परम सुंदरी ने लगाई बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की दौड़ तीन दिनों में बंपर कमाई की

Rate this post

परम सुंदरी ने लगाई बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की दौड़ तीन दिनों में बंपर कमाई की

 

Param Sundari Ne lagai Box Office per collection ki Daud 3 Dino me bumper kamai ki
Param Sundari Ne lagai Box Office per collection ki Daud 3 Dino me bumper kamai ki

 

 

जानवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है फिल्म समीक्षा को और दर्शकों से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है सिद्धार्थ और जानवी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है तभी तो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की तेज दौड़ लगा रही है परम और सुंदरी के प्यार, तकरार और एक दूसरे को समझने की जद्दोजहद से भरी कहानी दर्शकों को पसंद आई है । परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कलेक्शन किया है।

 

 

जानवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है इस रोमांटिक फिल्म में जानवी कपूर के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उनके साथ मुख्य भूमिका में है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है जहां पर पहले दिन इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपए लगभग का बेहतरीन कलेक्शन किया है वहीं अगले दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है दूसरे दिन परम सुंदरी ने लगभग 10 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया तो तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई में और ज्यादा उछाल आया और फिल्म ने लगभग 10.50 करोड रुपए का व्यापार कर लिया है।

 

 

Param Sundari Ne lagai Box Office per collection ki Daud 3 Dino me bumper kamai ki
Param Sundari Ne lagai Box Office per collection ki Daud 3 Dino me bumper kamai ki

 

 

परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीन दिनों में -फिल्म परम सुंदरी ने तीन दिनों में 30 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है इस फिल्म का बजट 40 करोड रुपए के लगभग का है यानी फिल्म की कमाई की रफ्तार यदि इसी तरह से तेजी से चलती रही तो फिल्म चौथे दिन बजट वसूल कर सकती है इसके बाद जो भी कमाई करेगी वह फिल्म का शुद्ध मुनाफा होगा और जानवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खाते में एक हिट फिल्म आ जाएगी।

 

 

सैकनिल्क के मुताबिक परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.75 करोड रुपए का है

  • पहले दिन -7.25
  • दूसरे दिन -9.25
  • तीसरे दिन 10.25

 

फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म परम सुंदरी को एक अच्छी फिल्म बताया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी समीक्षा साझा करते हुए लिखा है परम सुंदरी एक अच्छा फीलिंग वाली मनोरंजन फिल्म है सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री को उन्होंने बेहतरीन बताया है तरण आदर्श ने परम सुंदरी के उत्कृष्ट गीत संगीत की भी तारीफ की है जो फिल्म की सबसे मजबूत संपत्ति होता है तरण का मानना है कि परम सुंदरी मनोरंजन का एक अलग स्वाद पर्दे पर परोसती है निर्देशक परिपक्वता के साथ रोमांस और नाटक की जोड़ी को संभालता है केरल के आकर्षक और आश्चर्यजनक स्थान का उल्लेख फिल्म की भव्यता को बढ़ाता है नाम को दौड़ का दृश्य भी आकर्षित करता है जानवी कपूर का अब तक की सबसे उम्दा अभिनय प्रस्तुति, स्वाभाविक सहज और आत्मविश्वास के साथ शानदार है जो मन को एक पूर्ण खुशी प्रदान करता है सहायक अभिनेताओं ने भी अद्भुत अभिनय किया है।

 

 

Param Sundari Ne lagai Box Office per collection ki Daud 3 Dino me bumper kamai ki
Param Sundari Ne lagai Box Office per collection ki Daud 3 Dino me bumper kamai ki

 

 

1.जान्हवी कपूर कौन हैं?

जान्हवी कपूर के भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं उन्होंने सुपरहिट फिल्म धड़क से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी वह गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी है।

 

 

2.जान्हवी कपूर क्यों प्रसिद्ध है?

जान्हवी कपूर के फिल्म अभिनेत्री हैं फिल्मो में अपने दमदार अभिनय प्रदर्शन के कारण वह प्रसिद्ध है ।

 

 

नोट – आपको जानवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले। बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती हैं बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now