Kya Aap Jante Hai Salman Khan Ki Aagami Film Kaun Si Aayegi

3.1/5 - (8 votes)

Kya Aap Jante Hai Salman Khan Ki Aagami Film Kaun Si Aayegi

Kya Aap Jante Hai Salman Khan Ki Aagami Film Kaun Si Aayegi

सलमान खान की आखिरी रिलीज फिल्म टाइगर 3 दीवाली पर रिलीज हुई थी इसके बाद सलमान खान की अब कोई भी फिल्म नहीं आई है लेकिन Kya  AAP JANTE HAI SALMAN KHAN KI AAGAMI FILM KAUN SI AAYEGI सलमान खान की अगली फिल्म एक आर मुरूगादास की अनाम फिल्म है जो ईद 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी दबंग सीरीज की चौथी फिल्म दबंग 4, राजकुमार संतोषी की अंदाज अपना अपना 2, निर्माता करन जौहर की द बुल और यशराज फिल्म्स की टाइगर वर्सेज पठान 2026 में आने वाली हैं

सलमान खान की अगली फिल्म निर्माता साजिद खान के साथ ईद 2025 में आयेगी जिसे साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए आर मुरूगादास डायरेक्ट करेंगे हाल ही में सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आॅफिसियल अनाउंसमेंट करते हुए जानकारी साझा की है जिसमें उन्होंने एक बहुत ही रोमांचक फिल्म के लिए असाधारण रूप से प्रतिभाशाली ए आर मुरूगादास और मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़कर खुशी हो रही है। यह सहयोग विशेष है, और मैं आपके प्यार और आशीर्वाद से इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह फिल्म ईद 2025 को आयेगी।

इसके साथ ही सलमान खान राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना में भी काम करेंगे जिसमें उनके साथ बाॅलीवुड इंटेलिजेंट अभिनेता माने जाने वाले आमिर खान नजर आने वाले हैं अभी हाल ही में आमिर खान ने इस फिल्म के बनाए जाने की पुष्टि की उन्होंने कहा कि राजकुमार संतोषी से उनकी बातचीत अक्सर होती रहती है वह पटकथा और निर्माण की योजना को तैयार करने में लगे हुए हैं जैसे ही योजना पूरी तरह से तैयार होगी फिल्म बनाने का काम शुरू किया जायेगा आमिर खान की हाल ही में फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई है जिसे सरहा जा रहा है सलमान खान भी इस फिल्म को देखने के लिए आमिर खान के साथ गए थे जहां दोनों में काफी लम्बी बातचीत भी हुई है इस बातचीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी साल 1994 में सलमान खान और आमिर खान की कामेडी फिल्म अंदाज अपना अपना आई थीं दर्शकों को खूब हंसाने के बाद अब इस फिल्म का दूसरा भाग आने की तैयारी मेकर्स द्वारा की जा रही है।

हाल ही में सलमान खान के भाई और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि सलमान खान दबंग 4 के लिए सहमत हैं लेकिन इसके निर्माण की योजना बनाने के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे सलमान खान और अरबाज खान अपने पहले से निर्धारित प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटे हैं लेकिन यह तय है कि दबंग 4 जरूर आने वाली हैं लेकिन इस फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा इसकी स्टारकास्ट कौन होगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। इस के सामने आने के बाद से ही सलमान खान फैंस उत्साहित हो उठे हैं वे अपने चहेते सुपरस्टार को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है।

यशराज बैनर की टाइगर वर्सेज पठान में सलमान खान नजर आने वाले हैं इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं फिल्म 2026 में रिलीज होगी वहीं करण जौहर की फिल्म द बुल में भी सलमान खान दिखाई देगे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 2025 में आने वाली थी लेकिन सलमान खान और करन जौहर के बीच पटकथा में बदलाव को लेकर फिल्म में देरी हो रही है और ऐसे में सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त साजिद नाडियाडवाला की फिल्म साइन कर ली। सलमान खान से जुड़ी इन सभी खबरों ने फैंस को बेसब्र बनाने का काम किया है अपने प्यारे मेगास्टार सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लालायित हैं क्योंकि इस वर्ष ईद 2024 में उनकी कोई भी फिल्म नहीं आयेगी इसलिए फैंस को अभी थोड़ा सा सब्र रखकर इंतजार करना होगा तब आपके चहेते भाईजान जल्द वापसी करेंगे।

Arbaaz Khan Ne Kaha Dabangg4 Ke Liye Taiyaar Hai Salman Khan

सलमान खान आने वाली फिल्मो के लिए कितने उत्साहित हैं और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।

Leave a comment