जानिए अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो गया है

5/5 - (1 vote)

जानिए अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो गया है

 

Janiye Akshay Kumar ki film Jolly LLB 3 ka 10 Dino mein box office collection Kitna ho gaya hai
Janiye Akshay Kumar ki film Jolly LLB 3 ka 10 Dino mein box office collection Kitna ho gaya hai

 

 

सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं यह फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म कर रही है फिल्म में एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है इस फिल्म में किसानों के साथ होने वाले अन्याय और जमीन हड़पने के मुद्दे को केंद्रीय विषय के तौर पर प्रस्तुत किया गया है फिल्म राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र पर सोल से शुरू होती है जहां एक गरीब किसान राजा राम सोलंकी एक अमीर उद्योगपति द्वारा अपनी जमीन हत्या आने के प्रयासों का विरोध करता है धोखे का शिकार और कानूनी लड़ाई हारने के बाद राजा राम सोलंकी आत्महत्या कर लेता है यह घटना एक कानूनी संघर्ष को जन्म देती है और कोर्ट रूम में दो जॉली वकील आमने-सामने आते हैं।

 

 

Janiye Akshay Kumar ki film Jolly LLB 3 ka 10 Dino mein box office collection Kitna ho gaya hai
Janiye Akshay Kumar ki film Jolly LLB 3 ka 10 Dino mein box office collection Kitna ho gaya hai

 

 

एक तरफ जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) हैं तो जो अब उत्तर प्रदेश के कानपुर से निकलकर दिल्ली में बड़े कैसे हथियाना की होड़ में हैं तो दूसरी तरफ जॉली त्यागी (अरशद वारसी) हैं जो उत्तर प्रदेश के मेरठ की गलियों से दिल्ली पहुंचा है जिसका एक ही मकसद है केस जीतना। दोनों जाॅली वकीलों के बीच किसान राजा राम सोलंकी की विधवा को न्याय दिलाने और उसका केस कोर्ट में लड़ने को लेकर टकराव और प्रति स्पर्धा शुरू हो जाती है यह टकराव कोर्ट रूम के बाहर मारपीट और हाथ से भरे दृश्य तक जाता है कोर्ट रूम के अंदर जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी दोनों जॉली की तीखी बहस और अजीबोगरीब हरकतों से निपटने की कोशिश करते हैं फिल्म जॉली एलएलबी 3 न्याय की जीत और जय जवान जय किसान के संदेश के साथ समाप्त होती है यह एक मनोरंजक फिल्म साबित होती है।

 

 

जॉली एलएलबी 3 का 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर रही है फिल्म ने अब तक भारत में 90 करोड़ से भी अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 ने 11 दिनों में 91.44 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है वही वर्ल्ड वाइड 127 करोड रुपए का बिजनेस किया है फिल्म का बजट लगभग 80 करोड रुपए हैं यानी फिल्म अब लाभ कमा रही है फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है रविवार को यानी 10 दिन जॉली एलएलबी 3 ने 6.25 करोड रुपए का व्यापार किया है पहले हफ्ते में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 74 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था वहीं दूसरे हफ्ते में 17 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है।

 

 

Janiye Akshay Kumar ki film Jolly LLB 3 ka 10 Dino mein box office collection Kitna ho gaya hai
Janiye Akshay Kumar ki film Jolly LLB 3 ka 10 Dino mein box office collection Kitna ho gaya hai

 

सैकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
1.पहले दिन 12.5 करोड रुपए।
2.दूसरे दिन 20 करोड रुपए ।
3.तीसरे दिन 21 करोड रुपए।
4. चौथे दिन 5.5 करोड रुपए ।
5 .में दिन 6.5 करोड रुपए।
6. छठवें दिन 4.5 करोड रुपए।
7.सातवें दिन 4 करोड रुपए।
8.आठवे दिन 3.75 करोड़ रुपए।
9. नौवें दिन 6.5 करोड़ रुपए।
10. दसवें दिन 6.25 करोड़ रुपए।
11.ग्यारवे दिन 0.94 करोड़ रुपए।
टोटल – 91.44 करोड़ रुपए

 

 

जॉली एलएलबी 3 के कलाकार
जाॅली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार अमृता राव,अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आए हैं इनके साथ-साथ हुमा कुरैशी, सीमा विश्वास, गजराज राव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है यह कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now