सलमान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच क्या हुआ
अभिनेता सलमान खान के कुल पांच केस हैं दो हिरण का शिकार जिसमें सलमान खान और सतीश शाह समेत 6 लोग को आरोपी बनाया गया था पर एक हिरण का शिकार तीसरा काकणी हिरण शिकार, चौथा हिरण शिकार से जुड़ा अवैध हथियार रखने का केस चल रहा है और पांचवां मुंबई का कार एक्सीडेंट केस सलमान खान पर अभी तक चल रहा है। इन्हीं चारों हिरण शिकार की वजह से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसकी मुख्य वजह है सलमान खान पर हिरण शिकार का आरोप है अभी कुछ दिनों पहले ही सलमान खान के करीबी दोस्त ने सी पी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी एसबीआई के पहला टारगेट सलमान खान ही थे लेकिन सलमान खान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर उन तक पहुंच नहीं सके इसलिए उन्होंने मौका पाकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी दरअसल बिश्नोई समाज हिरण को अपना देवता मानता है विश्नोई समाज कई वर्षों से हिरणों का संरक्षण करता आ रहा है भगवान श्रीकृष्ण का अवतार मानता है अपने बच्चों की तरह पलता है वहां की महिलाएं हिरण के बच्चों को स्तनपान कराती हैं राजस्थान में बिश्नोई समाज हिरण को अपने परिवार अपने बच्चे और भगवान की तरह मानता है इस तरह की बिश्नोई समाज की मान्यता है इसीलिए लॉरेंस बिश्नोई नामक गैंगस्टर सलमान खान से चिढ़ा हुआ है और उनका दुश्मन बना हुआ है।सलमान खान पर हिरण शिकार का आरोप है और इसलिए लारेंस विश्नोई सलमान खान को अपना दुश्मन मानता है विश्नोई समाज के लोग हिरण को अपना भगवान मानते हैं और लारेंस विश्नोई के अनुसार सलमान खान ने उनके भगवान की हत्या की है।इस पूरे मामले को हम लिए विस्तार से जानते हैं।
सलमान खान शूटरों की हिस्ट लिस्ट पर थे सलमान के शूटिंग सेट पर अनजान शख्स घुसा
1.सबसे पहला केस दो कृष्ण मृग का शिकार –
साल 1998 में अभिनेता सलमान खान निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग करने के लिए राजस्थान पहुंचे हुए थे इसी दौरान 26 सितंबर 1998 की रात को अभिनेता सलमान खान पर हिरण शिकार करने का आरोप लगा और कहा गया कि सलमान खान ने दो कृष्ण मृग का शिकार किया है सलमान खान के सात लोग और शामिल थे वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत सलमान खान पर केस दर्ज किया गया था इस पूरे मामले में 36 लोगों को गवाह बनाया गया था। 7 अक्टूबर 1998 को सलमान खान की जिप्सी बरामद कर ली गई थी फिर 11 अक्टूबर 1998 को दर्ज की गई और 15 अक्टूबर 1998 को सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था 16 अक्टूबर 1988 सलमान खान की जमानत कोर्ट ने खारिज कर को उन्हें जेल भेज दिया गया। सलमान खान को इस मामले में 17 फरवरी 2006 को जोधपुर शहर के मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार जैन ने 1 साल की सजा सुनाई और ₹5000 का जुर्माना किया फिर इस केस में सलमान खान के अदालत में पेश न होने पर 23 नवंबर 2005 को कोर्ट ने उनकी जमानत जप्त कर ली अवतारी वारंट जारी कर दिया इस पर सलमान खान ने 12 दिसंबर 2005 को कोर्ट में समर्पण किया। और 17 फरवरी 2006 को 1 साल की सजा और ₹5000 की जमाने की सजा अदालत ने सलमान खान को सुनाई। सलमान खान के खिलाफ हिरण के शिकार का यह प्रकरण दर्ज के इस मामले को सबसे पहले 8 अक्टूबर 1998 को दैनिक भास्कर ने प्रकाशित किया था। इस मामले के प्रकाशित होते ही देश भर में सलमान खान का तीखा विरोध शुरू हो गया यह विरोध बहुत ही तीखा और कड़वा था। जिसे झेलने की क्षमता आम इंसान में तो नहीं हो सकती।
2.मथानिया घोड़ा फार्म हाउस में हिरण का शिकार– दूसरा मामला है मथानिया घोड़ा फार्म हाउस पर एक हिरण का शिकार करने का आरोप अभिनेता सलमान खान पर लगा 29 सितंबर 1998 को मथानिया घोड़ा फार्म हाउस पर सलमान खान समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था इस पूरे मामले में कुल 42 थे इसी मामले में आरोप लगा कि सलमान खान द्वारा जिप्सी का उपयोग किया गया था और इस जिप्सी को ड्राइवर हरीश दुलानी चल रहा था और हरीश दुलानी नहीं कोर्ट में आकर गवाही दी थी कि सलमान खान ने ही हिरण को गोली मारी और हिरण की खाल ओम जी घोड़ा फार्म में उतरी थी। 7 अक्टूबर 1998 को वन विभाग की जांच अधिकारियों को अपना बयान दिया था तथा 13 अक्टूबर 1998 को सलमान खान की उपस्थिति में इस बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई दूसरे दिन 14 अक्टूबर 1998 को मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट के सामने हरीश दुलानी ने बयान दिया अंत में तीसरा बयान 24 जनवरी 2002 को हरीश दुलानी ने दिया उसने मुख्य मजिस्ट्रेट और वन विभाग के सामने कल तीन बार अपने बयान रिकॉर्ड करवाएं थे। 21 मार्च 2002 को कोर्ट में पेश होने के बाद हरीश दुलानी लापता हो गया था। सलमान खान का यह केस कोर्ट में चल रहा है।
3.काकणी हिरण शिकार – सलमान खान के खिलाफ तीसरा आप दो काले हिरण शिकार का है जो जोधपुर की न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरी एआईटी की अदालत में विचार अधीन था इस अदालत में पूनम चंद और जोगाराम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक और दो अक्टूबर को कहा काकणी में दो काले हिरणों का शिकार सलमान खान ने किया है और शिकार के दौरान उनके साथी कलाकार नीलम, तब्बू ,सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान भी जिप्सी में मौजूद थे छोगाराम बिश्नोई और पूनम चंद बिश्नोई ने लिखित शिकायत दी थी कि 1 अक्टूबर 1998 की मध्य रात्रि लगभग 1:30 पर एक सफेद खुली जिप्सी गाड़ी में बैठकर सलमान खान और उनके साथी कलाकार आए और हिरण शिकार करते देखा हम दोनों ने अपनी आंखों से सलमान खान को हिरण सरकार करते देखा था। के पहले भी 30 सितंबर 1998 की शाम को सलमान गांव वालों ने खेतों के पास कल हिरना के झुंड के पीछे इसी सफेद जिप्सी को भागते भी देखा था 20 फरवरी 2006 को वन विभाग की ओर से आरोप पत्र पेश किया गया था जिसमें सलमान खान को दोषी माना गया और कोर्ट ने सलमान खान तब्बू नीलम सोनाली बेंद्रे सैफ अली खान को दोषी करार दिया था अदालत ने 27 फरवरी 2006 को सभी के लिए कोर्ट में हाजिर होने के लिए पाबंद किया था और हाजिर नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी करने को कहा था पूरे मामले में वन विभाग में 51 गवाहों की सूची पेश की थी। इस मामले में जोधपुर के मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को दोषी मानते हुए 5 साल का साधारण कारावास एवं दस हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। सलमान खान को सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा सलमान खान एक बहुचर्चित कलाकार व्यक्ति हैं जिसके द्वारा किए गए कार्यों का आम जनता अनुसरण भी करती है उसके बावजूद सलमान खान ने दो वन्य जीव कृष्ण मृगो का शिकार किया सलमान खान के खिलाफ इसके पहले भी दो प्रकरण दर्ज हुए थे जिसमें निचली अदालत ने सलमान को दोषी माना था और सजा सुनाई थी इस सजा के खिलाफ सलमान ने हाई कोर्ट में अपील की थी और सलमान खान को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था तो सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है सुप्रीम कोर्ट में यह मामला अभी चल रहा है।
4.अवैध हथियार रखना और उसे हिरण शिकार करने का केस– सलमान खान पर चौथा मामला आर्म्स एक्ट केस है 15 अक्टूबर 1998 को वन अधिकारी ललित बोड़ा ने अभिनेता सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कराया था बोडा ने सलमान पर आरोप लगाया की जांच में पाया गया कि सलमान खान ने लाइसेंस खत्म हो चुके हथियारों से हिरणों का शिकार किया था इस बात की पुष्टि एफएसएल की रिपोर्ट से भी हुई है
लायसेंस की अवधि खत्म हो जाने के बाद हथियार अवैध माना जाता है । यह मामला भी कोर्ट में चल रहा है।
मुंबई में एक्सीडेंट का केस– 28 सितंबर 2002 सुबह 3:00 बजे अभिनेता सलमान खान अपनी लैंड क्रूजर गाड़ी लेकर घर के लिए निकले थे तेज गाड़ी चलाते हुए बांद्रा पश्चिम के हिल रोड पर गाड़ी मोड़ते हुए बाय अपना नियंत्रण खो बैठी और फुटपाथ पर सोए हुए पांच लोगों को कुचल दिया जिसमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी सलमान खान पर आरोप था कि वह शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे लेकिन एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा कि उनके ड्राइवर गाड़ी चला रहे थे और सलमान खान के इस मामले ने बहुत ज्यादा तूल पकड़ लिया और मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा सलमान खान लगातार विवादों में घिर चुके थे। इस मामले में सलमान खान को 5 वर्ष की सजा सुनाई गई थी जिसे सलमान खान ने मुंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी और साल 2015 में सलमान खान को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया और निचली अदालत के फैसले को खारिज कर दिया सलमान खान सभी आरोपों से मुक्त हो गए हालांकि खबरें आई कि सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अभी चल रहा है।
1.काला हिरण का मामला क्या है?
सलमान खान पर पांच हिरणों को मारने का आरोप है सलमान खान सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग करने राजस्थान के जोधपुर गए थे जहां उन्होंने हिरण शिकार किया था । सलमान खान के पूर्वजों में वन्य प्राणी के शिकार की प्रथा का जिक्र भी उनके रिश्तेदार की जीवनी में मिलता है लेकिन सलमान खान परिवार और उनके परिवार के लोग आज नामचीन हस्तियों में शुमार है हालांकि कोर्ट में सलमान खान का आरोप सिद्ध हुआ है।
2.काला हिरण केस का क्या हुआ था?
काले हिरण शिकार में सलमान खान को सजा हुई थी उन पर आरोप साबित हुआ था और यह मामला भारत की निचली अदालतों से उच्च और उच्चतम न्यायालय में चल रहा है।
3.बिश्नोई समाज काला हिरण को क्या मानता है?
विश्नोई समाज के लोग काले हिरण को अपना भगवान अपना देवता मानता है वह हिरण की पूजा करता है क्योंकि विश्नोई समाज हिरण को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार मानता है।
4.क्या सलमान खान ने काला हिरण मारा था?
हां सलमान खान पर चार हिरणों के शिकार का आरोप है निचली अदालतों में सलमान खान पर आरोप साबित भी हुआ है और सलमान खान को एक वर्ष और पांच साल की सजा भी इन मामलों में सुनाई गई थी हालांकि सलमान खान ने हिरण शिकार को कभी भी स्वीकार नहीं किया है।
5.बिश्नोई ने काले हिरण की पूजा क्यों की?
विश्नोई समाज के लोग काले हिरण की पूजा इसलिए करते हैं क्योंकि वह हिरण को भगवान का अवतार मानते हैं।
6.बिश्नोई जाति के लोग किसकी पूजा करते हैं?
विश्नोई समाज के लोग पर्यावरण और वन प्राणी हिरण की पूजा करते हैं इस जाति के लोगों में हिरण के प्रति गहरी आस्था है।
नोट -सलमान खान से जुड़ी सभी खबरों के लिए जुड़े रहिए अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा से जहां मिलती हैं आपको सलमान खान से जुड़ी हर खबर ऐसी खबरें जो आप अभी तक नहीं जानते जिनके बारे में आप गूगल पर खोज रहे हैं उन सभी खबरों की जानकारी आपको बॉलीवुड यात्रा पर उपलब्ध है। सलमान खान के शुरुआती करियर से जुड़े ऐसे सभी अखबार आपको बॉलीवुड यात्रा पर उपलब्ध मिलेंगे आप हमारे नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए और हर अपडेट आप तक सीधे पहुंचेगी बनी रही है हमारे साथ बॉलीवुड यात्रा के साथ।