Salman Khan Ki Bhanji Alizeh Agnihotri Ke Pass Hai 50 Saal Ka Acting Experience

3.7/5 - (4 votes)

Salman Khan Ki Bhanji Alizeh Agnihotri Ke Pass Hai 50 Saal Ka Acting Experience

Salman Khan Ki Bhanji Alizeh Agnihotri Ke Pass Hai 50 Saal Ka Acting Experience
Salman Khan Ki Bhanji Alizeh Agnihotri Ke Pass Hai 50 Saal Ka Acting Experience

सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री हिन्दी सिनेमा जगत में कदम रख चुकी है फिल्म फर्रे उनकी पहली डेब्यू फिल्म है जो अब उनकी फिल्म ‘फर्रे’ 4 अप्रैल 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने वाली हैं अपनी फिल्म प्रमोशन के दूसरे राउंड में अलिजेह ने टीवी 9 हिंदी डिजिटल और Bollywood bubble से खास बातचीत की और अपने निजी जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की।

सलमान खान की भांजी का कहना है कि मेरा पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है मैं ऐसे माहौल में पली बढ़ी हूं जहां फिल्म निर्माण पर चर्चा आम बात है मैंने अपने परिवार से बहुत कुछ सीखा है कभी कभी तो लगता है जैसे मुझे 50 वर्ष का अनुभव फिल्मे बनाने का हो। जब आप इंडस्ट्री में पैदा हो चुके हो आपकी पूरी फैमिली इंडस्ट्री में काम करती हो क्योंकि मेरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से है तो मेरे आस-पास का पूरा माहौल फिल्मी है भले ही फेयर मेरी पहली फिल्म है लेकिन मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरा 50 साल का अनुभव हो मैं चीजों को गंभीरता से लेती हूं अगर कोई तोल कर रहा है अगर किसी जनरल लिस्ट ने किसी के बारे में कुछ कहा है तो मैं बहुत सीरियस होती हूं कि उन्होंने क्यों कहा है कोई वजह होगा। मुझे एक्टिंग से बहुत प्यार है और मुझे इस करने में मजा आता है।

हम बहुत पाज़िटिव थे हमे खुद प्रोड्यूस करना है खुद सारी चीजें करना है हम चारों ने एक्टर्स थे डायरेक्टर भी नया था कहानी भी अलग तरह की थी जो बिल्कुल नई थी हमने जो सोचा था वहीं हुआ हमने पूरी प्लानिंग के साथ काम किया मैं बहुत खुश हूं सबसे बड़ा चैलेंज ये था कि फिल्म अच्छी बननी चाहिए और हमने ये कर दिखाया।
मेरी सोच क्रिएटिव है मुझे कुछ करना है पहले मुझे फोटो ग्राफी में बहुत रुचि थी मुझे लगा था कि मैं डायरेक्टर या प्रोड्यूसर बनूंगी लेकिन मैं जब कालेज की पढ़ाई पूरी कर आई तो बस एक ट्राई करना था कि करके देखें और वर्क शॉप में टीचर्स का सपोर्ट मिला और मुझे अभिनय करना अच्छा लगा ।

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और देखें पूरा वीडियो

सलमान खान के बारे में अलिजेह कहती हैं सलमान खान एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं वो इतने ग्रेट है यंग एनर्जी है उनकी मैं उनसे बहुत ज्यादा इंस्पायर हूं जो लोग कहते हैं उनके बारे में बहुत सी चीजें याद भी नहीं रहती लेकिन मैंने उन्हें देखा है करते हुए उनसे बहुत ज्यादा सीखने को मिलता है ।

सलीम खान के बारे में बात करते हुए अलिजेह कहती हैं कि उनका एक मुहावरा है जब कोई शिकायत करता है तो वह कहते हैं खाना है तो यही खाना है नहीं खाना है तो भी यही खाना है जब आप लाइफ में कन्फ्यूज हो जब आपको वह चीज नहीं करनी हो तो खाना है तो यही पर खाना नही बदलेगा। आपको बदलना पड़ेगा मेहनत करना पड़ेगी।

फिल्म फर्रे में नियति का किरदार प्ले करने वाली सलमान खान की लाडली भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बातचीत की इतना ही नहीं अपने मामू जान सलमान खान और नाना सलीम खान के बारे में भी उन्होंने बताया। अलिजेह अग्निहोत्री से जब सवाल पूछा गया कि नियति को पर्दे पर तो हमने देखा है कि वह कैसी है लेकिन असल जिंदगी में नियति कैसी है अपनी जिंदगी कैसे जीती है किस तरह की स्टूडेंट है

हम दोनों में बहुत सी समानता हैं जो मुझे वर्कशॉप करने के बाद पता चला था पहले सोमेंद्र सर का सुझाव था कि हम सब में जो वैल्यू होती है परिवार की दोस्तों की इंसान की खुश रहने की सबके वैल्यूस एक ही रहते हैं बस उनकी एनवायरमेंट अलग रहती हैं अगर अली के कोई फैसला ले रही है उसके आसपास का माहौल में यह उसकी वैल्यू कितनी कर रही है असल जिंदगी से अपने किरदार को निभाने में यह मुझे बहुत सहायक रहा।

फिल्म फर्रे में अपने किरदार को निभाने के लिए अलिजेह ने ट्रेनिंग ली है अलिजेह कहती हैं बहुत लंबी प्रक्रिया थी 6 साल की तैयारी के बाद फर्रे बन सकी क्योंकि फिल्म को सलमान खान फिल्म के बैनर तले बनना था पहले स्टोरी पर काम हुआ फिर सोमेंद्र सर आये फिर कोविड आया फिर 1 साल और रुकना पड़ा तो हमें तैयारी करने के लिए बहुत वक्त मिला वर्कशॉप करने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ा। जैसे पहले कहानी मुंबई पर आधारित थी तो मुंबई में वर्कशाॅप की फिर दिल्ली की कहानी पर काम किया गया तो दिल्ली में एन एस डी वर्कशॉप में के. रायना कर ने मुझे वर्कशॉप में अभिनय के गुर सिखाए। और हमारी तैयारी इतनी मजबूत थी की सीन नंबर से ही हमने सीन याद था और हम आसानी से अपना सीन कर लेते थे यह सबसे बड़ा बेनिफिट था हमारे लिए हम नए एक्टर्स के लिए जितना सोमेंद्र सर ने हमें सिखाया उतना ही मजा हमें सेट पर काम करने में आया हम काम को लेकर चिंतित नहीं थे हमने हर सीन हजार बार किया था इसलिए हमें पता होता था किस सीन में कहा क्या करना है।

शबाना आजमी ने की अलिजेह के अभिनय की तारीफ तो दिल को छू गई

मेरे काम की तारीफ शबाना आजमी ने जब की उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी जो मेरे दिल को छू गई क्योंकि वो इतनी बड़ी सुप्रसिद्ध कलाकार हैं यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी । फिल्म के आखिरी सीन के लिए मैंने शबाना आजनी से अभिनय प्रशिक्षण लिया थी। शबाना आजमी की नीरजा फिल्म को देखकर मैंने अपनी फिल्म के लिए अभिनय सीखा।

सलमान खान की भांजी का कहना है कि मेरा पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है मैं ऐसे माहौल में पली बढ़ी हूं जहां फिल्म निर्माण पर चर्चा आम बात है मैंने अपने परिवार से बहुत कुछ सीखा है कभी कभी तो लगता है जैसे मुझे 50 वर्ष का अनुभव फिल्मे बनाने का हो।
जब आप इंडस्ट्री में पैदा हो चुके हो आपकी पूरी फैमिली इंडस्ट्री में काम करती हो क्योंकि मेरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से है तो मेरे आस-पास का पूरा माहौल फिल्मी है भले ही फेयर मेरी पहली फिल्म है लेकिन मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरा 50 साल का अनुभव हो मैं चीजों को गंभीरता से लेती हूं अगर कोई तोल कर रहा है अगर किसी जनरल लिस्ट ने किसी के बारे में कुछ कहा है तो मैं बहुत सीरियस होती हूं कि उन्होंने क्यों कहा है कोई वजह होगा। मुझे एक्टिंग से बहुत प्यार है और मुझे इस करने में मजा आता है।

Leave a comment