कौन है सलमान खान के जीवन का “सुख”सलमान खान का एनिमल जानवर से अनोखा रिश्ता

भारतीय हिंदी सिनेमा जगत के मेगास्टार सलमान खान के अक्सर उनकी बॉडी एक्शन फिल्मों और उनके दबंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे एक इंसान भी है जो नेक दिल भी है सलमान खान को जहां एक और दुनिया सुपरस्टार के रूप में बड़े पर्दे पर देखती है वही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट और पनवेल फार्म हाउस में उनकी एक अलग ही दुनिया है इस दुनिया में उनका दिल बेजुबान जानवरों के लिए धड़कता है सलमान जानवरों के साथ खास जुड़ाव महसूस करते हैं सलमान खान का यह पशु प्रेम महज दिखावा नहीं है। बल्कि उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है।

सलमान खान ने अपने एक प्यारी दोस्त की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसमें सलमान खान हाफ पैंट और बनियान में दिखाई दिए हैं सलमान गले में तुलसी की माला पहने दिखाई दे रहे और सर पर साफा बंधा हुआ है सलमान खान के घुटने पर कीचड़ लगा दिख रहा है उनके साथ उनका प्यारा दोस्त एक डॉगी दिखाई दे रहा है जिसका नाम है “मायसुख”। तस्वीर में सलमान खान बेहद फिट नजर आ रहे हैं।
पारिवारिक सदस्य की तरह लगाव – सलमान के लिए उनके पालतू कुत्ते केवल जानवर नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्य की तरह रहे हैं। उनकी सबसे चहेते माय लव और माय जान के साथ उनका रिश्ता जग जाहिर है । कहा जाता है कि जब भी सलमान खान काम से थक कर घर लौटते थे तो सलमान अपना सारा तनाव अपने इन दोस्तों के साथ खेल कर भूल जाते थे जब उनके इन प्रिय साथियों का निधन हुआ तब सलमान खान बुरी तरह टूट गए थे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक संदेश भी लिखा था सलमान ने अपने पारिवारिक इन प्रिय मित्रों की याद में मेमोरियल भी बनवाया था। यह एक नेक दिल सुपरस्टार कि उसे संवेदनशीलता को दर्शाता है जो अक्सर कैमरे की नजर से दूर रहती है।
पनवेल फार्महाउस प्रकृति और पशु प्रेम से परिपूर्ण- सलमान खान ने पशु प्रेम का सबसे बड़ा साक्षी उनका पनवेल फार्म हाउस है सलमान खान अक्सर मुंबई की भीड़भाड़ से दूर अपना क्वालिटी टाइम अपने पनवेल फार्म हाउस में बिताते है सलमान खान एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक प्रकृति प्रेम के रूप में नजर आते हैं जहां सलमान खान कुत्ते पालने के शौकीन हैं वही घुड़सवारी के भी शौकीन हैं उनके पास उम्दा किस्म की नस्ल के घोड़े हैं जिनकी सलमान खुद बेहद देखभाल करते हैं लॉकडाउन के दौरान भी घोड़े के साथ कई वीडियो सामने आए थे जिसमें सलमान घोड़े को घास खिलाते घुड़सवारी करते और अपना अच्छा समय बिताते नजर आए थे सलमान खान फार्म हाउस पर गायों और अन्य जानवरों के बीच रहकर सादगी भरा जीवन बिताना पसंद करते हैं। सलमान खान के घर की बालकनी में अक्सर पक्षियों के लिए दाना पानी रखा जाता है उन्हें कई बार कबूतरों और अन्य दूसरे पक्षियों को दाना खिलाते भी देखा गया है।
प्रेरणा -सलमान खान की जीवन का यह महत्वपूर्ण पहलू हमें सिखाता है की सफलता की शिकार के बाद भी जमीन से जुड़े रहना और बेजुबानों के प्रति भी करुणा रखना चाहिए सलमान खान का एनिमल लव उनके फैंस के लिए एक प्रेरणा है कि वह भी प्रकृति और जीव जंतुओं का सम्मान करें उनकी देखभाल करें जानवर बदले में कुछ नहीं मांगते बस मांगते हैं तो ढेर सारा प्यार और दुलार।
नोट – सलमान खान की यह खूबसूरत तस्वीर कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं ।