सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए लद्दाख पहुंचे पूर्व लखिया अब करेंगे शूटिंग

Rate this post

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए लद्दाख पहुंचे अपूर्व लखिया अब करेंगे शूटिंग

 

 

Salman Khan ki Film Battle of galwan ke liye Ladakh pahunche purv ladkiyan ab karege shooting
Salman Khan ki Film Battle of galwan ke liye Ladakh pahunche purv ladkiyan ab karege shooting

 

 

सलमान खान ने जब से अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान बलवान अनाउंस की है तब से सलमान खान के फैंस इस फिल्म की हर अपडेट पर टकटकी लगाए बैठे हैं ऐसे में एक ताजा अपडेट निकाल कर सामने आई है फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया बैटल ऑफ गलवान के एक्शन सीन फिल्माने के लिए लद्दाख में असली लोकेशन पर पहुंच गए हैं वह उसे स्थल पर पहुंचे हैं जहां से भारतीय और चीनी सैनिकों वाला सीन फिल्माया जाना है जल्द ही सलमान खान और अभिलाष चौधरी भी पूरी यूनिट के साथ लद्दाख पहुंचेंगे जहां पर बैटल ऑफ गलवान फिल्म के एक्शन फाइट सीन की शूटिंग की जाएगी अपूर्व लाखिया अपने कुछ मित्र सहयोगियों के साथ लद्दाख लोकेशन विजिट पर हैं वह पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतरने वाले हैं जो बहुत ही रोमांचकारी होगा क्योंकि पहली बार सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जिसे चालबाज चीनी सेना ने धोखे से बंधक बना लेती है।

 

 

Salman Khan ki Film Battle of galwan ke liye Ladakh pahunche purv ladkiyan ab karege shooting
Salman Khan ki Film Battle of galwan ke liye Ladakh pahunche purv ladkiyan ab karege shooting

 

 

लद्दाख की लोकेशन पर घूम रहे अपूर्व लखिया- बैटल ऑफ़ गलवान के निर्देशक अपूर्व लाखिया लद्दाख की लोकेशन पर घूम रहे हैं वह सोशल मीडिया पर नई-नई फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं बैटल ऑफ़ गलवान की फाइट सीन की शूटिंग शुरू होनी है ऐसे में भारत और चीनी सेना के युद्ध वाले सीन और सेना के कैंप आदि के लिए वह कहानी के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ वीडियो फोटो शेयर की हैं वीडियो में एक लैपटॉप दिख रहा है जिसमें “कर हर मैदान फतेह टूटी शम्सीरे से हो रूठी तकदीर है तो क्या” गाना बज रहा है और फिल्म की स्क्रिप्ट नजर आ रही है। इसके साथ ही अपूर्व ने एक दूसरी वीडियो शेयर की जिसमें वह पहाड़ों खूबसूरत नजारों के बीच खड़े हैं संभवत यह वही जगह है जहां पर उन्हें युद्ध वाला सीन फिल्म आना है गौरतलब है कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने पत्थर कटीले तारों और लोहे की चारों से भारतीय जवानों पर हमला बोल दिया था तब भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता दिखाते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे लेकिन चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

 

 

Salman Khan ki Film Battle of galwan ke liye Ladakh pahunche purv ladkiyan ab karege shooting
Salman Khan ki Film Battle of galwan ke liye Ladakh pahunche purv ladkiyan ab karege shooting

 

 

 

लंबे समय के बाद सलमान खान अपने उसे थ्रिलर एक्शन अवतार के साथ वापसी करने वाले हैं जिसे हमने वांटेड,दबंग ,एक था टाइगर, भारत, सुल्तान, बॉडीगार्ड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखा था हालांकि बैटल ऑफ़ गलवान अलग जॉनर की फिल्म है जिसमें सलमान खान का किरदार एकदम नया है इस फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया के हाथों में है फिल्म को सलमान खान खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं लेकिन खबर यह भी है कि सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी इस फिल्म के निर्माता हैं अतुल अग्निहोत्री जब भी सलमान की किसी भी फिल्म का निर्माण करते हैं तो वह सुपरहिट साबित होती है बॉडीगार्ड और भारत जैसी सुपरहिट इसके उदाहरण हैं ।

 

 

Salman Khan ki Film Battle of galwan ke liye Ladakh pahunche purv ladkiyan ab karege shooting
Salman Khan ki Film Battle of galwan ke liye Ladakh pahunche purv ladkiyan ab karege shooting

 

 

सलमान खान बैटल ऑफ गलवान के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं खूब पसीना बहा रहे हैं इस बार वह फिल्म में वह सब कुछ देंगे जैसी उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं सलमान खान बैटल ऑफ़ गलवान के जरिए आम दर्शकों से जुड़ेंगे बैटल ऑफ गलवान के लिए एकदम नए और उम्दा कलाकारों का चयन किया गया है फिर निर्माण की बारीकियां पर भी बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान एक भव्य सेट का निर्माण कर महबूब स्टूडियो में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग प्रारंभ करने वाले थे लेकिन अपूर्व लखिया लद्दाख से शूटिंग प्रारंभ करना चाहते थे और यही हुआ भी महबूब स्टूडियो का सेट अब तोड़ दिया गया है और लद्दाख से शूटिंग शुरू करने की लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं कुछ सीन महबूब स्टूडियो में बाद में फिल्माए जाएंगे।

 

 

नोट – आप सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now