सैयारा मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो गया है 6 दिनों में बनाया रिकॉर्ड

Rate this post

सैयारा मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो गया है 6 दिनों में बनाया रिकॉर्ड

 

 

Saiyaara movie ka box office collection kitna ho Gaya hai 6 day me banaya record
Saiyaara movie ka box office collection kitna ho Gaya hai 6 day me banaya record

 

 

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है यह फिल्म सुपरहिट हो चुकी है जहां एक ओर दर्शक न सिर्फ इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं कई युवक और युवतियों सिनेमाघरों में रोते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर फिल्म समीक्षक भी इस फिल्म की तारीफें करते दिखे हैं बल्कि अनुमान है कि यह लव स्टोरी फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाएगी क्योंकि इस तरह की लव एंगल वाली स्टोरी बहुत समय के बाद बड़े पर्दे पर देखने को मिली है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जहां युवा फिल्म के गानों डायलॉग पर सिखाते चिल्लाते और रोटी दिखाई दे रहे हैं युवतियां फूट फूट कर रो रही है इस फिल्म की कहानी शानदार डायलॉग और अहान अनित के दमदार अभिनय दर्शकों को बांध लेता है फिल्म की भावनात्मक गहराई इतनी ज्यादा है की हर कोई आंसू बहाने पर मजबूर हो जाता है इस फिल्म का प्रदर्शन काबिले तारीफ है।

 

 

Saiyaara movie ka box office collection kitna ho Gaya hai 6 day me banaya record
Saiyaara movie ka box office collection kitna ho Gaya hai 6 day me banaya record

 

 

सैयारा का 6 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है सैयारा ने 6 दिनों में 150 करोड रुपए से भी अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है बुधवार को यानी छठवें दिन फिल्म सैयारा ने 22 करोड रुपए का व्यापार किया है यह फिल्म टिकट काउंटर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली सुपरहिट फिल्म बन चुकी है मशहूर फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार 6 दिनों में सैयारा फिल्म ने 155.75 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर ली है पहले दिन फिल्म ने 22 करोड रुपए की ओपनिंग ली थी और अब भी इस फिल्म की धुआंधार कमाई जा रही है युवा दर्शक और फैंस फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया सिनेमाघर में फिल्म देखते हुए वीडियो शेयर कर अपने इमोशन को साझा कर रहे हैं।

 

 

Saiyaara movie ka box office collection kitna ho Gaya hai 6 day me banaya record
Saiyaara movie ka box office collection kitna ho Gaya hai 6 day me banaya record

 

 

इस फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है कि एक संत इस फिल्म को देखने पहुंच गए परम गुरु नाम के संत भी फिल्म सैयारा देखने सिनेमा घर पहुंचे उन्होंने कहा कि मैं प्रेम का प्रचार करना चाहता हूं इसलिए इस फिल्म की तरफ युवाओं का ध्यान आकर्षित कर रहा हूं देश के सभी युवाओ को यह फिल्म देखनी चाहिए। बाबा परम गुरु का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी चार-चार अफेयर रख रही है इस युग के अंदर यह फिल्म आना बहुत जरूरी था ताकि इस पीढ़ी को प्रेम का पता चल सके ।

 

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तरण आदर्श के अनुसार

  1. शुक्रवार 22 करोड रुपए
  2. शनिवार 26.25 करोड़ रुपए
  3. रविवार 36.25 करोड़ रुपए
  4. सोमवार 24 .25 करोड रुपए
  5. मंगलवार 25 करोड रुपए
  6. बुधवार 22 करोड रुपए
    कुल टोटल – 155.75 करोड रुपए।

 

 

फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श का मानना है कि फिल्म सैयारा 300 से 400 करोड रुपए का रिकॉर्ड बिजनेस करेगी जिस गति से सैयारा दिनो दिन बढ़ रही है वह अविश्वसनीय है फिर ने बुधवार को लगातार छठे दिन 20 सीआर+ एकत्रित किया है । एक फिल्म के लिए यह वास्तव में अभूतपूर्व उपलब्धि है फिल्म ने 6 दिनों में 150 करोड रुपए का आंकड़ा पार किया है और लगभग 175 करोड़ में एक सप्ताह के करीब यह आंकड़ा पहुंच सकता है इस शुक्रवार को कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसलिए कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं होने के कारण सैयारा दूसरे हफ्ते में एक विशाल आंकड़ा एकत्रित करना निश्चित है दूसरा सप्ताह पूरा होने से पहले ही यह फिल्म 200 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी यानी दूसरे हफ्ते में फिल्म 300 करोड रुपए तक की कमाई कर लेगी अब बड़ा सवाल यह है कि क्या सैयारा 400 करोड रुपए का आंकड़े तक पहुंचेगी ।

 

 

Saiyaara movie ka box office collection kitna ho Gaya hai 6 day me banaya record
Saiyaara movie ka box office collection kitna ho Gaya hai 6 day me banaya record

 

 

इस फिल्म में कोई बड़े कलाकार नहीं है बल्कि नए कलाकार हैं फिर भी एक अच्छी स्टोरी शानदार अभिनय प्रदर्शन और कर्ण प्रिय संगीत के कारण इस फिल्म में दर्शकों का दिल छू लिया है हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है पूरा हिंदी सिनेमा इस फिल्म की तारीफें करते थक नहीं रहा है अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए सितारों के लिए यह फिल्म एक वरदान साबित हुई है।

 

 

नोट -आपको फिल्म सैयारा कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now