट की और पूरी जो स्टार कास्ट है वह हमें जल्दी देखने वाली है आॅन सेट्स मूवी से जो एक्सपेक्टेशन है जिस तरह से अभी तक साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक काम किया है सही किया है चाहे स्टार कास्ट हो, म्यूजिक डायरेक्टर की बात हो, या जो उन्होंने शेड्यूल रखा है जिस तरीके से डिजाइन किया है तो सभी की सभी काफी बेहतरीन लग रही हैं।

Salman Khan Ki Film Sikander Ki Heroine Final Rashmika Mandana

खबर है कि सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर के लिए बाहुबली फिल्म कटप्पा यानी अभिनेता सत्यराज को मुख्य विलेन के तौर पर फाइनल कर लिया गया है इसकी केवल ऑफीशियली अनाउंसमेंट बाकी है जो जल्द ही कर दी जाएगी। सलमान खान सिकंदर के रूप में दिखाई देने वाले हैं और वह किस तरीके से अपने क्या टेरिटरी हैं यह किस तरीके से अपने को पब्लिक को सेव कर रहे हैं एक इंटरेस्टिंग प्लांट रहने वाला है।

सलमान खान फिलहाल स्पेन में है वह अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने पहुंचे है और वह तीन दिन का प्रोग्राम है तो सलमान खान वहां है और वहां से जैसे ही रिटर्न आएंगे तो वह चालू करेंगे सिकंदर फिल्म का पहला शेड्यूल । पोस्ट शूट वह चालू करेंगे उसके बाद जो इसकी शूटिंग का रीडिंग सेशन है स्क्रिप्ट का रीडिंग सेशन और टेस्ट शेड्यूल को सलमान खान पूरा करेंगे और जून के लास्ट वीक में इस मूवी की शूटिंग चालू हो जाएगी और अभी जो हर एक फैंस एक गेस लगा रहे हैं कि जिस तरीके से नाम आया था जिस तरीके से कैरेक्टर, स्टार कास्ट है डेवलप हो रहा है और जिस तरीके से इसका प्लांट लग रहा है तो ओवर एंड ओवर ऑल जो भी चीज अभी सिकंदर मूवी के साथ ऐड हुआ है चाहे हम बात करें म्यूजिक डायरेक्टर की, चाहे स्टार कास्ट की,कास्टिंग डायरेक्टर की, या विलन जो भी फिल्म में ऐड किया गया हैं और जो बहुत सारे सपोर्टिंग स्टार कास्ट हैं वह काफी बेहतरीन तरीके से निकल के आ रहे हैं ।सिकंदर मूवी के लिए एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल की अभी सारे फैंस वेट कर रहे हैं। सलमान खान के जल्दी ही वीडियो भी सामने आ सकते हैं।

आप जल्दी जल्दी कमेंट करके बतायें आप सलमान खान इस नई फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं और आप सलमान खान के किस लेबल के फैन हैं और उनके बारे में आपकी क्या राय है जरूर हमें बताएं अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं

Leave a comment