कन्नप्पा का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना है
तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार विष्णु माचू की फिल्म कन्नप्पा
सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हो चुकी है इस पौराणिक एक्शन महाकाव्य फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग ली है मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है स्पिन की कहानी 1 मिनट आदिवासी योद्धा की है जो पहले तो नाश्ते थे लेकिन बाद में शिव की अटूट भक्ति उसका भाग्य बदल देती है भगवान शिव के दर्शन पाने का सौभाग्य से प्राप्त होता है भक्त कन्नाप्पा यानी थिन्ना की किरदार को विष्णु माचू ने बहुत ही खूबसूरती से निभाया है इतना बचपन में अपने मित्र की बलि होते देखता है और भगवान पर से उसका विश्वास खत्म हो जाता है बड़ी भी देवताओं को मात्र पत्थर मानता है वह भगवान के अस्तित्व को नकार देता है लेकिन उसे राजकुमारी नेमली से प्रेम हो जाता है जो भगवान शिव की भक्त हैं लेकिन मैं भगवान की भक्ति को स्वीकार नहीं करता और यही से थिन्ना की शिव भक्ति का मार्ग खुलना शुरू हो जाता है मैं एक पूरी तरह से धार्मिक फिल्में जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ने भगवान शिव का किरदार निभाया है कैसे इतना से भक्त कन्नप्पा बनता है यह आपको सिनेमा घर जाकर देखना चाहिए यह धार्मिक के साथ-साथ पूरे परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है जो एंटरटेनमेंट का खजाना भी है।
कन्नप्पा का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – अक्षय कुमार और विष्णु माचू के दमदार अविनाश से सजी फिल्म कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर एक बढ़िया ओपनिंग ली है ऐक इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 9 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया है सैक्निल्क के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 9 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया है अक्षय कुमार मोहन बाबू और प्रभास अभिनीत इस फिल्म ने एक धमाकेदार शुरुआत की है इन दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार और ज्यादा बढ़ा सकती है इस फिल्म का बजट 200 करोड रुपए है फिल्म में भरपूर मनोरंजन एक्शन के साथ भव्य सेट फिल्मांकन की जगह आपको रोमांचित कर देगी।
कन्नप्पा को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिल रही है। फिल्म कन्नप्पा का इंतजार हर किसी को बेसब्री से था जैसे ही फिल्म सिनेमाघर में पहुंची दर्शकों का जनसैलाब सिनेमाघर में उमड़ पड़ा फिल्म का कलेक्शन इस बात की साफ-साफ गवाही देता है हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को खूब तारीफें मिल रही है फैंस भी फिल्म को सराह रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं खास बात यह है कि यह फिल्म ओटीटी पर नहीं आने वाली है क्योंकि फिल्म के निर्माता ने अभी तक ओटीटी राइट्स नहीं बेचें हैं इन फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघर में ही प्रदर्शित करने की योजना है ताकि दर्शक एक बेहतरीन अनुभव और सुकून के साथ फिल्म को देखने जाए हालांकि उम्मीद है कि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में तगड़ी बढ़ोतरी होगी।
कन्नप्पा की स्टार कास्ट-
- विष्णु माचू – कन्नप्पा,थिन्ना
- प्रीति मुखुदन – नेमली
- अक्षय कुमार – भगवान शिव
- काजल अग्रवाल – पार्वती
- प्रभास – रूद्र
- रघु बाबू
- मधु
- आर सरथकुमार
- मोहन बाबू
- ब्रह्मानंद
- मुकेश ऋषि
- शिव बालाजी
- राहुल माधव
निर्माता – मुकेश कुमार
पटकथा -विष्णु माचू
कहानी -विष्णु माचू
निर्माता – मोहन बाबू
FAQ.
1.क्या कन्नप्पा फिल्म एक असली कहानी है?
हां यह कहानी ‘कन्नप्पा’ के जीवन पर आधारित है , जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के चेंचू जनजाति का थिन्ना नामक एक शिकारी था, जो अपने मुंह से निकले जल और शिकार से प्राप्त मांस का सेवन करता था और मांस को ही भगवान शिव को प्रसाद के रूप में चढ़ाकर उनका भक्त बन गया था कन्नप्पा यानी थिन्ना महा भारत काल के अर्जुन का पुनः जन्म हैं।
2.कन्नप्पा मूवी कब आएगी?
कन्नप्पा मूवी 27 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में विष्णु माचू, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रीति, मुखुदन प्रभास ,मोहन बाबू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
नोट – आपको फिल्म कन्नप्पा कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपकी अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा से। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।