सलमान खान ने बिग बॉस 18 के सेट पर काटा केक
आज 27 दिसंबर 2024 है और आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज बालीवुड के सुल्तान सबके भाईजान यानी सलमान खान का जन्मदिन है आज सलमान खान 59 साल के हो गए हैं विगत रात सलमान खान ने बिग बॉस 18 के सेट पर अपने दोस्तों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन भी मनाया सलमान खान के लिए अपनों की परिभाषा खून के रिश्ते से नहीं लिखी जाती उसके लिए हर वह शख्स अपना हैं जो दिल को भा जाएं यही वजह है कि वह केवल छोटे बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि वास्तविक जिंदगी में भी असली हीरो है बीइंग ह्यूमन चैरिटी के जरिए वह दूसरों के लिए जीता है हर किसी की मदद के लिए सलमान खान हमेशा तैयार रहने वाला फिल्मी सितारा है सलमान खान हर किसी के दुख को अपना दुख समझने वाला फिल्म स्टार हैं आज सलमान खान रियल लाइफ हीरो माना जाता है बीइंग ह्यूमन के माध्यम से वह अनाथ बच्चों की सेवा करते नजर आते हैं उनकी शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य जरूरत का ख्याल वह खुद रखते हैं सलमान खान के फैन भी उनके इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तभी तो सलमान खान के जन्मदिन पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम उनके चाहने वाले भोजन बनते हैं कपड़े बनते हैं निशुल्क स्वास्थ्य समीर लगते हैं रक्तदान करते हैं ऐसे ही अनेक सेवा कार्य के प्रति जागरूक उनके फैंस हैं आज भी सलमान खान का जन्मदिन मनाया जा रहा है बीइंग ह्यूमन सलमान खान के सेवा कार्य को फॉलो करते हुए उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। बड़े पर्दे पर फिल्म जय हो में सलमान खान ने तीन लोगों की मदद करने का संदेश दिया था और थैंक यू बोलने की बजाय हैआगे तीन लोगों की मदद करने की अपील की थी अपने हर जन्मदिन पर मैं अपने घर के गैलेक्सी अपार्टमेंट की गैलरी पर सलमान अपने चाहने वालों का अभिवादन करने के लिए आते हैं और यह तीन लोगों की मदद करने का संदेश हमेशा देते हैं उनके प्रशंसक सबसे ईमानदार है तभी तो उनकी बात तुरंत मान लेता है।
सलमान खान का परिवार
सलमान खान का जन्म इंदौर मध्य प्रदेश में 27 दिसंबर 1965 को सलीम खान और सलमा खान के घर हुआ था उनके दादा इंदौर के पुलिस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी थे इंदौर में सलमान खान कल्याण मल नर्सिंग होम में जन्मे थे इंदौर के पलासिया चौराहे के नजदीक खान कंपाउंड सलमान खान का अपना घर है जहां आज भी खान परिवार रहता है सलमान खान के दादा अनवर खान अफगानिस्तान से भारत आए थे और यही बस गए थे उन्होंने इंदौर के राजा तुकोजी राव द्वितीय की सेवा में नौकरी कर ली और इंदौर के पठानों के गण माने जाने वाले जूना रिसाला नमक क्षेत्र में बस गए थे। सलमान खान के पिता सलीम खान जाने-माने फिल्म लेखक हैं उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में हिंदी सिनेमा को प्रदान की है जिम डॉन,शोले ,जंजीर, हाथी मेरे साथी आदि है सलमान खान की दूसरी मां मशहूर अभिनेत्री हेलन खान है सलमान खान वैसे तो चार भाई बहन हैं सलमान खान अरबाज खान सोहेल खान बहन अलवीरा लेकिन उनके पिता सलीम खान ने एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम अर्पिता खान है इसलिए वह अब पांच भाई बहन हैं।
सलमान खान की सुपरहिट फिल्में
फारुख शेख, रेखा और कादर खान अभिनीत फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सलमान खान ने फारुख शेख के छोटे भाई का किरदार निभाया था 22 अगस्त 1988 को रिलीज यह कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई इसके बाद सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा जगत में कामयाबी के झंडा गाड़ना शुरू कर दिए इसके बाद सलमान खान की साल 1989 को फिल्म मैने प्यार किया रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई इस फिल्म के रिलीज ने सलमान खान को फिल्म उद्योग का सबसे नया सितारा बना दिया और उनके घर फिल्म निर्माताओ की लाइन लग गई बागी, लव ,कुर्बान, सनम बेवफा ,अंदाज अपना अपना ,हम आपके हैं कौन, साजन जैसी बड़ी फिल्में सलमान खान ने साल दर साल दर्शकों के सामने रखी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की । करण अर्जुन, वीरगति खामोशी जुड़वा, जीत ,दीवाना मस्ताना ,प्यार किया तो डरना क्या, बंधन कुछ कुछ होता है, बीवी नंबर वन, सिर्फ तुम ,हम दिल दे चुके सनम ,हम साथ साथ हैं ,दुल्हन हम ले जाएंगे, चल मेरे भाई, हर दिल जो प्यार करेगा प, कहीं प्यार ना हो जाए, चोरी चोरी चुपके चुपके, तुमको ना भूल पाएंगे ,हम तुम्हारे हैं सनम, ये है जलवा, तेरे नाम,बागवान ,मुझसे शादी करोगी, मैं प्यार क्यों किया, नो एंट्री ,पार्टनर ,वांटेड ,अजब प्रेम की गजब कहानी, दबंग, रेडी ,चिल्लर पार्टी ,बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, सन ऑफ सरदार, दबंग 2, जय हो ,किक ,बजरंगी भाईजान ,प्रेम रतन धन पायो ,सुल्तान ,भारत ,राधे ,अंतिम, पठान, टाइगर 3 तक शानदार दमदार से बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं वह आज छोटे परदे और बड़े पर्दे की सुल्तान है बिग बॉस टीवी शो के जरिए लगातार छोटे पर्दे पर बने रहते हैं इसके अलावा अनेकों ब्रांड के विज्ञापन में भी सलमान खान नजर आते हैं।
सलमान खान से जुड़ी दिलचस्प बातें-
1.सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है दरअसल सलमान खान के दादा का नाम अब्दुल रशीद खान है और पिता का नाम सलीम खान है इसलिए उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद साम सलीम सलमान खान है।
2. सलमान खान बचपन के दिनों में एक बहुत अच्छे तैराक थे उन्होंने स्कूली दिनों में कई चैंपियनशिप भी जीती थी उसे समय लोगों को लगता था कि सलमान खान 13 की प्रतियोगिता में भारत के प्रतिनिधित्व करेंगे सलमान खान को स्विमिंग बहुत पसंद है।
3. सलमान खान को चित्रकला का बहुत शौक है वह फुर्सत के समय पेंटिंग भी करते हैं और अपनी बनाई पेंटिंग दोस्तों को मुफ्त गिफ्ट कर देती थी लेकिन बाद में बीइंग ह्यूमन चैरिटी के लिए पेंटिंग भेजने लगी और उससे मिला पैसा जनहित कार्यों में लगाने लगे।
4. सलमान खान को फोटोग्राफी का भी बहुत शौक है सलमान खान अपने दोस्तों और परिवार के साथ अक्सर तस्वीरें क्लिक करना बहुत पसंद करते हैं।
5. लंदन के मैडम तुषार म्यूजियम में सलमान खान का मॉम का पुतला रखा गया है जो बाकी फिल्म स्टार की अपेक्षा ज्यादा आकर्षण का बहुत बड़ा केंद्र है।
6. टिप्स फिल्म कंपनी ने सलमान खान फिल्म का नाम रजिस्टर करवाया था लेकिन यह फिल्म आज तक नहीं बन सकी क्योंकि सलमान खान ने फिल्म बनाने की इजाजत नहीं दी थी।
7. सलमान खान को कर मोटर बाइक का बहुत शौक है सलमान खान के पास बीएमडब्ल्यू m5, बीएमडब्ल्यू x6 ,ऑडी रेंज रोवर, ऑडी 7, लेक्सस, एलएक्स 470, टोयोटा, लैंड क्रूजर जैसी महंगी कारें भी है।
8.सलमान खान एक बड़ी फिल्म स्टार होने के साथ-साथ साइकिल चलाने का भी बहुत शौक रखते हैं वह अक्सर साइकलिंग करते हुए देखे गए हैं मुंबई की सड़कों पर सलमान खान 40 से 50 किलोमीटर साइकिल चलाते नजर आते रहते हैं।
9. सलमान खान को साबुन कलेक्शन करने का बहुत शौक है वह अलग-अलग वैरायटी के साबुनों का कलेक्शन करते हैं।
10. सलमान खान नहाने के भी बहुत शौकीन है सलमान खान दिन में सात बार नहाते हैं।
11. सलमान खान को फिल्म मैने प्यार किया के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदय अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था।
12. साल 2011 में प्रदर्शित फिल्में बॉडीगार्ड और रेडी के लिए सलमान खान को स्टार ऑफ द ईयर का स्टारडस्ट अवार्ड मिला था।