सैयारा मूवी का 8 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना भारी हो गया है

Rate this post

सैयारा मूवी का 8 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना भारी हो गया है

 

 

Saiyaara movie 8 day box office collection itna ho Gaya hai
Saiyaara movie 8 day box office collection itna ho Gaya hai

 

 

निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी फिल्म में फ्रेश कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल प्ले करते नजर आए हैं फिल्म सैयारा ने 274 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है फिल्म की कहानी गाने और कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है सिने प्रेमियों के बीच हर तरफ सैयारा की ही चर्चा हो रही है दर्शक और फैंस स्क्रीन को अभी भी बेहद पसंद कर रहे हैं।

 

 

सिनेमाघर में मनोरंजन का तूफान लाने वाली  सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है इस फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं लेकिन इस फिल्म की लोकप्रियता अभी तक कम नहीं हुई है इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 274 करोड रुपए की भारी भरकम कमाई की है फिल्म का बजट 40 से 50 करोड रुपए के लगभग शुद्ध मुनाफा कमा रही है इस फिल्म ने पहले दिन ही टिकट काउंटर पर बंपर ओपनिंग ली थी और अब भी दर्शकों के बीच चर्चित फिल्म बनी हुई है सैयारा फिल्म में युवा दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है इस फिल्म के प्रति युवाओं की दीवानगी इतनी ज्यादा है की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों लंबी लंबी कतारें लगी हैं सोशल मीडिया पर इस तरह की बहुत सी वीडियो वायरल है जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।

 

 

Saiyaara movie 8 day box office collection itna ho Gaya hai
Saiyaara movie 8 day box office collection itna ho Gaya hai

 

सिनेमाघरों में फिल्म सैयारा देखने के बाद कई फैंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए हैं और अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं सैकनिल्क के अनुसार सैयारा ने आठवीं दिन यानी शुक्रवार को 18 करोड रुपए की कमाई की है शुक्रवार को यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सैयारा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की आधिकारिक जानकारी दी है यशराज के मुताबिक सैयारा ने 7 दिनों में 256 करोड रुपए का जबरदस्त कारोबार किया है भारत में इस फिल्म ने 212 करोड रुपए का कलेक्शन किया है वहीं विदेशी मार्केट में इस फिल्म ने 43.50 करोड रुपए का बिजनेस किया है यदि 8 दोनों का कलेक्शन जोड़ा जाए तो टोटल 274 करोड रुपए की कमाई कर ली है।

 

 

Saiyaara movie 8 day box office collection itna ho Gaya hai
Saiyaara movie 8 day box office collection itna ho Gaya hai

 

 

सैयारा मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन-प्रतिदिन तरण आदर्श के अनुसार
पहले दिन – 22 करोड रुपए
दूसरे दिन -26.25 करोड़ रुपए
तीसरे दिन -36.25 करोड़ रुपए
चौथे दिन -24 .25 करोड रुपए
पांचवें दिन -25 करोड रुपए
छठवें दिन – 22 करोड रुपए
सातवे दिन – 19 करोड़ रुपए लगभग
आठवें दिन – 18.50 करोड़ रुपए

 

 

तरण आदर्श के मुताबिक – सैयारा पहले सप्ताह में 2225 स्क्रीन पर रिलीज की गई वहीं दूसरे सप्ताह में 3650 स्क्रीन में विस्तारित किया गया है दूसरे शुक्रवार को कलेक्शन धीमा होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है दूसरे सप्ताह में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। यानी सैयारा 300 से 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने की राह पर है।

 

 

सैयारा फिल्म युवा प्रेमियों की एक ऐसी कहानी है जो सीधे भावनाओं को जोड़ती है अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग इस फिल्म में इतनी अच्छी है कि दर्शक खुद को बड़े पर्दे पर देखने लगता है फिल्म की कहानी ऐसी है कि देखने में दर्शकों को ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उसकी अपनी कहानी हो इन दोनों कलाकारों में वह खुद को देखते लगता है फिल्म से ऐसे जुड़ जाता है कि फूट फूट कर रोने लगता है फिल्म में बहुत से मजबूत इमोशनल सीन है मशहूर कामेडियन भारती हाल ही में अपने पति हर्ष के साथ सैयारा देखने पहुंची हमेशा सबको हंसाने वाली भारती इस फिल्म को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाई और रोने लगी है यह फिल्म ऑडियंस के सीधे दिल में घर कर रही है।

 

 

नोट -आपको हमारा लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now