प्रभास और संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज हुआ

साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रभास और संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म द राजा साहब को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं निर्माता ने फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें प्रभास चुड़ैलों और भूतों से लड़ते नजर आ रहे हैं उनका नया अवतार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है हर जगह प्रभास की इस फिल्म की तारीफ हो रही है फैंस को प्रभास की फिल्म द राजा साहब का बेसब्री से इंतजार है ऐसे में राजा साहब का ट्रेलर सोमवार को आउट कर दिया गया है मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 9 जनवरी 2026 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अभिनेता प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डी राजा साहब का ट्रेलर शेयर किया जैसे ही प्रभास ने सोशल मीडिया पर थे राजा साहब के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया यह तेजी से वायरल हो गया प्रभास ने कैप्शन में लिखा स्वागत है राजा साहब पूरे वर्ल्ड में ट्रेलर आउट हो चुका है 9 जनवरी 2026 को अपने नजदीकी सिनेमाघर में फिल्म को देखें।

संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द राजा साहब का ट्रेलर शेयर किया ट्रेलर का वीडियो शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा संजय दत्त की हर कहानी में एक राजा होता है, लेकिन कुछ राजा समय की तुलना में गहरे रंग के रहस्यों को ले जाते हैं। द राजा साहब का ट्रेलर यहाँ है, जहाँ प्यार डर से टकराता है, और डेस्टिनी खुद को फिर से लिखती है। यह संक्रांति, 9 जनवरी, 2026 … किंवदंती शुरू होती है।
द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज – अभिनेता प्रभास की अपकमिंग मूवी द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज हो चुका है इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास को देखना काफी मजेदार होगा संजय दत्त का नया लुक सबको प्रभावित कर रहा है प्रभास इस फिल्म में दोहरी भूमिका प्ले कर रहे हैं एक तरफ जहां प्रभास यंग युवा सकारात्मक हीरो के रोल में है तो दूसरी तरफ प्रभास का राजा साहब के बैड अवतार में दिखाई दे रहे हैं राजा साहब की कुर्सी पर बैठकर उनके शिकार जलाने का अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है ट्रेलर के मुताबिक फिल्म की कहानी एक हवेली पर बेस्ड है प्रभास का किरदार अपनी जब पुश्तैनी हवेली में प्रवेश करता है तो उसे अपने दादा की आत्मा होने के बारे में पता चलता है ट्रेलर में प्रभास की लव स्टोरी भूतिया हवेली में भूतों से संघर्ष और संजय दत्त का लुक प्रभावित करने वाला है संजय दत्त अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उनका यह रोल भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाला है संजय दत्त किस फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं फिल्म में जरीना बहाव भी महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रही हैं अभिनेत्री मालविका मोहन, निधि अग्रवाल,वूमेन ईरानी ,ब्रह्मानंद और योगी बाबू जैसे सुपर सितारे नजर आने वाले हैं।

मारुति के डायरेक्शन में बनने वाली डी राजा साहब की ट्रेलर की शुरुआत में वूमेन ईरानी प्रभास को हिप्नोटिज्म से कंट्रोल करते नजर आते हैं फिर प्रभास की मस्ती और रोमन से भरे साइंस है जिसमें प्रभास तीनों हीरोइन के साथ फ्लट करते दिखाई पड़ते हैं हंसी मजाक कॉमेडी के साथ डरावनी साइंस का मिश्रण आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है भूतिया हवेली की शानदार लड़ाइयां संजय दत्त का खतरनाक अंदाज दिखाई देता है जैसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं दादी मां दुर्गा से प्रभास के लिए प्रार्थना करती दिखाई देती हैं यह एक इमोशनल सीन है रहस्यमई भूतिया हवेली जिसमें कई राज दफन है ट्रेलर के अंत में प्रभास की दूसरा राजा साहब का किरदार दिखाई देता है जिसका कुर्सी पर बैठने का अंदाज आपको रजनीकांत वाला स्टाइल की याद दिला सकता है इसमें प्रभात शिकार जलने वाले अंदाज में जच रहे हैं 3 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में हॉरर कॉमेडी का डबल डोज है तो भरपूर रोमांस है और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण है जो मनोरंजन होने वाला है फिल्म साल 2026 में 9 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है।
नोट – आपको प्रभास और संजय दत्त की फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर कैसा लगा ,आप इस फिल्म के कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।