सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में 16 कंटेंस्टेंट्स की हुई एंट्री

Rate this post

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में 16 कंटेंस्टेंट्स की हुई एंट्री

 

 

Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 mein 16 contestants ki Hui entry
Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 mein 16 contestants ki Hui entry

 

 

टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 19 फाइनली 24 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है रविवार की रात इस शो का ग्रैंड प्रीमियर का प्रसारण हुआ जिसमें सलमान खान की धमाकेदार एंट्री के साथ उनकी दमदार होस्टिंग देखने को मिली है सलमान खान बिग बॉस के मंच पर जोरदार परफॉर्मेंस भी दी है सोशल मीडिया पर इस डांस शो को देखकर जबरदस्त बज बना हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी मस्ती और नए-नए ट्रस्ट से भरा ओपनिंग एपिसोड देखने को मिला है इस बार 16 प्रतिभागी शो के अंदर एंट्री ले चुके हैं।

 

 

सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 19 के मंच पर बाइक पर एंट्री लेते हुए धमाल मचा दिया उन्होंने अपनी तूफानी मनोरंजक डांस परफॉर्मेंस भी दी इसके बाद सलमान खान ने बिग बॉस के घर का जायज भी लिया सलमान खान ने बिग बॉस से बात भी की उन्होंने कहा बिग बॉस रेंट लेते नहीं बल्कि देते हैं।

 

 

Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 mein 16 contestants ki Hui entry
Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 mein 16 contestants ki Hui entry

 

 

मशहूर टीवी शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है शो के सभी प्रतिभागियों के नाम से पर्दा उठ चुका है इस बार 16 प्रतिभागियों ने इस रियलिटी शो में एंट्री ली है जिसके नाम की घोषणा कुछ सलमान खान ने की है की इस बार बिग बॉस का यह सीजन 5 माह तक चलने वाला है।

 

मृदुल तिवारी और शहवाज बादेशा के बीच बिग बॉस के घर के अंदर जाने के लिए लाइव वोटिंग की गई थी इसके बाद जनता के फैसले के अनुसार वोटिंग के आधार पर जिस घर के अंदर भेजने का फैसला दिया गया उपाय मृदुल तिवारी है सलमान खान ने खुद इस बात की घोषणा की। विजेता के नाम की घोषणा करने से पहले सलमान खान ने शहवाज और मृदुल से पूछा क्या वे दोनों नर्वस है तो सहवाग में जवाब दिया कि हां मैं नर्वस हूं वही मृदुल ने जवाब दिया मैं नर्वस नहीं हूं मृदुल ने कहा यदि वह शो में 50 लाख रुपए जीते हैं तो वो यह पैसा गरीबों में बांट देंगे।

 

 

1.आशनूर कौर
बिग बॉस सीजन 19 के घर में सबसे पहले आशनूर कौर की एंट्री हुई आशनूर कौर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली सबसे पहले प्रतिभागी है आशनूर कौर एक टेलीविजन अभिनेत्री है जो मशहूर टीवी सीरियल पटियाला बेब्स में मुख्य भूमिका में नजर आई थी।

 

2.जीशान कादरी
जीशान कादरी बिग बॉस 19 के घर के अंदर जाने वाले दूसरे प्रतिभागी हैं जीशान कादरी फिल्म गैंग ऑफ़ वासेपुर के लेखक और निर्देशक हैं।

 

 

Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 mein 16 contestants ki Hui entry
Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 mein 16 contestants ki Hui entry

 

 

3.तानिया मित्तल
तानिया मित्तल सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस सीजन 19 की तीसरी प्रतिभागी है तानिया मित्तल एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं यह सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर है।

 

4.अवेज दरबार
अभी दरबार बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट के रूप में घर में प्रवेश कर चुके हैं अब इस दरबार बॉलीवुड की प्रसिद्ध संगीतकार स्माइल दरबार के बेटे हैं इसके साथ ही अभिषेक कोरियोग्राफर डांसर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है वह अपने डांस वीडियो रील्स और शॉर्ट के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

 

 

5.नगमा मिराजकर – नगमा बिग बॉस 19 के घर के अंदर पहुंच चुकी है मिराजकर एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं वह अपनी फैशन ब्यूटी और ट्रैवल वीडियो के लिए जानी जाती है नगमा ब्यूटी और लाइफस्टाइल वीडियो क्रिएटर है इंस्टाग्राम पर उनके 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है वही यूट्यूब पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर है।

 

6.नेहल चुदासमा – नेहाल चुदासमा एक फिटनेस ट्रेनर, ब्यूटी क्वीन और भारतीय मॉडल है उन्होंने साल 2018 में मिस दीपा यूनिवर्स का खिताब जीता था साल 2023 में वह तेलुगू फिल्म गानधि से अभिनय की दुनिया में कदम भी रख चुकी हैं। फिलहाल बिग बॉस 19 के घर में एंट्री ले चुकी हैं।

 

7.गौरव खन्ना- गौरव खन्ना एक लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता है उन्हें अनुपम टीवी सीरियल में अनु कपाड़िया के किरदार से लोकप्रियता मिली उन्होंने लव मिला दी जोड़ी, उतरन चंद्र नंदिनी आदि टीवी सीरियल में अभिनय किया है।

8.अभिषेक बजाज
9. नतालिया जेनोशेक
10.प्रणित मोरे
11.फरहाना भट्ट
12.नीलम गिरी
13.कुनिका सदानंद
14.मृदुल तिवारी
15.अमाल मलिक

 

 

नोट – आप बिग बॉस सीजन 19 शुरू हो चुका है यह कलर्स टीवी और जियो हाट स्टार पर प्रसारित है बिग बॉस से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ आपके अपने बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती हैं सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now