हेलन से सालों तक नाराज़ थे सलमान खान , हेलन से बात भी नहीं करते थे सलमान खान
बालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कभी अपनी मां हेलन खान से सालों तक नाराज़ रहे थे दरअसल उनके पिता मशहूर लेखक सलीम खान ने हेलन से दूसरी शादी की थी जैसे ही इस विवाह की जानकारी सलमान खान और उनके परिवार को मिली तो सलमान खान और उनकी असली सलमा खान नाराज हो गई यह नाराजगी इतनी बड़ी थी कि सालों तक सलमान खान और उनकी मां सलमा खान ने हेलन से बातचीत तक नहीं की थीं। हिन्दी सिनेमा की सबसे पापुलर डांसर हेलन खान ने अपने दमदार डांस के जरिए ना सिर्फ दर्शकों को अपना दीवाना बनाया बल्कि मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान को भी अपना दीवाना बना लिया और दोनों ने प्रेम निकाह कर लिया ।
हालांकि हेलन की भी सलीम खान से दूसरी शादी हुई थी।हेलन की पहली शादी 16 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक पी.एन अरोरा से हुई थी और उनकी यह शादी 16 साल तक ही चल सकी और उनका तलाक हो गया उसके बाद हेलन और सलीम खान के बीच नजदीकियां बढ़ गई। हेलन और सलीम खान ने अर्पिता खान को गोद लिया था।
Kya Aap Jante Hai Salman Khan Ke Purvaj Kaun The, Salman Khan Ke Dada Ka Naam Kya Hai
हिन्दी सिने संसार के सबसे बड़े लेखक सलीम खान ने मुंबई के डाक्टर नेपाली की बेटी सुशीला चरक को डेट करने के बाद वर्ष 1964 में विवाह कर लिया। उनकी चार संतान हुई सलमान खान,अरबाज खान , सोहेल खान बेटी अलविरा खान । लेकिन इसके बावजूद भी सलीम खान हेलन के प्रेम दीवाने हो गए और उन्होंने उनसे दूसरा विवाह किया। सलीम खान के दूसरे विवाह के कारण खान परिवार में मन-मुटाव हो गए । सलीम खान की पहली पत्नी जिन्होंने विवाह के बाद अपना नाम बदलकर सुशीला से सलमा रख लिया था वह इस शादी से बेहद दुखी हो गई।
एक साक्षात्कार में सलमा खान ने बताया था कि सलीम खान ने की दूसरी शादी की वजह से वह मानसिक तौर पर बहुत ही डिस्टर्ब हुई थी सलमान, अरबाज, सोहेल और अलविरा तो हेलन से बातचीत तक नहीं करते थे।
वही सलीम खान ने भी एक साक्षात्कार में खुलासा करते हुए बताया था कि सलमा खान खुद हेलन के विरोध में थी इसलिए उन्हें देखकर उनके बच्चे भी विरोध में आ गए थे लेकिन वो कहावत है ना कि वक्त से बड़ा कोई मरहम नहीं होता। धीरे धीरे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और उनकी मां सलमा खान को भी महसूस होने लगा कि हेलन उतनी बुरी नहीं है जितना वे समझते हैं बल्कि वो तो बहुत अच्छी है और सभी का ध्यान रखती है। लेकिन आज खान परिवार एकजुट हैं सभी मिलजुल कर साथ साथ रहते हैं ।
हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा में हुआ था।उनके पिता एंग्लो इंडियन और माँ बर्मीज थी। हेलन तीन भाई बहिन है बहिन जेनिफर और भाई रोजर । उनके पिता की मृत्यु दुसरे विश्व युद्ध के दौरान हो गयी।पिता की मृत्यु के बाद उनका परिवार साल 1943 में भारत आकर बस गया। हेलन ने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता में की थी। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ज्यादा नहीं पढ़ सकी।
हेलन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 19 वर्ष की आयु में बंगाली फिल्म फिल्म हावड़ा ब्रिज से की थी। 50 के दशक की मशहूर डांसर कुक्कू ने हेलन को नर्तकी के रूप में फिल्मों में प्रवेश दिलाया था हेलन को उनका पहला फिल्मफेयर बतौर सहायक कलाकार का नामांकन फिल्म गुमनाम के लिए मिला था। अभिनेत्री डांसर हेलेन ने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन सुपरहिट फिल्मों मे अभिनय और डांस किया है वह हिंदी सिनेमा की पहली आइटम डांस गर्ल के रूप में उभरी कलाकार बनी साल 1983 में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में उन्होंने सलमान खान की मां का किरदार निभाया था।2009 में भारत सरकार द्वारा हेलन को पद्मश्री पुरुस्कार से भी नवाजा गया।
आप जल्दी जल्दी कमेंट करके बतायें आप सलमान खान के कितने बड़े फैन हैं और उनके बारे में आपकी क्या राय है जरूर हमें बताएं अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं