प्रभास और संजय दत्त की फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर इस दिन रिलीज होगा मेकर्स ने शेयर की ट्रेलर की रिलीज डेट

4/5 - (1 vote)

प्रभास और संजय दत्त की फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर इस दिन रिलीज होगा मेकर्स ने शेयर की ट्रेलर की रिलीज डेट

 

 

Prabhas aur Sanjay Datt ki film Raja Sahab ka trailer is din release hoga makers ne share ki trailer ki release date
Prabhas aur Sanjay Datt ki film Raja Sahab ka trailer is din release hoga makers ne share ki trailer ki release date

 

 

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार और भारत की सबसे बड़ी फिल्म स्टार प्रभास अपनी नई फिल्म द राजा साहब को लेकर चर्चा में बने हुए हैं अभिनेता प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब का इंतजार फैंस को बेसब्री से है लंबे समय से टेंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इंतजार खत्म होने वाला है इस फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आ चुका है और जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज की आधिकारिक जानकारी निर्माता की ओर से शेयर कर दी गई है यह अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है।

 

 

इस दिन आएगा द राजा साहब का ट्रेलर- डी राजा साहब का ट्रेलर 29 सितंबर 2025 को रिलीज होने जा रहा है अभिनेता प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर रिलीज की आधिकारिक जानकारी साझा की है उन्होंने अपनी इस नई फिल्म का एक नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें संजय दत्त और प्रभास नजर आ रहे हैं संजय दत्त एक नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं संजय दत्त की बड़ी-बड़ी दाढ़ी मूंछो और बालों में नजर आ रहे हैं संजय दत्त के पीछे एक पुरानी हवेली का गेट नजर आ रहा है वह भूतिया लोक में दिखाई पड़ रहे हैं संजय दत्त का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा गया है यह पहली बार है वह बिल्कुल नए अवतार में दिख रहे हैं उनके नीचे प्रभास दोनों हाथों को फैलाए संजय दत्त के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। पोस्ट के ऊपर लिखा है ट्रेलर 29 सितंबर 6:00 p.m. को रिलीज होगा दरवाजा साहब का ट्रेलर यूट्यूब इंस्टाग्राम और एक जैसे प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

 

 

Prabhas aur Sanjay Datt ki film Raja Sahab ka trailer is din release hoga makers ne share ki trailer ki release date
Prabhas aur Sanjay Datt ki film Raja Sahab ka trailer is din release hoga makers ne share ki trailer ki release date

 

 

साउथ की अपकमिंग फिल्म द राजा साहब में प्रभास और संजय दत्त को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना मनोरंजन और रोमांचकारी होगा प्रभास जहां इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है वही संजय दत्त भी अहम रोल प्ले करने वाले हैं मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित दरवाजा साहब हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण है यह फिल्म हिंदी तेलुगू तमिल और मलयालम में रिलीज होगी फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के अलावा निधि अग्रवाल ,मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है।

 

 

इसके पहले प्रभास फिल्म कल की 2998 एड वर्ष 2024 में लेकर आए थे जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन प्रभास दीपिका पादुकोण कमल हसन जैसे दिग्गज सितारे नजर आए थे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और 1000 करोड रुपए से भी अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का पहाड़ खड़ा कर दिया था यह उसे समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

 

 

1.2025 में प्रभास की अगली फिल्म कौन सी है?
प्रभास की अगली फिल्म द राजा साहब है जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 

 

2.प्रभास 2026 की नई फिल्म कौन सी है?
प्रभास 2026 की नई फिल्म मारूति द्वारा निर्देशित द राजा साहब है जो 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघर में रिलीज होंगी।

 

 

3.राजा साहब फिल्म कब रिलीज होगी?
प्रभास और संजय दत्त अभिनीत फिल्म द राजा साहब 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।

 

नोट -आप प्रभास और संजय दत्त की आने वाली फिल्म द राजा साहब के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now