कौन है सलमान खान के जीवन का “सुख”सलमान खान का एनिमल जानवर से अनोखा रिश्ता

Rate this post

कौन है सलमान खान के जीवन का “सुख”सलमान खान का एनिमल जानवर से अनोखा रिश्ता

 

 

Kaun Hai Salman Khan ki jivan Ka Sukh Salman Khan ka animal Janwar se anokha rishta
Kaun Hai Salman Khan ki jivan Ka Sukh Salman Khan ka animal Janwar se anokha rishta

 

 

 

भारतीय हिंदी सिनेमा जगत के मेगास्टार सलमान खान के अक्सर उनकी बॉडी एक्शन फिल्मों और उनके दबंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे एक इंसान भी है जो नेक दिल भी है सलमान खान को जहां एक और दुनिया सुपरस्टार के रूप में बड़े पर्दे पर देखती है वही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट और पनवेल फार्म हाउस में उनकी एक अलग ही दुनिया है इस दुनिया में उनका दिल बेजुबान जानवरों के लिए धड़कता है सलमान जानवरों के साथ खास जुड़ाव महसूस करते हैं सलमान खान का यह पशु प्रेम महज दिखावा नहीं है। बल्कि उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है।

 

 

Kaun Hai Salman Khan ki jivan Ka Sukh Salman Khan ka animal Janwar se anokha rishta
Kaun Hai Salman Khan ki jivan Ka Sukh Salman Khan ka animal Janwar se anokha rishta

 

 

सलमान खान ने अपने एक प्यारी दोस्त की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसमें सलमान खान हाफ पैंट और बनियान में दिखाई दिए हैं सलमान गले में तुलसी की माला पहने दिखाई दे रहे और सर पर साफा बंधा हुआ है सलमान खान के घुटने पर कीचड़ लगा दिख रहा है उनके साथ उनका प्यारा दोस्त एक डॉगी दिखाई दे रहा है जिसका नाम है “मायसुख”। तस्वीर में सलमान खान बेहद फिट नजर आ रहे हैं।

 

 

पारिवारिक सदस्य की तरह लगाव – सलमान के लिए उनके पालतू कुत्ते केवल जानवर नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्य की तरह रहे हैं। उनकी सबसे चहेते माय लव और माय जान के साथ उनका रिश्ता जग जाहिर है । कहा जाता है कि जब भी सलमान खान काम से थक कर घर लौटते थे तो सलमान अपना सारा तनाव अपने इन दोस्तों के साथ खेल कर भूल जाते थे जब उनके इन प्रिय साथियों का निधन हुआ तब सलमान खान बुरी तरह टूट गए थे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक संदेश भी लिखा था सलमान ने अपने पारिवारिक इन प्रिय मित्रों की याद में मेमोरियल भी बनवाया था। यह एक नेक दिल सुपरस्टार कि उसे संवेदनशीलता को दर्शाता है जो अक्सर कैमरे की नजर से दूर रहती है।

 

 

पनवेल फार्महाउस प्रकृति और पशु प्रेम से परिपूर्ण- सलमान खान ने पशु प्रेम का सबसे बड़ा साक्षी उनका पनवेल फार्म हाउस है सलमान खान अक्सर मुंबई की भीड़भाड़ से दूर अपना क्वालिटी टाइम अपने पनवेल फार्म हाउस में बिताते है सलमान खान एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक प्रकृति प्रेम के रूप में नजर आते हैं जहां सलमान खान कुत्ते पालने के शौकीन हैं वही घुड़सवारी के भी शौकीन हैं उनके पास उम्दा किस्म की नस्ल के घोड़े हैं जिनकी सलमान खुद बेहद देखभाल करते हैं लॉकडाउन के दौरान भी घोड़े के साथ कई वीडियो सामने आए थे जिसमें सलमान घोड़े को घास खिलाते घुड़सवारी करते और अपना अच्छा समय बिताते नजर आए थे सलमान खान फार्म हाउस पर गायों और अन्य जानवरों के बीच रहकर सादगी भरा जीवन बिताना पसंद करते हैं। सलमान खान के घर की बालकनी में अक्सर पक्षियों के लिए दाना पानी रखा जाता है उन्हें कई बार कबूतरों और अन्य दूसरे पक्षियों को दाना खिलाते भी देखा गया है।

 

 

 

प्रेरणा -सलमान खान की जीवन का यह महत्वपूर्ण पहलू हमें सिखाता है की सफलता की शिकार के बाद भी जमीन से जुड़े रहना और बेजुबानों के प्रति भी करुणा रखना चाहिए सलमान खान का एनिमल लव उनके फैंस के लिए एक प्रेरणा है कि वह भी प्रकृति और जीव जंतुओं का सम्मान करें उनकी देखभाल करें जानवर बदले में कुछ नहीं मांगते बस मांगते हैं तो ढेर सारा प्यार और दुलार।

 

 

नोट – सलमान खान की यह खूबसूरत तस्वीर कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं ।

 

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now