सलमान खान फैंस क्लब इंडिया ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति मीटिंग आयोजित की

5/5 - (1 vote)


Salman Khan Fans Club India Ki National Executive Committee Ki Meeting Aayojit Hui

सलमान खान फैंस क्लब इंडिया की नई कमेटी का गठन किया गया

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सलमान खान के फैंस भारत वर्ष में है देश भर के सभी सलमान खान फैंस क्लबों ने मिलकर एक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन करने पर विचार किया
वेबीनार के माध्यम से मीटिंग रखी गई भारत के सभी छोटे बड़े शहर गांव में मानव कल्याण कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार किये जाने पर विचार किया गया सलमान खान फैंस क्लब इंदौर मध्यप्रदेश के गोपाल दास बैरागी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन संस्था के कार्यालय में किया गया जिसमें देश और दुनिया भर में सलमान खान फैंस क्लब के विस्तार पर चर्चा की गई बीइंग ह्यूमन की सोच को आगे बढ़ाने के लिए समाज के पिछड़े लोगों की सहायता सहयोग के लिए क्लब का भारत सहित दुनिया भर में विस्तार होना आवश्यक है। वेबीनार के माध्यम से भी फैंस क्लब प्रमुख गण मीटिंग में सम्मिलित हुए।

वेबीनार द्वारा आयोजित मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए श्री दीपक बावने छत्तीसगढ़ द्वारा के लिए श्री प्रभात बर्मन जबलपुर मध्य प्रदेश को नामिनेट किया गया संरक्षक श्री राहुल नारायण कनल, को गोपाल दास बैरागी द्वारा नामिनेट किया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए विकास तिवारी मुंबई महाराष्ट्र, को उम्मीदवार बनाया गया वही राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के लिए आरसी तबस्सुम को नामिनेट किया गया। विधि सलाहकार गौरव सरनागल जम्मू कश्मीर, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रक्षा सोनी मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय महासचिव श्री सचिन पुजारी कर्नाटक ,सलमान खान फैंस की राजधानी इंदौर प्रमुख का उम्मीदवार गोपाल दास बैरागी को बनाया गया ,कोषाध्यक्ष श्री दीपक बावने छत्तीसगढ , महासचिव श्री सौरभ अहिरवार उत्तर प्रदेश , , राष्ट्रीय महासचिव श्री डॉ मनवर अली राजस्थान राष्ट्रीय महासचिव सोहन कुमार बिहार,राष्ट्रीय महासचिव श्री कुंदन सिंह मुंबई , राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकेश शर्मा बिहार, लोहित धार अगरतला,, राष्ट्रीय महासचिव अर्पण देय कलकत्ता बंगाल को नामिनेट किया गया ।

सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आरसी तबस्सुम को चुना गया राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन को चुना गया।

बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से प्रेरित-सलमान खान फैंस बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के समाज कार्य से इंस्पायर है देश भर में समाजसेवी सलमान खान फैंस जो मानव कल्याण कार्य कर रहे हैं इन समाज सेवकों ने आम जनता तक मदद पहुंचाने का काम किया अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं उन्हें शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं भोजन कपड़े की व्यवस्था कर रहे हैं ये जुनूनी समाज सेवक भारत भर में है जो रक्त शिविर निशुल्क लगा रहे निशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते हैं ताकि पीछे की पंक्ति में खड़े समाज के कमजोर लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके देहदान, अंगदान जागरूकता, श्रमदान, कर रहे हैं । अब क्लब देश के छोटे शहरों और कस्बों गांवों में पहुंचने की भी योजना बना रहा है ताकि हर वर्ग तक सहायता पहुंचे।

आरसी तबस्सुम कहती हैं महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए हम सबको मिलकर साथ आना है मैं हर एक महिला के साथ खड़ी होना चाहती हूं जिसे समाज में कमजोर समझ जाता है दबाया जाता है महिलाओं के कल्याण कार्य और सेवा सहायता के लिए ही मेरे जीवन का लक्ष्य है।

प्रभात ने कहा कि भारत के समस्त सलमान खान फैंस का आभार जताया उन्होंने कहा मेरा हमेशा से प्रयास है सलमान खान फैंस क्लब को मजबूती प्रदान की जाये सभी सलमान खान फैंस को संगठित होना आवश्यक है समाज सेवी सलमान खान फैंस के प्रयासों को सार्थक बना सकूं और जन कल्याण के कार्यों को बढ़ा सकूं। समाज के धनी लोगों से लेकर समाज के कमजोर असहाय लोगों तक सहायता पहुंचाना मेरा लक्ष्य है मेरा जीवन जनहित में समर्पित है मेरा मानना है कि सेवा कार्य के धन से नहीं होता उसके लिए निश्चित ध्येय और समर्पण भाव से होता है।

सचिन पुजारी ने कहा जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक मैं सेवा कार्य करूंगा मैं अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर लगभग 12 सालों से लगातार मानव सेवा कार्य कर रहा हूं मेरा प्रयास है कोई भी असहाय भूखा ना सोये इसके लिए मैं देश भर के सभी फैंस से अपील करता हूं कि सहयोग की धारा से जुड़े हमारे साथ आये हर एक सलमान खान फैंस को आगे आना चाहिए चाहिए

यदि आप सलमान खान के जुनूनी फैन हैं और सलमान खान फैंस क्लब इंडिया से जुड़ना चाहते हैं तो हमसे चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment