Salman Khan Ki Bhanji Ki Film Farrey OTT Par Hogi Release Alizeh Agnihotri Ka Bada Khulasa Salman Khan Film Ko Direct Karna Chahti Hai
सलमान खान की प्रिय भांजी अलिजेह अग्निहोत्री अब एक अभिनेत्री बन चुकी है उन्होंने अपना पहला डेब्यू फिल्म फर्रे से किया था यह फिल्म 24 नवंबर 2023को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इस फिल्म को सलमान खान खुद प्रमोट करते दिखे भी थे खास बात यह है कि अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे अब ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने जा रही है इस फिल्म के लिए अलिजेह के फैंस का इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है जल्दी ही फिल्म ओटीटी पर आयेगी ।सलमान खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म फर्रे’ 5 अप्रैल 2024 को जी5 पर उपलब्ध हो जाएगी अपनी पहली फिल्म फर्रे के बारे में बताते हुए अलिजेह अग्निहोत्री कहती हैं कि इस फिल्म के लिए
उन्हें और उनके साथी कलाकारों को पॉजिटिव रिएक्शन मिला है जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी उससे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है फिलहाल फिल्म डिजिटल प्रीमियर के लिये रेडी है, और पहले की तरह ही खूब सराहा जाएगा ऐसी उम्मीद उन्हें फिर है
अलीजेह अग्निहोत्री के साथ रोनित रॉय, जूही बब्बर , शिल्पा शुक्ला,साहिल मेहता ,शिल्पा शुक्ला, जैसे प्रतिभावान
कलाकार मुख्य भूमिका अदा करते दिखे थे इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था ।डायरेक्टर सोमेंद्र पांधी की फिल्म में अलीजेह अग्निहोत्री ने एक अनाथ लड़की नियति का दमदार अभिनय किया जो कक्षा 10 वीं की टाॅपर है बहुत ही जीनियस है और अपनी मेहनत से अच्छे नंबर पाने के बाद स्कॉलरशिप से शहर के एक बड़े नामी स्कूल में दाखिला लेती है. लेकिन कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब वह एग्जाम में फर्रे चलाने वाले स्कैंडल का शिकार हो जाती है इस फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है अलिजेह के काम को ना सिर्फ समीक्षको ने सराहा बल्कि बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए अलिजेह ने कुछ अवार्ड भी अपने नाम किए हैं।
अक्सर सलमान खान के साथ सुर्खियों में बनी रहने वाली उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने सबसे प्यारे और उनके दिल के नजदीकी मामू के बारे में बड़ा खुलासा किया है । नवोदित अभिनेत्री ने बताया सलमान खान अरबाज खान और सोहेल खान पर की खुलकर बात आइये जानते हैं इस ताजा लेख में कैसी अपने मामू के साथ अलिजेह की बॉन्डिंग।
सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने न्यूज 18 को दिये अपने साक्षात्कार में कहा उनके तीनों मामूजान सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के बीच क्या अंतर है और तीनों कितने अलग हैं तीनों मामूजान अलग अलग डिमांड के हिसाब से मेरी मदद करते हैं जब जरूरत होती है तो मैं उनके पास पहुंच जाती हूं जैसे कि एडवाइज चाहिए तो अरबाज मामू के पास जाती हूं वो बहुत ही अच्छे से समझाते है यहां तक की जहां जरूरत होती है वहां पूछ्ना नहीं पड़ता उनका खुद ही फोन आ जाता है वहीं अगर मुझे हंसना है तो मैं सोहेल मामू के पास पहुंच जाती हूं वो चुटकुले सुनाते और हंसाते हैं फनी मामू सोहेल मामू है। दोनों ही मामू अपने अपने तरीके से खूब प्यार करते हैं।
सलमान खान की बारे में बात करते हुए अलिजेह ने कहा, बड़े मामू हमेशा सिखाते हैं कि दिल से हमेशा बच्चा रहना चाहिए उनके साथ रहना अच्छा लगता है, क्योंकि वो हमेशा याद दिलाते हैं कि दिल से हमेशा बच्चा रहने की जरूरत है इसलिए मुझे उनके साथ रहना बहुत पसंद हैं वो बच्चे ही हैं अभी तक तो, उनके साथ थोड़े टाइम रहकर लगता है मैं बच्ची बन गई हूं। अलिजेह ने तीन खान भाईयों के बीच इस तरह का अंतर बताती है जो उनके लाडले मामूजान है। सलमान खान के अभिनय वाली फिल्म में निर्देशन करना चाहती है अलिजेह कहती हैं अगर मैं अभिनेत्री ना होती तो डायरेक्टर होती और सलमान खान के साथ फिल्म का निर्माण करती।
दिलदार सलमान खान के आप कितने बड़े फैन हैं और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।