क्या आप जानते हैं सलमान खान की उम्र कितनी है और सलमान खान का बर्थडे कब आता है

3.2/5 - (5 votes)

क्या आप जानते हैं सलमान खान का जन्म कहां हुआ था और किसके घर हुआ था

Salman Khan Age Kitni Hai Aur Salman Khan Ka Birthday Day Kab Aata Hain
Salman Khan Age Kitni Hai Aur Salman Khan Ka Birthday Day Kab Aata Hain

सलमान खान की उम्र वर्तमान समय में 58 साल दस महीने 1 दिन है सलमान खान का बर्थडे 27 दिसंबर 1965 को आता है सलमान खान ने हिन्दी सिनेमा जगत में अभिनय करते हुए 36 साल हो गए। सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर को मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में मशहूर लेखक सलीम खान के घर हुआ था। वही उसकी फिल्मी उम्र 36 साल है क्योंकि 22 अगस्त 1988 को फिल्म बीबी हो तो ऐसी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अपने इन वर्षों में सलमान खान ने एक बढ़ कर एक नायाब फिल्मे देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया सलमान खान का फिल्म सफर कड़ी मेहनत की दम पर बेहतरीन अदाकारी को प्रस्तुत करने वाला रहा है खास बात यह है कि सलमान खान जैसे जैसे अपने फिल्मी करियर में आगे बढ़ते गए वे जवान दिखते गए जो बहुत कम लोगों के साथ होता है सलमान खान ने फिल्मी पर्दे पर हर उम्र के किरदारों को बखूबी जिया और अपने दमदार अभिनय से जीवंत भी किया। वह किसी फिल्म स्टार को कापी नहीं करते बल्कि सलमान खान का अपना अलग अंदाज है अपना अलग स्टाइल है जो दर्शकों और फैंस को उनकी ओर लुभाता है यही कारण है कि सलमान खान आज 58 साल के हो गए हैं फिर भी आज के युवा की पहली पसंद हैं युवा वर्ग केवल सलमान खान को ही सिनेमाघरों तक देखने जाता है जो सलमान खान की उम्दा अभिनय कला का ही परिणाम है ।

सलमान खान फैंस के दिलों के राजा हैं
सलमान खान हर साल 27 दिसंबर को अपना बर्थडे भले ही धूमधाम से मनाये या ना मनाये उनके फैंस एक त्योहार की तरह उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं सलमान खान के जन्मदिन के लिए उनके फैंस साल भर पहले से ही खास तैयारियां करते हैं जो अपने आप में किसी मिसाल से कम नहीं है सलमान खान जैसे बहु प्रतिभाशाली सितारे मिलना आज मुश्किल है जैसे जैसे सलमान खान की फिल्मों की उम्र बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही सलमान खान के चाहने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

सलमान खान के माता पिता
सलमान खान के माता-पिता की हम बात करें तो सलमान खान ने एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्म लिया है उनके पिता हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर लेखक हैं जिन्होंने लेखकों को एक एक्टर के बराबर की हैसियत दिलाने का श्रेय जाता है अपने समय में महंगे लेखक रहे सलीम की जोड़ी सलीम जावेद के नाम से मशहूर थी। सलीम खान ने एक हिन्दू लड़की सुशीला चरक से प्रेम विवाह किया था सुशीला चरक ने शादी के बाद अपना नाम परिवर्तन कर सलमा खान रख लिया सलमा और सलीम की पहली संतान सलमान खान है सलमान खान का जन्म इंदौर मध्यप्रदेश के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था।

मैंने प्यार किया से कामयाबी हासिल की
सलमान खान ने फिल्म मैने प्यार किया से कामयाबी हासिल की निर्माता सूरज बड़जात्या के साथ उनकी पहली यह फिल्म बतौर हीरो सबसे ज्यादा कामयाब फिल्म थी इतनी बड़ी कामयाब कि सलमान खान रातों रात सुपरस्टार बन गए उस दौर के निर्माता सलमान खान को महानायक अमिताभ बच्चन के समकक्ष मानने लगे थे इससे पता चलता कि सलमान खान को किस लेबल पर पसंद किया जाने लगा था एक नये अभिनेता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी। वही सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या ने दूसरी फिल्म साल 1994 में बनाई हम आपके हैं कौन। यह फिल्म 100 करोड़ रूपए कमाने वाली भारत की पहली फिल्म बनी अब आप समझ ही चुके होंगे सलमान खान की अभिनय प्रतिभा कितनी बलवान है बड़ी बात है कि सलमान खान ने खुद का स्टाइल बनाया किसी फिल्म स्टार को कापी नहीं किया।

सलमान खान की अपकमिंग मूवी कौन सी है 2025

खुद की दम पर अपनी से बने सुपरस्टार
सलमान खान भले ही हिन्दी सिनेमा जगत के जाने-माने पटकथा लेखक के बेटे हैं लेकिन सलमान खान ने कभी भी अपने पिता के नाम पर फिल्म निर्माताओं से काम नहीं मांगा बल्कि अपनी पहचान छुपा कर काम मांगने जाया करते थे ऐसा इसलिए था क्योंकि सलमान खान के पिता सलीम खान को सलमान खान पर विश्वास नहीं था कि वह अभिनेता बन सकते हैं वह सलमान खान को खुद की कमाई का पैसा लगाकर एक्टर नहीं बनाना चाहते थे सलीम खान साहब का सलमान से कहना था कि मैंने आज कभी घोड़ों पर पैसा नहीं लगाया फिर तुम तों गधे हो और मैं गधों पर पैसा नहीं लगाता।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी है सलमान खान
आज सलमान खान एक बहुत ही सफल एक्टर हैं जो किसी की भी पहचान का मोहताज नहीं है निश्चित रूप से हम यह कह सकते हैं कि जितना प्यार दर्शकों से सलमान खान को मिला उससे कहीं ज्यादा गौरवान्वित उनके माता-पिता सलीम खान और सलमा खान होते हैं जिन्होंने एक्टर,राइटर, एक कुशल तैराक, फिल्म निर्माता, अच्छा क्रिकेटर, सिंगर, एंकर और एक कुशल पेन्टर जैसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी बेटे को जन्म दिया ऐसे नायाब सितारे का तोहफा ईश्वर बहुत कम लोगों को प्रदान करता है जैसा कि सलीम सलमा खान को प्रदान किया है।

सलमान खान मुंबई में कहां रहते हैं
सलमान खान के घर का पता है मुंबई में 3 ग्लैक्सी अपार्टमेंट बी जे रोड बैंड स्टैंड बांद्रा मुंबई 50 । इस इमारत में सलमान खान अपने माता पिता और भाइयों के साथ रहते हैं ।

सलमान खान का फेवरेट खाना कौन सा है
सलमान खान अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देते हैं उनका सबसे फेवरेट खाना उनकी मां सलमा खान के हाथ से बनी बिरयानी बहुत पसंद हैं । शुटिंग पर जाते समय उनकी मां टिफिन में बिरयानी भेजती है सलमान खान अक्सर इस बात का जिक्र भी करते दिखते हैं।

क्या आप जानते हैं सलमान खान के पूर्वज कौन थे सलमान खान के दादा का नाम क्या है

हमारे वेबसाइट पेज पर आने के लिए आपका धन्यवाद कृपया इस पेज को अपने दोस्त और पार्टनर के पास शेयर करें और मजेदार कंटेंट्स के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज जाएं और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं

1 thought on “क्या आप जानते हैं सलमान खान की उम्र कितनी है और सलमान खान का बर्थडे कब आता है”

Leave a comment