कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से मौत फिल्म जगत में शोक की लहर

Rate this post

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से मौत फिल्म जगत में शोक की लहर

 

 

Kaanta Laga girl Shefali Jariwala ki heart attack se maut film Jagat me shauk ki lahar
Kaanta Laga girl Shefali Jariwala ki heart attack se maut film Jagat me shauk ki lahar

 

 

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आई है कांटा लगा सॉन्ग से मशहूर अभिनेत्री और मॉडल से पानी जरीवाला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया वे 42 वर्ष की थी अचानक इस दुनिया से अलविदा कह देने से शेफाली के फैन्स सदमे में है मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अभिनेत्री शेफाली जरीवाला शुक्रवार की रात 11:00 के आसपास तबीयत बिगड़ी सीने में हो रही दर्द के चलते उनके पति पर आज त्यागी ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उनके शब्द को पोस्टमार्टम के लिए कपूर अस्पताल में भेजा गया है सीनियर फिल्म पत्रकार विक्की लालवानी में इस दुखद खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा किया है उन्होंने लिखा कांटा लगा गर्ल आप हमारे बीच नहीं रहे शेफाली की मृत्यु का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हुआ है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है अस्पताल पहुंचने से पहले ही सैफ अली का निधन हो चुका था अस्पताल के डॉक्टर ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को कपूर अस्पताल भेजा गया है ।

 

 

Kaanta Laga girl Shefali Jariwala ki heart attack se maut film Jagat me shauk ki lahar
Kaanta Laga girl Shefali Jariwala ki heart attack se maut film Jagat me shauk ki lahar

 

 

कांटा लगा सॉन्ग से हुई रातों-रात फेमस- शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में आशा पारेख की फिल्म के गाने कांटा लगा को म्यूजिक वीडियो में दोबारा नए तरीके से बना कर रिलीज किया था यह गाना युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था‌ नए वर्जन में रिलीज इस गाने को खूब पसंद किया गया इस गाने को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी अधिक बार देखा गया ।लेकिन इसे विरोध का भी सामना करना पड़ा था बाद में इसी गाने को साल 2003 में सलमान खान और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म मुझसे शादी करोगी में फिल्माया गया था जिसमें अक्षय कुमार, सलमान खान और शेफाली एक साथ नजर आए थे शेफाली कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर हो गई थी उन्होंने सलमान खान की रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी प्रतिभागी के रूप में भाग लिया था शेफाली कन्नड़ फिल्म हुडुगारू में भी नजर आई थी।

 

 

Kaanta Laga girl Shefali Jariwala ki heart attack se maut film Jagat me shauk ki lahar
Kaanta Laga girl Shefali Jariwala ki heart attack se maut film Jagat me shauk ki lahar

 

 

शेफाली जरीवाला का फिल्मी सफर- अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने वर्ष 2002 में आशा पारेख की फिल्म के फेमस गाने कांटा लगा को रीक्रिएट करके म्यूजिक वीडियो बनाया इस गाने से वह रात और रात फेमस हो गई सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी मैं कांटा लगा गाने को फिल्माया गया साथ में शेफाली को अभिनय करने का भी अवसर प्राप्त हुआ साल 2012 में शेफाली ने रियलिटी शो नच बलिए 5 और नच बलिए 7 में भाग लिया था साल 2018 में एकता कपूर के बालाजी टेलीफोन द्वारा निर्मित वेब सीरीज फिल्म बेबी कम ना में अभिनेता श्रेयस तलपड़े के साथ अभिनय करती नजर आई थी उन्होंने इस फिल्म में सारा की भूमिका निभाई थी। शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982 को महाराष्ट्र की मुंबई में हुआ था उन्होंने सरदार पटेल कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी साल 2004 में से पाली ने संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी और 2009 में दोनों का तलाक हो गया उसके बाद वर्ष 2015 में शैफाली ने पराग त्यागी से दूसरी शादी कर ली थी।

 

 

Kaanta Laga girl Shefali Jariwala ki heart attack se maut film Jagat me shauk ki lahar
Kaanta Laga girl Shefali Jariwala ki heart attack se maut film Jagat me shauk ki lahar

 

 

मीका सिंह ने दुखी मन से दी श्रद्धांजलि- जाने माने सिंगर मिका सिंह ने शेफाली जरीवाला के अचानक चले जाने पर दुख व्यक्त किया है उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा मैं बहुत शाॅक्ड और दुखी हूं हमारी प्यारी कलाकार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई।

 

 

FAQ.
1.शेफाली जरीवाला की मौत क्यों हुई थी?
कांटा लगा सॉन्ग और बिग बॉस 13 से मशहूर शेफाली जरीवाला की मृत्यु दिल का दौरा पढ़ने से 27 जून 2025 को हो गई। उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

 

2.शेफाली जरीवाला कौन हैं?
शेफाली जरीवाला एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल थी उन्होंने फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था वह साल 2002 में कांटा लगा सॉन्ग के नए वर्जन को रिलीज करके पॉपुलर हो गई थी इस गाने को फिर मुझसे शादी करोगी मैं भी फिल्माया गया था।

 

 

3.शेफाली के कितने बच्चे हैं
शेफाली जरीवाला में दो विवाह अपने जीवन में किए थे लेकिन उन्होंने बच्चों की प्लानिंग नहीं की इसलिए उनके एक भी बच्चे नहीं है और वह मां बने बिना ही इस दुनिया को अलविदा कह गई।

 

शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment