रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 का 10 दिनों में बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन इतना हो गया

Rate this post

रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 का 10 दिनों में बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन इतना हो गया

 

 

Hrithik Roshan aur junior NTR ki film war 2 ka 10 day me box office collection itna ho gaya hai
Hrithik Roshan aur junior NTR ki film war 2 ka 10 day me box office collection itna ho gaya hai

 

 

रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म वार 2 सिनेमाघर में मौजूद है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया है फिल्म रजनीकांत की फिल्म कुली से टकराई थी इसके बावजूद यह फिल्म अभी तक दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

 

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म वार 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है इस फिल्म से साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू किया है रितिक रोशन की दमदार एक्टिंग दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाबी हासिल कर रही है जूनियर एनटीआर और रितिक रोशन को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना रोमांचकारी है दर्शक इस एक्शन मनोरंजन फिल्म का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं सिनेमा की गलियों में बोर 2 की चर्चा जोरों पर है फिल्म में भव्य लोकेशन और एक्शन सींस बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किए गए हैं रिलीज के पहले से ही वार 2 का काफी बज बना रहा है भले ही कुली के मुकाबले में फिल्म वार 2 की कमाई थोड़ा फर्क पड़ा हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है अब भी दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं।

 

 

Hrithik Roshan aur junior NTR ki film war 2 ka 10 day me box office collection itna ho gaya hai
Hrithik Roshan aur junior NTR ki film war 2 ka 10 day me box office collection itna ho gaya hai

 

 

10 दिनों में वार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- यशराज बैनर द्वारा निर्मित फिल्म वार 2 ने महज दो दिनों के अंदर ही 100 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर दिया। इतना ही नहीं अपनी धुआंधार कमाई के चलते एक सप्ताह के अंदर वार 2 ने 200 करोड रुपए का आंकड़ा भी पार कर दिया सैकनिल्क के मुताबिक दसवे दिन वार 2 ने 6.25 करोड रुपए की बंपर कमाई की है वही 11वें दिन भी फिल्म ने 3.33 करोड रुपए का अनुमान अभी तक सामने आया है दसवे दिन फिल्म वार 2 की टोटल कमाया कलेक्शन 214.50 करोड़ रुपए है तो वहीं 11वीं दिन 217.78 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है रितिक रोशन की फिल्म वार 2 की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है लेकिन फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। शुरुआती दिनों की अपेक्षा फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी चल रही है पहले और दूसरे दिन रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के वफादार फैंस ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म देखकर कलेक्शन को बढ़ाया है इस फिल्म को शुरुआती दिनों में हॉलीडे का भी फायदा मिला है लेकिन अब आम दर्शक वर्ग फिल्म देखने जा रहा है।

 

 

Hrithik Roshan aur junior NTR ki film war 2 ka 10 day me box office collection itna ho gaya hai
Hrithik Roshan aur junior NTR ki film war 2 ka 10 day me box office collection itna ho gaya hai

 

 

वार 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर

  • पहले दिन 52 करोड़ रुपए
  • दूसरे दिन 57. 8 करोड रुपए
  • तीसरे दिन 33.25 करोड रुपए
  • चौथे दिन 32.25 करोड़ रुपए
  • पांचवें दिन 8.75 करोड़
  • छठवें दिन 9 करोड रुपए
  • सातवें दिन 5.75 करोड रुपए
  • आठवें दिन 5 करोड रुपए
  • नौवे दिन 4 करोड़ रुपए
  • दसवें दिन 6.25 करोड रुपए
  • 11वें दिन 3. 33करोड रुपए।

 

वार 2 ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग ली 52 करोड़ के साथ अच्छी ओपनिंग ली थी दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया लेकिन फिर कलेक्शन का ग्राफ नीचे गिरने लगा तीसरे दिन भारी गिरावट देखने मिली पांचवें दिन भी यही हाल रहा लेकिन फिर भी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है तीसरे सप्ताह में 300 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।

 

 

नोट – आपको रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपका न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now