Salman Khan Ki Film Sikander Ki Heroine Aur Villain Ki Details Is Date Tak Samne Aayegi
ईद 2025 में साजिद नदिया वाला प्रोडक्शन मेगास्टार सलमान खान को प्रेजेंट करने जा रहा है आगामी नए प्रोजेक्ट सिकंदर को ए आर मुर्ग दास डायरेक्ट करने जा रहे हैं जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है सलमान खान का जो अपकमिंग प्रोजेक्ट है वह सिकंदर है उसके रिकॉर्डिंग एक्साइड अपडेट आई है जी हां इस फिल्म की जो फीमेल लीड यानी फिल्म की मुख्य हीरोइन रहने वाली है और जो मुख्य विलेन का किरदार निभाने वाले हैं उनकी डिटेल्स आपको 15 मई 2024 से लेकर 20 मई तक इसकी पूरी डिटेल्स आउट हो जायेगी। जहां पर आपको पता चल सकेगा कि कौन इस फिल्म की हीरोइन है जो इस बार सलमान खान के साथ रोमांस करेंगी और कौन है वह विलन जो सलमान खान यानी सिकंदर से भिड़ता हुआ नजर आएगा जैसा दर्शक सलमान खान को देखने की उम्मीद करते हैं ।
Salman Khan Ki Film Sikander Ki Heroine Final Rashmika Mandana
इस फिल्म की अनाउंसमेंट ईद 2024 में हुई थी फिल्म सिकंदर में प्रीतम का म्यूजिक है तो मुकेश छाबड़िया की कास्टिंग टीम है इस फिल्म की कास्टिंग मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़िया कर रहे हैं उनकी टीम इस काम में जुट गई है वहीं सलमान खान खुद को तैयार कर रहे हैं वे फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल के लिए प्रिपेयर हो रहे हैं फिल्म की शूटिंग में के अंत में शुरू हो जाएगी फिल्म का जब मुहूर्त छूट होगा तो उम्मीद है कि कुछ बेहतरीन फोटो वीडियो भी सामने आएंगे जो फैंस का उत्साह चौगुना कर सकते हैं क्योंकि सलमान खान और उनके फैंस का नाता दिल से दिल का है जो सलमान खान का नाम सुनते ही फैंस को उनकी तरफ आकर्षित करता है यह फिल्म एक्शन इमोशन हाई एंड ड्रामा रहने वाला है तो अब फिल्म की कास्टिंग और सपोर्टिंग कास्टिंग होने के बाद धीरे-धीरे उनकी डिटेल्स निकलकर सामने आएंगे की कौन मुख्य किरदार में सलमान खान के साथ नजर आएगा और कौन साथी कलाकारों के रूप में इस फिल्म में नजर आने वाला है उम्मीद है कि 15 में के बाद फिल्म सिकंदर की कुछ ना कुछ अपडेट बाहर निकाल कर जरूर आपके सामने आती रहेगी।
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की हिट जोड़ी है इसलिए संदेह की कोई गुंजाइश नहीं होती क्योंकि इससे पहले इन दोनों की जोड़ी ने मुझसे शादी करोगी, भारत और किक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे साथ में दी है बल्कि बाक्स आॅफिस पर अपना कब्जा इस जोड़ी ने बनायें रखा है और अब एक बार फिर ईद 2025 में सिकंदर के साथ सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला वापसी कर रहे हैं।खास बात यह है कि इस फिल्म को साऊथ के दिग्गज निर्देशक ए.आर. मुरूगादास इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे ।भले ही ईद 2024 में सलमान खान बड़े पर्दे पर दिखाई न दिए हो। लेकिन ईद 2025 में एक ब्लॉकबस्टर के साथ वापसी करेंगे एक बड़े धमाके और विस्फोट के साथ फैंस के दिलों में आग लगाने के लिए सलमान खान की मनोरंजन से भरपूर जोरदार तैयारी है
Salman Khan Ne Apni New Film Sikandar Ki Announcement Ki Eid 2025
हालांकि इसके पहले भी सलमान खान फैंस को बहुत सारे सरप्राइज भी देने वाले हैं तो आप सब इंतजार करिए और हमारे साथ बने रहिए खुश रहिए सुरक्षित रहिए।आप जल्दी जल्दी कमेंट करके बतायें आप सलमान खान के कितने बड़े फैन हैं और उनके बारे में आपकी क्या राय है जरूर हमें बताएं अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं । और उन्हें कितना चाहते हैं।
Me Sultan Salman
# Real name faim
#Bachpan se Salman ka
Fan Hu
Love you Bhaijaan Nd aallah bless you
Hope to see him soon on big screen