प्रभास और संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज हुआ

5/5 - (1 vote)

प्रभास और संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज हुआ

 

Prabhas aur Sanjay Datt ki horror comedy film The Raja Sahab ka trailer release hua
Prabhas aur Sanjay Datt ki horror comedy film The Raja Sahab ka trailer release hua

 

 

साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रभास और संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म द राजा साहब को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं निर्माता ने फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें प्रभास चुड़ैलों और भूतों से लड़ते नजर आ रहे हैं उनका नया अवतार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है हर जगह प्रभास की इस फिल्म की तारीफ हो रही है फैंस को प्रभास की फिल्म द राजा साहब का बेसब्री से इंतजार है ऐसे में राजा साहब का ट्रेलर सोमवार को आउट कर दिया गया है मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 9 जनवरी 2026 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

 

अभिनेता प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डी राजा साहब का ट्रेलर शेयर किया जैसे ही प्रभास ने सोशल मीडिया पर थे राजा साहब के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया यह तेजी से वायरल हो गया प्रभास ने कैप्शन में लिखा स्वागत है राजा साहब पूरे वर्ल्ड में ट्रेलर आउट हो चुका है 9 जनवरी 2026 को अपने नजदीकी सिनेमाघर में फिल्म को देखें।

 

 

Prabhas aur Sanjay Datt ki horror comedy film The Raja Sahab ka trailer release hua
Prabhas aur Sanjay Datt ki horror comedy film The Raja Sahab ka trailer release hua

 

 

संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द राजा साहब का ट्रेलर शेयर किया ट्रेलर का वीडियो शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा संजय दत्त की हर कहानी में एक राजा होता है, लेकिन कुछ राजा समय की तुलना में गहरे रंग के रहस्यों को ले जाते हैं। द राजा साहब का ट्रेलर यहाँ है, जहाँ प्यार डर से टकराता है, और डेस्टिनी खुद को फिर से लिखती है। यह संक्रांति, 9 जनवरी, 2026 … किंवदंती शुरू होती है।

 

द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज – अभिनेता प्रभास की अपकमिंग मूवी द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज हो चुका है इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास को देखना काफी मजेदार होगा संजय दत्त का नया लुक सबको प्रभावित कर रहा है प्रभास इस फिल्म में दोहरी भूमिका प्ले कर रहे हैं एक तरफ जहां प्रभास यंग युवा सकारात्मक हीरो के रोल में है तो दूसरी तरफ प्रभास का राजा साहब के बैड अवतार में दिखाई दे रहे हैं राजा साहब की कुर्सी पर बैठकर उनके शिकार जलाने का अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है ट्रेलर के मुताबिक फिल्म की कहानी एक हवेली पर बेस्ड है प्रभास का किरदार अपनी जब पुश्तैनी हवेली में प्रवेश करता है तो उसे अपने दादा की आत्मा होने के बारे में पता चलता है ट्रेलर में प्रभास की लव स्टोरी भूतिया हवेली में भूतों से संघर्ष और संजय दत्त का लुक प्रभावित करने वाला है संजय दत्त अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उनका यह रोल भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाला है संजय दत्त किस फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं फिल्म में जरीना बहाव भी महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रही हैं अभिनेत्री मालविका मोहन, निधि अग्रवाल,वूमेन ईरानी ,ब्रह्मानंद और योगी बाबू जैसे सुपर सितारे नजर आने वाले हैं।

 

 

Prabhas aur Sanjay Datt ki horror comedy film The Raja Sahab ka trailer release hua
Prabhas aur Sanjay Datt ki horror comedy film The Raja Sahab ka trailer release hua

 

 

 

मारुति के डायरेक्शन में बनने वाली डी राजा साहब की ट्रेलर की शुरुआत में वूमेन ईरानी प्रभास को हिप्नोटिज्म से कंट्रोल करते नजर आते हैं फिर प्रभास की मस्ती और रोमन से भरे साइंस है जिसमें प्रभास तीनों हीरोइन के साथ फ्लट करते दिखाई पड़ते हैं हंसी मजाक कॉमेडी के साथ डरावनी साइंस का मिश्रण आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है भूतिया हवेली की शानदार लड़ाइयां संजय दत्त का खतरनाक अंदाज दिखाई देता है जैसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं दादी मां दुर्गा से प्रभास के लिए प्रार्थना करती दिखाई देती हैं यह एक इमोशनल सीन है रहस्यमई भूतिया हवेली जिसमें कई राज दफन है ट्रेलर के अंत में प्रभास की दूसरा राजा साहब का किरदार दिखाई देता है जिसका कुर्सी पर बैठने का अंदाज आपको रजनीकांत वाला स्टाइल की याद दिला सकता है इसमें प्रभात शिकार जलने वाले अंदाज में जच रहे हैं 3 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में हॉरर कॉमेडी का डबल डोज है तो भरपूर रोमांस है और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण है जो मनोरंजन होने वाला है फिल्म साल 2026 में 9 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है।

 

 

नोट – आपको प्रभास और संजय दत्त की फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर कैसा लगा ,आप इस फिल्म के कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now