क्या है सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कहानी बर्थडे पर आएगा सिकंदर का टीजर

4/5 - (1 vote)

क्या है सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कहानी बर्थडे पर आएगा सिकंदर का टीजर

Salman Khan Ki Film Sikandar Ki Kahani
Salman Khan Ki Film Sikandar Ki Kahani

 

बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने सलमान खान एक बार फिर वापसी करने वाले हैं जी हां सलमान खान फिल्म सिकंदर के जरिए वापसी करने वाले हैं यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होना है खबर है कि सलमान खान के जन्मदिन पर इस फिल्म का टीजर और पोस्टर लांच किया जाएगा सलमान खान अपने फैंस को सरप्राइज गिफ्ट देने वाले हैं साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यार मुर्गा डांस द्वारा निर्देशित फिल्म सिकंदर भारत की सबसे प्रशिक्षित फिल्मों में से एक है इस फिल्म में पहली बार रश्मिका मंडाना काजल अग्रवाल सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगे इस फिल्म में ऑन स्क्रीन सलमान खान काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प होगी।

 

फिल्म सिकंदर में सलमान खान का धमाकेदार एक्शन- सलमान खान ने फिल्म सिकंदर के लिए मुंबई में ट्रेन सीक्वेंस शूट किया है इस सीक्वेंस को शूट करते समय 350 से ज्यादा लोग मौजूद थे इसके साथ सलमान खान भी अपने इस नई एक्शन अवतार को शूट करने मौजूद थे यह एक मास्क फाइट सीन है जो ट्रेन के साथ शूट किया जा रहा है इसके पहले भी सलमान खान जितने भी ट्रेन के साथ एक्शन सीन शूट किए हैं वह सभी सुपरहिट हैं सलमान खान ने पिछले एक्शन ट्रेन सीक्वेंस किक, एक था टाइगर ,बॉडीगार्ड, किसी का भाई किसी की जान, शामिल हैं और मुर्गा डांस का एक्शन सीन शूट करने का तरीका सबसे अलग है और दिलचस्प है यह सीन इस फिल्म का एक मोस्ट एंटीसिपेटेड पार्ट है खबर तो यह भी है कि इस तरह के एक्शन सीन फॉरेन में भी शूट किया जाना है अपने सीन को बेहतर बनाने के लिए सलमान खान भी पिछले दिनों अपने जिम में वर्कआउट करते दिखे थे जिसकी तस्वीर है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की थी हालांकि सलमान खान के फैंस को अपने चाहे थे मेगास्टार की फिल्म सिकंदर के लिए बेहद उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।

 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग तेजी से जारी है- इस फिल्म का लगभग 60 से 70% काम पूरा हो गया है फिल्म का डबिंग कार्य भी साथ-साथ चल रहा है जो यशराज स्टूडियो में किया जा रहा है सिकंदर का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी स्टार्ट कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द एक छोटा टीचर सलमान खान लॉन्च कर सकें हालांकि खबरें आ रही है कि सलमान खान के जन्मदिन पर टीजर रिलीज किया जाएगा जो सलमान खान के फैंस के लिए काफी स्पेशल होगा।

तीन सॉन्ग होंगे सलमान खान की फिल्म सिकंदर में-
सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर में तीन गाने होंगे जिसमें दो गाने की शूटिंग हो चुकी है तीनों सॉन्ग में रश्मिका मंडाना और सलमान खान पर फिल्माए गए हैं दोनों कलाकार इन गानों में दिखाई देंगे तीसरा गाने में काजल अग्रवाल सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आ सकती है पहला गाना धारावी में शूट हुआ था जो एक होली वाला सॉन्ग है रश्मिका के साथ रंग गुलाल खेलते नजर आएंगे सलमान खान इस गाने में शरमन जोशी भी दिखाई देंगे इस फिल्म के गानों में प्रीतम का संगीत है सिकंदर के इन सुपरहिट गानों को प्रीतम नहीं लिखा है दूसरे गानों में फराह खान की कोरियोग्राफी भी होने की खबर मिली है सोशल मीडिया पर फराह खान के साथ साजिद नाडियाडवाला और वरदा नाडियाडवाला ने तस्वीर भी शेयर की थी हालांकि यह सॉन्ग फलकनुमा पैलेस में शूट किया गया जो ईद का सेलिब्रेशन गाना है यह गाना कव्वाली टाइप गाना होगा और तीसरा गाना एक रोमांटिक गाना है जिसमें सलमान खान का रोमांस अॉन स्क्रीन नजर आएगा।

Salman Khan Ki Film Sikandar Ki Kahani
Salman Khan Ki Film Sikandar Ki Kahani

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कहानी क्या है
फिल्म सिकंदर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी और खूबसूरत रहने वाली है खबरों के मुताबिक सलमान खान दो भूमिका अदा करते दिखाई देंगे एक प्रेजेंट भूमिका होगी तो दूसरी पास्ट भूमिका होगी। प्रेजेंट में सलमान खान बिजनेसमैन के किरदार में होंगे और पास्ट भूमिका में सलमान खान वायलेट दबंग किस्म के किरदार को निभाते नजर आने वाले हैं सलमान खान भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और समाज की बुराइयों को खत्म करेंगे इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि सलमान खान का ऐसा रोल जो दर्शकों ने इससे पहले कभी नहीं देखा हालांकि साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के लिए हमेशा ऐसा रोल ही ऑफर करते हैं जो दर्शकों ने कभी नहीं देखा। साजिद सलमान की पिछली फिल्मों में की एक सबसे अच्छा उदाहरण है डेविल और देवीलाल सिंह के किरदार को दर्शकों ने पहले भी कभी नहीं देखा था और यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो उसे साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी इसलिए दर्शकों को साजिद सलमान की इस जोड़ी पर पूरा भरोसा है कि ईद 2025 सिनेमा इतिहास रचेगी।

 

सिकंदर में विलेन कौन होगा
वरदा नाडियाडवाला के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ प्रतीक बब्बर नजर आने वाले हैं प्रतीक मशहूर अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं जो सलमान खान के साथ दो दो हाथ फाइट करते देखेंगे इतना ही नहीं जब साउथ के डायरेक्टर इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं तो दूसरा बड़ा मजबूत विलन भी साउथ से लिया गया है बाहुबली फिल्म कटप्पा अभिनेता सत्यराज भी मुख्य खलनायक की भूमिका अदा करते दिखेंगे हीरो के साथ विलन का टकराव जितना ज्यादा मजबूत होगा उतना ज्यादा माया दर्शकों को आएगा इसलिए सिकंदर जैसे मजबूत हीरो के सामने मजबूत खलनायकों को फिल्म में रखा गया है।

सिकंदर फिल्म 2025 में अभिनेत्री कौन है
सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली है इस फिल्म में काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना मुख्य अभिनेत्री हैं।

सिकंदर फिल्म का बजट कितना है
साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित और सलमान खान द्वारा अभिनीत फिल्म सिकंदर का बजट लगभग 400 करोड रुपए है

नोट -आप सलमान खान की आने वाली फिल्म के लिए कितना उत्साहित हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Leave a comment