सैयारा बनी सबसे बड़ी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाकर बनाया नया रिकॉर्ड

Rate this post

सैयारा बनी सबसे बड़ी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाकर बनाया नया रिकॉर्ड

 

 

Saiyaara Bani Sabse Badi debut film Box Office per worldwide 500 crore kamakar banaya naya record
Saiyaara Bani Sabse Badi debut film Box Office per worldwide 500 crore kamakar banaya naya record

 

 

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर मजबूत चट्टान की तरह खड़ी है सैयारा की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रफ्तार इतनी तेज है कि हाल ही में रिलीज दूसरी बड़ी बजट की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 भी इसकी बराबरी नहीं कर पा रही है सैयारा के सामने सभी फिल्में धराशायी होती जा रही हैं सैयारा एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है जो दर्शकों को सीधे भावनात्मक तरीके से जोड़ती जा रही है ।

 

 

Saiyaara Bani Sabse Badi debut film Box Office per worldwide 500 crore kamakar banaya naya record
Saiyaara Bani Sabse Badi debut film Box Office per worldwide 500 crore kamakar banaya naya record

 

 

अहान पांडे और अनीत पड्डा नए डेब्यू कलाकार हैं जिन्होंने सैयारा के जरिए अभिनय की दुनिया में पहला कदम रखा है उनके अच्छे और दमदार अभिनय के कारण दूसरे फिल्म कलाकारों की फिल्में कमजोर पड़ गई हैं मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रही है इस फिल्म ने नई रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं दुनिया भर में सैयारा का दबदबा बना हुआ है अधिकांश फिल्म में तीसरे हफ्ते में ठंडी पड़ जाती हैं लेकिन सैयारा तीसरे हफ्ते में भी धुआंधार कमाई कर रही है सैयारा बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सरप्राइज फिल्म बनकर सामने आई है इस फिल्म ने पहले दिन से ही थिएटर्स में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ जुटाई है और अब तीसरे हफ्ते में भी यह सिलसिला जारी है तीसरे हफ्ते में भी यह फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है।

 

 

Saiyaara Bani Sabse Badi debut film Box Office per worldwide 500 crore kamakar banaya naya record
Saiyaara Bani Sabse Badi debut film Box Office per worldwide 500 crore kamakar banaya naya record

 

 

सैयारा का 18 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – रोमांटिक फिल्मों के निर्माण के लिए मशहूर यशराज फिल्म्स हाल ही में नई फिल्म लेकर आया है यशराज बैनर तालीम निर्मित फिल्म सैयारा के लिए दर्शकों का क्रेज खत्म नहीं हुआ है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में भी बेहतरीन कमाई कर रही है यशराज फिल्म्स द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार सैयारा ने 507 करोड रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 376 करोड रुपए का बंपर कारोबार इस फिल्म ने कर लिया है सैयारा ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 131 करोड़ रुपए का जबरदस्त बिजनेस किया है मशहूर फ़िल्म समीक्षा के तरण आदर्श के मुताबिक तीसरे हफ्ते में शुक्रवार के दिन सैयारा ने 5 करोड रुपए का बिजनेस किया है शनिवार को 7 करोड रुपए रविवार को 8.25 करोड रुपए और सोमवार को 2.50 करोड रुपए का व्यापार भारत में किया है जबकि इस हफ्ते में अजय देवगन जैसे बड़े सितारे की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और करण जौहर द्वारा निर्मित धड़क 2 रिलीज हुई है यह दोनों ही फिल्में सीक्वल है इनका पहला भाग बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट था लेकिन सैयारा के सामने टिक नहीं पाया।

 

 

Saiyaara Bani Sabse Badi debut film Box Office per worldwide 500 crore kamakar banaya naya record
Saiyaara Bani Sabse Badi debut film Box Office per worldwide 500 crore kamakar banaya naya record

 

 

18 जुलाई 2025 को रिलीज फिल्म सैयारा साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा है जिसने 808 करोड रुपए लगभग की कमाई की थी। तरण आदर्श के मुताबिक सैयारा अभी बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड रुपए तक के आंकड़े को छू सकती है जिस तरह से दर्शन अपना प्रेम इस फिल्म पर उड़ेल रहे हैं उसको देखते हुए तरण आदर्श का अनुमान है कि यह फिल्म जल्दी 800 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है इस फिल्म को जहां फिल्म समीक्षको से सकारात्मक सराहना मिली है वही हिंदी सिनेमा जगत के सभी दिग्गज कलाकारों ने फिल्म को सराहा है।

 

 

नोट – आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं बॉलीवुड से जुड़ी सभी दिलचस्प अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सबसे तेज बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आपहमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment