सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मुंबई शेड्यूल कैंसिल अब लद्दाख से शुरू होगा फर्स्ट शेड्यूल

5/5 - (1 vote)

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मुंबई शेड्यूल कैंसिल अब लद्दाख से शुरू होगा फर्स्ट शेड्यूल

 

Salman Khan ki Film Battle of galwan ka mumbai schedule cancel ab Ladakh se shuru hoga first schedule
Salman Khan ki Film Battle of galwan ka mumbai schedule cancel ab Ladakh se shuru hoga first schedule

 

 

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग सबसे पहले लद्दाख से ओपन करेंगे बॉलीवुड यात्रा ने सबसे पहले आपको यह जानकारी दी थी कि सलमान खान बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल लद्दाख से शुरू करेंगे बीच में यह खबर सामने आई थी कि सलमान खान अगस्त माह के पहले हफ्ते में इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ करेंगे क्योंकि सलमान खान बिग बॉस 19 की मेजबानी करते नजर आने वाले हैं ।

 

 

इसलिए महबूब स्टूडियो में बैटल ऑफ गलवान का भव्य सेट बनाया जा रहा था लेकिन आप मुंबई का शेड्यूल कैंसिल कर दिया गया है निर्माताओं ने बाद में यह योजना बदल दी है और सबसे पहले जो योजना थी की फाइट सीन और कठिन सीन की शूटिंग सबसे पहले लद्दाख में कर ली जाए इसके बाद ही मुंबई शेड्यूल पूरा करेंगे सलमान खान बैटल ऑफ गलवान के लिए आर्मी विशेषज्ञ से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ताकि उनका किरदार एकदम असली लगे भाई किरदार और कहानी की डिमांड के हिसाब से खुद को तैयार कर रहे हैं सलमान खान की ट्रेनिंग प्रतिदिन जारी है। जिसमें दौड़ना ,किक मारना , पंच मारना ,यह फिल्म की मांग के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं सलमान खान को लद्दाख में 20 दिन तक शूटिंग करनी है फिर लगभग एक हफ्ते तक ठंडे पानी में कुछ सीन्स को फिल्माना है । इस फिल्म का किरदार सबसे अलग तरह का है

 

 

Salman Khan ki Film Battle of galwan ka mumbai schedule cancel ab Ladakh se shuru hoga first schedule
Salman Khan ki Film Battle of galwan ka mumbai schedule cancel ab Ladakh se shuru hoga first schedule

 

 

निर्देशक अपूर्व लाखिया चाहते हैं की एक्शन सींस लगातार शूट होना चाहिए उनका मानना है की फिल्म की शूटिंग लगातार होने से इमोशनल इंपैक्ट और विजुअल फ्लो बरकरार रहेगे इसलिए फिल्म की शूटिंग की शुरुआत सीधे दमदार एक्शन सीन्स से की जाए और ओरिजिनल लोकेशन पर सीन शूट किए जाएं।

 

 

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग जल्दी लद्दाख से शुरू करने वाले हैं इस फिल्म में सलमान खान कर्नल बी संतोष बाबू की भूमिका में है बैटल ऑफ़ गलवान रियल घटना पर आधारित गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष पर बना रही फिल्म है जिसमें 15 जून 2020 को सीमा पर हुए विवाद में भारत के जवान शहीद हो गए थे इस फिल्म की कहानी 20 भारतीय जवानों की शहादत को दर्शाएगी यह एक ऐसी घटना है जिसमें भारतीय सैनिकों ने बिना गोली चलाई अपनी बहादुरी का प्रदर्शन किया था । सलमान खान ने निर्देशक अपूर्व लाखिया के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म के लिए एक संवेदनशील विषय को चुना है इस फिल्म का लक्ष्य देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय सेवा के बलिदान को श्रद्धांजलि देना है।

 

 

Salman Khan ki Film Battle of galwan ka mumbai schedule cancel ab Ladakh se shuru hoga first schedule
Salman Khan ki Film Battle of galwan ka mumbai schedule cancel ab Ladakh se shuru hoga first schedule

 

 

संतोष बाबू- कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू भारतीय सेवा के अधिकारी थे उन्होंने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में अपनी जान गवा दी थी संतोष बाबू 1967 के बाद पहले भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी थे 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग आफिसर कर्नल संतोष बाबू को भारत के दूसरे सर्वोच्च युद्ध वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था संतोष बाबू का जन्म आंध्र प्रदेश के तेलंगाना में हुआ था और 15 जून 2020 को 37 वर्ष की आयु में वह देश के लिए शहीद हो गए थे।

 

 

Salman Khan ki Film Battle of galwan ka mumbai schedule cancel ab Ladakh se shuru hoga first schedule
Salman Khan ki Film Battle of galwan ka mumbai schedule cancel ab Ladakh se shuru hoga first schedule

 

 

इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में नजर आने वाली है चितरंगी फिल्म सलमान खान की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगे इसके अलावा अभिलाष चौधरी भी किस फिल्म में आम भूमिका निभाने जा रहे हैं।

 

 

नोट – आप सलमान खान की अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now