जबलपुर की मीडिया से घबराई फिल्म एक्ट्रेस मंदाकिनी

5/5 - (1 vote)

जबलपुर की मीडिया से घबराई फिल्म एक्ट्रेस मंदाकिनी
Jabalpur Ki Media Se Ghabrai Film Actress Mandakini

Jabalpur Ki Media Se Ghabrai Film Actress Mandakini
Jabalpur Ki Media Se Ghabrai Film Actress Mandakini

 

गुजरे जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी बुधवार को संस्कारधानी जबलपुर पहुंची वह यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी जहां स्थानीय मीडिया ने उनसे कुछ सवाल पूछे और वह जवाब देने से बचती नजर आई उनसे जब फिल्म निर्माण पर के विषय में पूछा गया कि युवाओं को कैसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए तो उन्होंने चुप्पी सादे रखी और किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब देने से बचती नजर आई इतनी बड़ी अदाकारा होने के बावजूद भी उन्होंने इस विषय में चर्चा तक नहीं की तो क्या आप हम यह मान लें कि उन्होंने बड़े परदे से हमेशा हमेशा के लिए किनारा कर लिया है इसलिए वह जवाब देने से बच रही हैं या कुछ और बात है वैसे लंबे समय से मंदाकिनी बड़े परदे से गायब हैं।

Jabalpur Ki Media Se Ghabrai Film Actress Mandakini
Jabalpur Ki Media Se Ghabrai Film Actress Mandakini

मंदाकिनी के साथ सेल्फी लेते जबलपुर फैंस

Jabalpur Ki Media Se Ghabrai Film Actress Mandakini
Jabalpur Ki Media Se Ghabrai Film Actress Mandakini

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर अभिनेत्री मंदाकिनी का बयान – हालांकि महाकुंभ को लेकर मंदाकिनी ने एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा महाकुंभ धर्म और एकता का प्रतीक है अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह अवश्य जाएंगे प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ बहुत ही अच्छी बात है ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं ।

 

मंदाकिनी के जीवन पर एक नजर – मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई 1963 को उत्तर प्रदेश के मीरूत में हुआ था उनका पुराना नाम यासमीन जोसेफ था उनके पिता ब्रिटिश और मां मुस्लिम धर्म से थी। मंदाकिनी ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत बंगाली फिल्म अंतरेर भालोबाशा से की थी इसके बाद राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से अपना दमदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में उन्होंने पहचान बनाई ऐसा कहा जाता है कि जब उन्होंने राम तेरी गंगा मैली साइन की तब वह 16 वर्ष की थी उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी । साल 1996 में उन्होंने फिल्मों सन्यास ले लिया था। मंदाकिनी ने काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से वर्ष 1990 में विवाह कर लिया था अब मंदाकिनी और उनके पति रिनपोचे ठाकुर मुंबई में एक तिब्बतन हर्बल सेंटर चलते हैं मंदाकिनी योग भी सिखाती हैं मंदाकिनी के दो बच्चे हैं राब्जे और एक बेटी बेटा रब्बील। मंदाकिनी ने साल 1996 में फिल्मों को अलविदा कह दिया था और फिलहाल में अपने निजी जीवन को एंजॉय कर रही हैं।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मंदाकिनी का संबंध- फिल्मों में संन्यास लेने से पहले मंदाकिनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गर्लफ्रेंड मानी जाती थी उनके बारे में यह तक कहा गया की मंदाकिनी ने दाऊद इब्राहिम से शादी कर ली हालांकि कपिल शर्मा शो में उन्होंने इन सभी बातों को खारिज करते हुए अपवाह बताया था।

FAQ.
1.मंदाकिनी आजकल क्या कर रही है?
अब मंदाकिनी और उनके पति रिनपोचे ठाकुर मुंबई में एक तिब्बतन हर्बल सेंटर चलते हैं मंदाकिनी योग भी सिखाती हैं इसके अलावा छोटे-मोटे कार्यक्रमों में भी नजर आ जाती है ।

2.क्या मंदाकिनी की शादी दाऊद से हुई है?
पहले इस तरह की बातें सामने आई थी कि मंदाकिनी ने दाउथ से शादी कर ली है लेकिन द कपिल शर्मा शो में उन्होंने इस बात को खारिज किया है उनकी शादी रिनपोचे ठाकुर से हुई है।

3.मंदाकिनी का धर्म क्या है?
मंदाकिनी ने एक बौद्ध भिक्षु से विवाह किया है इसलिए उनका बौद्ध धर्म है मंदाकिनी के पति का नाम काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर हैं ।

 

नोट – बालीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें। अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करना ना भूले इसी तरह की बालीवुड की चटपटी खबरों के लिए बने रहिए बालीवुड यात्रा।

Leave a comment