सलमान के बर्थडे पर बीइंग भाई: द जर्नी ऑफ सलमान फैन रिलीज

5/5 - (1 vote)

सलमान के फैंस ने बनाई फिल्म बीइंग भाई

Salman Khan Birthday Being Bhai Of Salman Fan Release
Salman Khan Birthday Being Bhai Of Salman Fan Release

 

फैंस अपने चहेते सुपरस्टार के लिए क्या कुछ नहीं करते 27 दिसंबर 2024 को अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन है और इस उपलक्ष्य में सलमान खान के इंदौरी फैंस ने कुछ नया और अलग करने की चाह रखते हैं कभी सिग्नल पर खड़े होकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक करते हैं तो कभी चिड़ियाघर में जाकर पशु पक्षियों को भोजन करते हैं पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं हर बार की तरह इस बार भी एक नया कार्य सलमान खान के फैंस ने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए किया है इंदौर के सलमान खान फैंस ने एक शार्ट फिल्म का निर्माण किया है जों आज रिलीज हो गई है। सलमान खान के फैंस आज उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं और गरीब अनाथ लोगों की सेवा का कार्य कर रहे हैं।

 

आज कल सिनेमा में प्रशंसकों की कहानियों को दिखाना एक नया ट्रेंड बन गया है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए, “बीइंग भाई: द जर्नी ऑफ सलमान फैन” नामक एक फिल्म यूट्यूब पर आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सिने शो BaXS और बीइंग सलमान फैन क्लब इंदौर प्रेजेंट ने किया है, खास बात यह है कि यह फिल्म सलमान खान फैन की कहानी पर आधारित है कि अपने चहेते मेगास्टार सलमान खान के फैंस क्या कुछ नहीं करते कैसे एक फैंन अपने सुपरस्टार का प्यार पाने की कोशिश करता है उनकी एक झलक पाने के लिए और उनके मुलाकात करने के लिए कड़ा संघर्ष करता है उनके हर एक भावों और कार्यों को फॉलो करता है

 

शिसु साइमन की कहानी –फिल्म की कहानी शुरूआत शिंसु साइमन के साथ के साथ होती है, जो बीइंग सलमान फैन क्लब इंदौर के ग्रुप एडमिन हैं। ये फिल्म दिखती है कैसे एक फैन, अपने पसंदीदा अभिनेता सलमान खान से प्रेरित होके चैरिटी का काम शुरू करता है। शिंसु की यात्रा सिर्फ उनकी व्यक्तिगत वृद्धि तक सीमित नहीं है, बल्कि ये दिखती है कि कैसे एक इंसान अपने आदर्श से प्रेरणा लेकर अपनी क्षमता के अनुसार समाज हित के कार्य करता है जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है सलमान खान का नेचर बीइंग ह्यूमन उनके हर एक फैंस में भी पहुंच रहा है जो समाज ही बल्कि देश के लिए भी हितकारी है।

बीइंग भाई: द जर्नी ऑफ सलमान फैन” शार्ट फिल्म एक प्रेरणादायक कहानी है जो हर फैन को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा देगी। ये फिल्म ना सिर्फ एंटरटेनमेंट का ज़रिया है, बल्कि ये सामाजिक बदलाव का एक प्रयास भी है। हर एक नागरिक को इस फिल्म को जरूर देखिए और शिंसु साइमन की कहानी से प्रेरणा लीजिए.इस फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन निखिल पवार ने किया है। सलमान खान के फैन अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं और मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग के नव निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया है मध्य प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से बहुत खूबसूरत जगह हैं जहां टूरिस्ट आते हैं और बहुत सारी फिल्मों के निर्माण भी यहां पर हो चुके हैं इंदौर के नजदीक महेश्वर में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग भी हो चुकी है। सलमान खान जैसे भारत की सबसे बड़ी मेगास्टार इंदौर में ही जन्मे है यह उनकी जन्म भूमि है ऐसे में बीइंग सलमान खान फैंस क्लब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतर चुका है और आप ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ा रहा है जो फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

सलमान खान के फैन की भूमिका निभा रहे शिसु साइमन बताते हैं कि मैं सलमान खान से दो बार मुलाकात कर चुके हैं सलमान खान ने उन्हें विशेष रूप से मुलाकात करने के लिए आमंत्रित किया था इसके अलावा शिसु जरीन खान, आयुष शर्मा, सुनील शेट्टी, आदि कई फिल्मी कलाकारों से मुलाकात कर चुके हैं।

नोट -बॉलीवुड यात्रा की नई-नई अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा से जहां आपको बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज मिलती हैं और सलमान खान की खास खबरें इस वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध है यदि आपके यहां एक अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे लाइक शेयर जरूर करें और हमारे नोटिफिकेशन को आलो कर ले ताकि आपको हमारी हर अपडेट लगातार मिलती रहे धन्यवाद।

Leave a comment