कृति सेनन और धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर रिलीज हुआ दिल्ली फूंक दूंगा

धनुष और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म “तेरे इश्क में” का ट्रेलर रिलीज हो गया है कृति सेनन और धनुष की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ था ट्रेलर में दोनों कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है “तेरे इश्क में” एक जुनून लव स्टोरी फिल्म है इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है फिल्म निर्माता ने अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है ट्रेलर के वीडियो में कुछ कॉमेडी रोमांस और दमदार एक्शन की झलकियां देखने को मिल रही हैं धनुष का दमदार डायलॉग आपकी जुबान पर रख सकता है “मैं प्यार में पड़ा तो दिल्ली फूंक दूंगा”।
ट्रेलर की शुरुआत- कृति सेनन और धनुष से ट्रेलर की शुरुआत होती है धनुष फिल्म तेरे इश्क में एक फाइटर पायलट की भूमिका निभा रहे हैं इस फिल्म में बनारस की कहानी है जिसमें धनुष एक जुनूनी आशिक शंकर का रोल निभा रहे हैं शंकर अपने प्यार के लिए हर किसी से लड़ जाने वाला आशिक है वही कृति सेनन शंकर की प्रेमिका की भूमिका में है जो उलझन में डूबी दर्द सहती और चुप रहती है ना जाने ऐसी कौन सी बात है जो पहले तो शंकर के करीब खुद आती हैं फिर दूर भाग रही हैं इश्क में दीवाने शंकर से पीछा छुड़ाने के लिए कीर्ति किसी और से शादी करने की कोशिश में है गुस्से नफरत और ढेर सारे दर्द के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म किस अंजाम पर पहुंचेगी इसका इंतजार करना अभी बाकी है।
रांझणा के बाद धनुष एक बार फिर बनारस की लव स्टोरी पर आधारित एक और फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं “तेरे इश्क में” आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म “तेरे इश्क में “के गाने सोशल मीडिया पर पहले से छाए हुए हैं इस फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है फिल्म को नीरज यादव और हिमांशु राय ने लिखा है यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है ।
1.प्यार में रुला देने वाली मूवी कौन सी है?
प्यार में रूला देने वाली मूवी धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में हैं यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
2.धनुष और कृति की नई फिल्म कौन सी है?
धनुष और कृति सेनन की नई फिल्म ” तेरे इश्क में” हैं इस फिल्म में धनुष ने एक घायल आशिक शंकर की भूमिका निभाई है जो कृति सेनन का प्रेमी हैं यह फिल्म 28 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होगी।
3.तेरे इश्क में रांझणा 2 है?
“तेरे इश्क में “में बनारस के शंकर की कहानी है जो एक एयर फोर्स पायलट है और कृति सेनन के प्यार में घायल आशिक है वही रांझणा भी बनारस की लव स्टोरी फिल्म है लेकिन दोनों फिल्में अलग-अलग हैं लेकिन कहने को इस फिल्म के लिए रांझणा 2 कहा जा सकता है।
4.धनुष किसका बेटा है
साउथ के दिग्गज एक्टर धनुष जाने माने तमिल फिल्म निर्माता और निर्देशक कस्तूरी राजा के बेटे हैं धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को हुआ था।
5.धनुष की पहली फिल्म कब रिलीज हुई थी?
धनुष की पहली फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘थुल्लुवाधो इल्लामै है एक तमिल भाषी फिल्म है।
नोट – आप धनुष और कृति सेनन की फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बतायें आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।