सलमान खान गणपति बप्पा के दर्शन करने नंगे पांव पहुंचे

5/5 - (2 votes)

सलमान खान गणपति बप्पा के दर्शन करने नंगे पांव पहुंचे

 

 

Salman Khan Ganpati Bappa ke darshan karne nange paon pahunche
Salman Khan Ganpati Bappa ke darshan karne nange paon pahunche

 

 

 

फिल्म अभिनेता सलमान खान सोमवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एडवोकेट आशीष सालार के घर विराजमान भगवान श्री गणेश के दर्शन करने पहुंचे सलमान खान बाकायदा नंगे पैर बप्पा पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लेते नजर आए सोशल मीडिया पर उनके नंगे पैर वाली वीडियो तेजी से वायरल भी हो चुकी है सलमान खान गणपति बप्पा के बहुत बड़े भक्त थे महाराष्ट्र राज्य सहित देशभर मैं 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाता है ऐसे में सभी भगवान गणेश के दर्शन करने पंडालों में और परिचितों के घर जाते हैं नजदीकी रिश्तेदारों के घर भी गणेश दर्शन के लिए जाते हैं सलमान खान भी कैबिनेट मंत्री के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे।

 

 

 

Salman Khan Ganpati Bappa ke darshan karne nange paon pahunche
Salman Khan Ganpati Bappa ke darshan karne nange paon pahunche

 

 

सलमान खान के गणपति दर्शन के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं शिवसेना के नेता और सलमान खान के करीबी मित्र माने जाने वाले राहुल कनल ने भी एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें सलमान खान भगवान श्री गणेश के दर्शन करती नजर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री आशीष सालार ने सलमान खान को एक फोटो फ्रेम भी भेंट किया है वीडियो में साफ देखा जा सकता है मंत्री जी के घर सलमान खान ने माथे पर तिलक भी लगवाया और दोनों हाथ जोड़कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे उन्हें सुरक्षा गार्ड्स ने घेर रखा था इस दौरान सलमान खान बिना चप्पल के दौड़ते नजर आए और अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए।

 

 

Salman Khan Ganpati Bappa ke darshan karne nange paon pahunche
Salman Khan Ganpati Bappa ke darshan karne nange paon pahunche

 

 

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सालार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान के साथ वाली तस्वीर भी शेयर की है जिसमें आशीष सेलर और सलमान खान गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर आशीष लेते नजर आ रहे हैं वीडियो में सलमान खान के साथ शिवसेना नेता राहुल कनल भी दिखाई दे रहे हैं।

 

 

Salman Khan Ganpati Bappa ke darshan karne nange paon pahunche
Salman Khan Ganpati Bappa ke darshan karne nange paon pahunche

 

 

वहीं सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की है और उनकी पूजा अर्चना वह कर रही हैं लुलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणपति बप्पा के पूजन की एक वीडियो शेयर की है जिसमें सलमान ख़ान की मां सलमा खान और बड़ी बहन अलवीरा खान अपने बेटे और पति अतुल अग्निहोत्री के साथ उनके घर पहुंची है और उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन भी किए हैं वीडियो में अलवीरा खान और उनके बेटे आह्वान खान अग्निहोत्री भगवान श्री गणेश की पूजा आरती करते लुलिया के साथ नजर आ रहे हैं खान परिवार पूर्ण श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा की पूजन आराधना करता है पूरे खान परिवार की भगवान श्री गणेश में गहरी आस्था है उनके घर लंबे समय से गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित हर वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर की जाती है और पूरा खान परिवार एक साथ मिलजुल कर गणपति बप्पा की पूजन आराधना करता है और उनसे सभी विघ्नों को दूर करने की मन्नत भी मांगता है।

 

 

सलमान खान गणेश पूजन और दर्शन के दौरान अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लुक में नजर आए जिसमें उन्होंने मूंछें धारण कर रखी है इस फिल्म में सलमान खान आर्मी ऑफिसर संतोष बाबू की भूमिका में नजर आने वाले हैं हैं संतोष बाबू गलवान घाटी में युद्ध में शहीद हो गए थे।

 

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now