कृति सेनन और धनुष की फिल्म तेरे इश्क में 4 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना 100 करोड़ से चंद कदम दूर

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और साउथ के सुपरस्टार धनुष की जोड़ी ने फिल्म तेरे इश्क में के जरिए बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की है इस फिल्म ने 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में दस्तक दी है फिल्म ने पहले वीकेंड में न सिर्फ धमाकेदार शुरुआत की बल्कि दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है धनुष ने अपनी ही फिल्म रांझणा को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है तेरे इश्क में मूवी बॉक्स ऑफिस पर मनोरंजन की रफ्तार तेजी से बढ़ा रही है तेरे इश्क में का दिन वा दिन बढ़ता कलेक्शन दर्शकों की रुचि को दर्शा रहा है फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल कर रही है इस फिल्म की प्रस्तुति ने हिंदी सिनेमा जगत में प्रेम कहानियों का एक नया मानक स्थापित किया है जो धनुष और कृति के कला करियर के लिए मिल का पत्थर साबित होगा ।
तेरे इश्क में मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- साल के अंतिम महीनो में तेरे इश्क में मूवी सिनेमाघर में रिलीज हुई डायरेक्टर आनंद एल राय की शानदार प्रस्तुति देने वाली इस फिल्म के रिलीज होने से ऐसा प्रतीत हुआ जैसे रोमांटिक ड्रामा फिल्मों का दौर वापस लौट आया है धनुष और कृति सेनन के दमदार अभिनय प्रदर्शन वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है महज चार दिनों में ही “तेरे इश्क में ” मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 62.47 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है टी-सीरीज ने फिल्म तेरे इश्क में के ताजा आंकड़े अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं जिसमें चार दिनों की टोटल कमाई 62.47करोड रुपए बताई गई धनुष और आनंद एल राय की जोड़ी वाली पिछली फिल्म रांझणा ने कुल 60 करोड रुपए का कारोबार किया था और अब तेरे इश्क में ने चार दिनों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया है यानी यह फिल्म 100 करोड़ रुपए कमाने के लिए चंद कदम दूरी पर है। वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 77.75 करोड रुपए लगभग का व्यापार किया है इस फिल्म का बजट लगभग 80 करोड रुपए है।

धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में को रांझणा का दूसरा भाग बताया जा रहा है इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आशिक की है जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद को पर करने के लिए तैयार है उसे ना अपने करियर की परवाह है ना ही किसी और की परवाह है बस वह केवल मुक्ति को पाना चाहता है लेकिन मुक्ति उससे प्यार नहीं करती धनुष एक गुस्सैल और जिद्दी किस्म का लड़का है लेकिन मुक्ति उसे बदलना चाहती है प्यार करना सिखाना चाहती है तभी तो शंकर ने कहा क्यों एक लड़के की जिंदगी बर्बाद कर रही हो मैडम मैं प्यार में पड़ गया तो दिल्ली फूंक दूंगा।
मशहूर फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म तेरे इश्क के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा अजेय दौड़ जारी है – एक हिट बनकर उभरी… तेरे इश्क में ने सभी महत्वपूर्ण सोमवार का टेस्ट शानदार स्कोर के साथ पास कर लिया… फिल्म ने शहरी बाजारों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन हिंदी पट्टी में सुपर-मजबूत रही। आज [मंगलवार] को रियायती टिकट मूल्य निर्धारण से दर्शकों की संख्या और कुल संख्या में तेज वृद्धि सुनिश्चित होनी चाहिए… सप्ताह 1 का कुल योग प्रभावशाली होना निश्चित है।
तेरे इश्क में [सप्ताह 1] शुक्रवार 15.06 करोड़, शनिवार 16.57 करोड़, रविवार 19.32 करोड़, सोमवार 8.39 करोड़। कुल: 59.34 करोड़ रुपए ।#हिन्दी संस्करण | भारत बिज़ | आधिकारिक नेट बीओसी | तेरे इश्क में [सप्ताह 1] शुक्रवार से सोमवार ₹ 3.13 करोड़। तमिल संस्करण | आधिकारिक नेट बीओसी | ★ हिंदी+तमिल संयुक्त बिजनेस: 62.47 करोड़।