Sajid Nadiadwala ki Film Ar Murugadoss Ne Kaha Full Entertainment Salman Khan Naye Avtaar Me Nazar Aayenge
सलमान खान की आने वाली फिल्म की अधिकारिक पुष्टि हो गई है फिल्म निर्माण की तैयारी भी शुरू हो चुकी है ए आर मुरूगादास इस फिल्म को निर्देशित करने जा रहे हैं वही साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं मेकर्स द्वारा आॅफिशियल अनाउंसमेंट के बाद इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है डायरेक्टर ए आर मुरूगादास ने कहा है कि दर्शक इस फिल्म में एक नए तरह में होंगे जैसा कि सलमानखान को देखने की उम्मीद की जाती है इस फिल्म में सलमान खान का बिल्कुल नया अवतार होगा जो अब तक नहीं देखा गया है यह फिल्म इमोशन्स से भरपूर होगी वहीं हाई लेबल के एक्शन दृश्य होंगे इसके साथ ही अंत एक शक्तिशाली सामाजिक संदेश भी होगा जैसा कि सलमान खान का नेचर है कुल मिलाकर जैसा कि सलमान खान के फैंस उन्हें देखना चाहते हैं उससे भी कहीं ज्यादा बेहतर मनोरंजन प्रस्तुत किया जाने वाला है।
जब से सलमान खान ने साउथ निर्देशक ए आर मुरूगादास के साथ फिल्म करना घोषित किया है उनके फैंस में भारी उत्साहित हो गये है उनकी आगामी यह फिल्म अपनी आॅडियन्स को फुल मनोरंजन का तगड़ा डोज मिलने वाला है। साथ सलमान खान की फिल्म में कुछ नया देखने की चाह रखने वाले फैंस को सलमान शानदार अभिनय प्रदर्शन करते दिखाई देगे। फिल्म के लिए फैंस भारी एक्साइटेड हो गये है अब फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां और स्टारकास्ट पर पैनी नजर रख रहे हैं। हालांकि सलमान खान का दर्शक वर्ग उसके प्रति बेहद ईमानदार दर्शक वर्ग है जो केवल उनकी झलकियां पाने के लिए भी सिनेमाघरों तक पहुंच जाता है ऐसे में सलमान खान उनकी पसंद का पूरा ख्याल रखने की तैयारी कर रहे हैं।
Glad to join forces with the exceptionally talented, @ARMurugadoss and my friend, #SajidNadiadwala for a very exciting film !! This collaboration is special, and I look forward to this journey with your love and blessings. Releasing EID 2025.@NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/dv00nbEBU1
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 12, 2024
ईद 2024 में पहला पोस्टर आयेगा
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी सुपरहिट फिल्म की गारंटी मानी जाती है दोनों की बीते कुछ समय से आगामी फिल्म निर्माण को लेकर चर्चित बने हुए हैं
मीडिया गलियारों में यह चर्चा भी गर्म रही कि सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला किक 2 बनाने जा रहे हैं लेकिन साजिद ने ऐसी खबरों को फेक बताया अब तक इस फिल्म का नाम उजागर नहीं किया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का टाइटल ईद 2024 के खास अवसर पर पहले पोस्टर के साथ रिलीज होगा वहीं ईद 2025 में यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी सलमान खान अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं और हर ईद पर अपने प्रशंसकों को खास तोहफा देते हैं भले ही उनकी कोई भी फिल्म इस साल ईद पर ना आ रही हो लेकिन पहला पोस्टर नये लुक के साथ जरूर सामने आने वाला है ।
So excited to be collaborating with the legend, @beingsalmankhan and the esteemed producer, #SajidNadiadwala. Privileged to join forces with these incredible talents! 🌟. Get ready for an unforgettable cinematic experience! Our film is set to hit the screens on EID 2025 pic.twitter.com/4Pxez3m7Gi
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) March 12, 2024
ई-टाइम्स से बातचीत में ए आर मुरूगादास ने बताया कि इस नये प्रोजेक्ट पर सलमान खान और उनके बीच लगभग पांच साल पहले बातचीत हुई थी मगर उस समय हालात अलग थे इसलिए हम उस वक्त इस फिल्म के साथ आगे नहीं बढ़े सलमान खान ने हाल ही में फिल्म का एक और नैरेशन मांगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई है और वो फिल्म पर तुरंत काम शुरू कर सकते है
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह फिल्म सलमान खान ,साजिद नाडियाडवाला और मुरुगादास के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी इस फिल्म का निर्माण 400 करोड़ के बजट पर किया जाना है फिल्म की शूटिंग 2024 के अंत तक पूरी करने की योजना निर्माताओ ने बनाई है ताकि फिल्म को बड़े पर्दे पर ईद 2025 तक रिलीज हो जाये फिलहाल ए. आर .मुरूगादास शिवा कार्तिकेयन और रुक्मिणी की फिल्म में व्यस्त हैं इस प्रोजेक्ट का काम जल्दी खत्म कर वो सलमान खान की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे ए.आर. मुरुगादास वही फिल्म निर्देशक हैं, जिन्होंने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ सबसे बड़ी हिट गजनी दी थी ।
इसे भी पढ़ें
Arbaaz Khan Ne Kaha Dabangg4 Ke Liye Taiyaar Hai Salman Khan
I am proud to be from his team.i am living in canada,toronto.its great to hear this good news .year 2025 inshaalah once again will be best year and eid will be very happy eid.as a fan with indian team i try my best to take port with all his team in india .best of my wishes.