सलमान खान आज से मुंबई में फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे फिल्म में होंगे तीन विलन

4.5/5 - (2 votes)

सलमान खान आज से मुंबई में फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे फिल्म होंगे तीन विलन

Salman Khan AaJ Se Mumbai Me Film Sikander Ki Shooting Shuru Karenge Film Me Honge 3 villain
Salman Khan AaJ Se Mumbai Me Film Sikander Ki Shooting Shuru Karenge Film Me Honge 3 villain

ईद 2025 में रिलीज होने वाली सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग 18 जून यानी आज से मुंबई शुरू हो रही है निर्देशक ए आर मुरूगादास इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे सलमान खान हवाई सीक्वेंस को शूट करेंगे मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में सलमान खान हवाई सीक्वेंस को शूट करेंगे इस फिल्म की शूटिंग पांच दिनों तक मुंबई में की जानी तय है इसके बाद हैदराबाद और चैन्नई के बाद विदेशो में की जायेगी। सलमान खान सिकंदर के लिए शाही और स्टाइलिश लुक के साथ वापस आ रहे हैं। बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत सितारा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने और हम सभी को एक मनोरंजक ईदी देने के लिए आज से शूटिंग शुरू कर रहे हैं और उम्मीद है कि उनका नया अवतार जल्द ही सोशल मीडिया के रास्ते फैंस तक पहुंचेगा जो फैंस के उत्साह को फिल्म रिलीज होने तक बांधे रखेगा ।

ईद 2025 पर सिकंदर रिलीज होगी सलमान खान की विशेष तैयारी – सलमान खान की आने वाली फिल्में जो 2025 में रिलीज होने की तैयारी कर रही है ईद 2025 में निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होना है इसके लिए सलमान खान ने तैयारी शुरू कर दी है फैंस की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जैसा कि दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं उनकी बाॅडी उनका रुआबदार अंदाज निडर बलवान छवि वाला हीरो जिसके नाम में ही वजन हो ऐसा किरदार दर्शकों को चाहिए है फिल्म सिकंदर के लिए निर्माता कड़ी मेहनत करने कर योजना बना रहे हैं यहां तक कि सलमान खान इस फिल्म के लिए स्टंट खुद ही करने वाले हैं ताकि फिल्म के किरदार के साथ उनका एक्शन प्रर्दशन फिट बैठ सके और फैंस संतुष्ट हो सके। खबर है कि सिकंदर की कहानी बहुत ही दिलचस्प है जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब जरूर होगी। वही सलमान खान फिल्म की जरूरत के हिसाब से अपने चलने फिरने की क्षमता पर कार्य कर सुधार कर रहे हैं ।

फिल्म सिकंदर में तीन विलन – साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस यानी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपनी अधिकारिक घोषणा के जरिए बताया था कि 18 जून 2024 से सिकंदर के हवाई एक्शन सीन फिल्माने के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। वही इस फिल्म में तीन विलन रहने वाले हैं पहले विलन मशहूर अभिनेता सत्यराज है बाकी दो और विलन के नाम अभी सामने आना बाकी है बहुत जल्द ही आपके सामने आ जायेगे । एक्शन डायरेक्टर जिन्होंने मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के मशहूर एक्शन सीन को फिल्माया था और अब सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर के एक्शन सीन को फिल्मायेगे जो एक बड़ा एक्शन सीन होने वाला है जो समुद्र तल से 33,000 ऊपर फिल्माया जाएगा। सबसे बड़े एयर क्राफ्ट एक्शन सीक्वेंस होगा यह एक्शन सीन इतना बड़ा कि आप रोमांचित हो उठेंगे हालांकि सीन की विस्तृत जानकारी अभी खुलकर सामने आना बाकी जो हम जल्दी ही आपसे साझा करेंगे।

सलमान खान की मूवी सिकंदर का फर्स्ट शेड्यूल आॅफिशियल अनाउंसमेंट हुआ

सोच समझ कर फिल्म का चुनाव -सलमान खान की ईद 2024 में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी जिसकी मुख्य वजह है कि वह फिल्मों के चुनाव में सावधानी बरत रहे हैं और अपनी सूझबूझ और पुराने काम के अनुभव से फिल्मों का चुनाव कर रहे हैं सलमान इस ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं वह फिल्म निर्माण की बारीकियों और हर पहलू से जांचने परखने के बाद फिल्म का चयन कर रहे हैं इसलिए उन्होंने पूरे एक साल का ब्रेक लिया ताकि फिल्म चुनते समय कोई भी गलती दोहराई ना जाये हालांकि सलमान खान साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर को चुन लिया है और ईद 2025 में रिलीज करने की घोषणा भी कर चुके हैं इतना ही नहीं सलमान खान फिल्म की छोटी छोटी चीजों पर भी गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं दरअसल भारत 2019 के बाद से ही सलमान खान की फिल्में कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी केवल टाइगर 3 ही सुपरहिट हुई थी जब सलमान खान की फिल्मे असफल हो रही थी तो सलमान फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंडिंग चलाकर बेहतरीन फिल्मे बनाने की मांग उनसे की थी ।

Salman Khan Ki Film Sikander Ki Heroine Final Rashmika Mandana

1.सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कहानी क्या है
सलमान खान एक रायल परिवार के वीर योद्धा की कहानी है जिसमें जिद और अहंकार समान मिश्रण का समावेश है।

2.फिल्म सिकंदर में कितने विलन हैं
सिकंदर फिल्म में तीन विलन हैं जिसमें से एक अभिनेता सत्यराज है जिन्हें आपने फिल्म बाहुबली में कटप्पा के किरदार में देखा था।

3.रश्मिका मंदाना कौन से समाज की है
कर्नाटक के कोडागु जिले के विराजपेट में एक कोडवा हिंदू समाज से है उनके माता-पिता सुमन मंदाना और मदन मंदाना है।

4.रश्मिका मंदाना के पास कितनी संपत्ति है?
रश्मिका मंदाना के पास लगभग 40 करोड़ रुपए की संपत्ति है वह एक फिल्म के लिए चार से पांच करोड़ रुपए चार्ज करतीं हैं रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की टाॅप लेबल अभिनेत्री मे से एक है वहीं उनकी सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म सिकंदर के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए चार्ज किए।

5.रश्मिका मंदाना का घर कहां है?
रश्मिका मंदाना का घर कर्नाटक राज्य के विराजपेट कोडागु कुक्कलूर गांव में है। रश्मिका को प्राकृतिक सौंदर्य से बहुत प्यार है इसलिए उन्होंने हरे भरे सौन्दर्य से घिरे कुर्ग में विराजपेट में घर लिया।

1 thought on “सलमान खान आज से मुंबई में फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे फिल्म में होंगे तीन विलन”

Leave a comment