कन्नप्पा को लगा बड़ा झटका पायरेसी का शिकार हुई फिल्म मेकर्स ने लिया सख्त एक्शन

Rate this post

कन्नप्पा को लगा बड़ा झटका पायरेसी का शिकार हुई फिल्म मेकर्स ने लिया सख्त एक्शन

 

Kannappa ko laga bada jhatka piracy Ka shikar Hui film makers Ne liya sakht action
Kannappa ko laga bada jhatka piracy Ka shikar Hui film makers Ne liya sakht action

 

 

बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से कमाई करने वाली फिल्म “कन्नप्पा” को बड़ा झटका लगा है या फिर पायरेसी का शिकार हो गई है फिल्म के निर्माता अब तक सोशल मीडिया से 30000 से भी ज्यादा अवैध लिंक हटा चुके हैं साउथ के जाने-माने अभिनेता विष्णु माचू की फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर नंबर वन बनी हुई थी फिल्म सबसे तेज गति से कमाई कर रही थी लेकिन तीसरे दिन इस फिल्म के निर्माताओं को तगड़ा झटका लग गया है यह फिर पायरेसी का शिकार हो गई है और 25 से 30 मिनट के पाठ पाठ करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई है जिस फिल्म के निर्माता को एक बड़ा झटका लगा है अभिनेता विष्णु माचू ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तुम चोरी की जानकारी दी है उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि 30000 से भी ज्यादा अवैध लिंक हटाए गए हैं और उन्होंने अपने फैंस से फिल्म को चोरी न करने का अनुरोध भी किया है विष्णु माचू ने सांप तौर पर कहा है कि पायरेसी एक छोरी है इसलिए चोरी करके फिल्म को ना देखें सिनेमाघर में जाएं और ईमानदारी से फिल्म का लुत्फ उठाएं।

 

 

Kannappa ko laga bada jhatka piracy Ka shikar Hui film makers Ne liya sakht action
Kannappa ko laga bada jhatka piracy Ka shikar Hui film makers Ne liya sakht action

 

 

पायरेसी के खिलाफ कन्नाप्पा का सख्त एक्शन – विष्णु माचू की फिल्म कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई है इसकी दमदार कहानी और मल्टी स्टार एस का जबरदस्त अभिनय ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक जाने के लिए मजबूर किया है लेकिन यह फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है फिल्म सोशल मीडिया पर लीक हो गई है और निर्माता को इसकी वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है हालांकि विष्णु माचू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पायरेसी की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कैसे इसके खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाए हैं और 30000 से भी अधिक पायरेसी लिंक को डिलीट किया गया है विष्णु माचू ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- प्रिय फिल्म प्रेमी , कन्नप्पा पायरेसी के हमले की चपेट में है 30000 से भी अधिक अवैध लिंक पहले ही हटाए जा चुके हैं यह दिल तोड़ने वाला काम है पायरेसी चोरी है सादा और सरल बहुत ही सिंपल। हम अपने बच्चों को चोरी करना नहीं सिखाते पायरेटेड कंटेंट देखना चोरी से अलग नहीं है कृपया इसे बढ़ावा ना दें सिनेमा का सही तरीके से समर्थन करें ।हर हर महादेव।

 

 

कन्नप्पा का 3डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- अक्षय कुमार विष्णु माचू और प्रभास के जबरदस्त अभिनय से सजी फिल्म कन्नप्पा ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है तीन दिनों में कन्नप्पा ने 26.5 करोड रुपए के लगभग का कलेक्शन किया है पहले दिन जहां फिर ने 9.35 करोड रुपए कमाए हैं वहीं दूसरे दिन 7.5 करोड रुपए के लगभग का कलेक्शन किया है तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 10 करोड रुपए के लगभग का कारोबार किया है इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान भोलेनाथ की भूमिका अदा की है वही साउथ के अभिनेता विष्णु माचू ने थिन्ना का मुख्य किरदार निभाया है अभिनेता प्रभास ने रुद्र का अहम रोल प्ले किया है इस फिल्म की कहानी एक बेहतरीन कहानी है शानदार स्क्रीन प्ले और एक एक सीन को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है यदि आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो अपने नजदीकी सिनेमा घर जाकर देख सकते हैं फिल्म बड़े पर्दे पर देखने लायक है पैसा वसूल फ़िल्म में बल्कि आप दोबारा भी जाएंगे। यह फिल्म पौराणिक एक्शन कथाओं पर आधारित है।

 

नोट – आपको फिल्म का कन्नप्पा कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सजा देना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Leave a comment