सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन, कैंसर की जंग हार गए सुंदर सिंह जाॅली

Rate this post

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन, कैंसर की जंग हार गए सुंदर सिंह जाॅली

 

 

Salman Khan ke bodyguard Shera ke pita ka nidhan cancer Ki Jung har Gaye Sundar Singh Joli
Salman Khan ke bodyguard Shera ke pita ka nidhan cancer Ki Jung har Gaye Sundar Singh Joli

 

 

सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जाॅली का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है शेर के पिता कैंसर की बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थे सुंदर सिंह का अंतिम संस्कार मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित ओशिवारा क्रिमटोरियम में किया जाएगा।

 

कैंसर की जंग हार गए शेरा के पिता – सलमान खान के साथ चाय की तरह हर वक्त रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा के पिता का आज सुबह निधन हो गया वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे शेर ने अपने पिता के दुखद निधन की जानकारी दी है उनकी अंतिम यात्रा शाम 4:00 बजे अंधेरी स्थित ओशिवारा स्थित निज निवास से शुरू होगी शेरा ने अपने पिता के निधन की पुष्टि की है सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर के वीडियो भी सामने आ रहे हैं फैंस सिरप के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और दुख की इस घड़ी में उन्हें धैर्य और हिम्मत रखने की बात कह रहे हैं। वही इस मुश्किल वक्त में सलमान खान और उनके परिवार ने भी शेर के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति की है।

 

 

Salman Khan ke bodyguard Shera ke pita ka nidhan cancer Ki Jung har Gaye Sundar Singh Joli
Salman Khan ke bodyguard Shera ke pita ka nidhan cancer Ki Jung har Gaye Sundar Singh Joli

 

 

साल 2025 की शुरुआत में शेरा ने अपने पिता का 88 वा जन्मदिन मनाया था उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता के साथ तस्वीर भी शेर की थी शेर ने लिखा था मेरे भगवान ,मेरे पिता, मेरी प्रेरणा, सबसे मजबूत इंसान को 88 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं मुझ में जो भी ताकत है वह आपसे ही आती है मैं आपसे हमेशा प्यार करता हूं पापा।

 

 

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जाॅली है 13 साल 1995 से सलमान खान के साथ रहकर उनकी हिफाजत कर रहे हैं बचपन से बॉडीबिल्डिंग के शौकीन शेर का जन्म मुंबई के अंधेरी में एक सिख परिवार में हुआ था बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा कितने साल 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और वर्ष 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर का किताब जीता था साल 1995 में जब सलमान खान को विदेशी यात्रा पर जाना था तो सलमान खान की सुरक्षा के लिए शेर को सोहेल खान ने हायर किया था और फिर इसके बाद से ही शेरा सलमान के साथ-साथ की तरह उनके साथ रहते हैं और सुरक्षा करते हैं सलमान खान लगभग 15 लख रुपए प्रतिमाह की सैलरी शेरा को देते हैं बॉडीगार्ड शेरा एक खुद की सुरक्षा कंपनी भी चलाते हैं जिसमें वह बॉडीगार्ड और सुरक्षा गार्ड की सेवाएं प्रदान करते हैं सलमान खान शेरा को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं शेरा सलमान के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

 

Salman Khan ke bodyguard Shera ke pita ka nidhan cancer Ki Jung har Gaye Sundar Singh Joli
Salman Khan ke bodyguard Shera ke pita ka nidhan cancer Ki Jung har Gaye Sundar Singh Joli

 

 

1.सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी कितनी है?
सलमान खान की बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी 15 लाख रुपए के लगभग है सलमान खान अपनी सुरक्षा के लिए शेर को प्रतिमाह यह सैलरी देते हैं।

 

 

2.क्या शेरा अभी भी सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं?
हां शेर अभी भी सलमान खान का बॉडीगार्ड है वह साल 1995 से लगातार बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की हिफाजत कर रहा है। शेरा सलमान खान का निजी बॉडीगार्ड है।

 

 

3.सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा कौन है?
सलमान खान का बॉडीगार्ड शेर का पूरा नाम गुरमीत सिंह जॉली है वह एक सुरक्षा कंपनी भी चलाते हैं और सलमान खान नियमित अंगरक्षक है। हालांकि सलमान खान उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं शेर अब सलमान खान के परिवार का सदस्य है।

 

 

4.क्या सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा हिंदू हैं या मुस्लिम?
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा एक सिख सरदार हैं अपनी बॉडी बिल्डिंग के शौक के कारण भाई बॉडीगार्ड बन गए और मेगास्टार सलमान खान की सुरक्षा करने लगे।

 

5.शेरा किसका बॉडीगार्ड है?
शेरा सलमान खान का निजी बॉडीगार्ड है सलमान खान की सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था को शेरा ही संभालता है सलमान खान की सुरक्षा में हर वक्त चौकस रहने वाला बॉडीगार्ड है।

 

ईश्वर उनकी ब्रह्मलीन आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे श्रद्धांजलि – बॉलीवुड यात्रा

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment