गुना में हुआ ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2025 का पोस्टर विमोचन

Rate this post

*गुना में हुआ ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2025 का पोस्टर विमोचन*

 

Guna me hua Gwalior short film festival 2025 ka poster vimochan
Guna me hua Gwalior short film festival 2025 ka poster vimochan

 

 

गुना । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल 2025 का पोस्टर विमोचन गुना में चित्र साधना से सम्बद्ध सतपुड़ा चलचित्र समिति एवं विश्व संवाद केंद्र, मध्य प्रदेश के तत्वाधान किया गया। ग्वालियर में 8 एवं 9 मार्च आयोजित होने वाले ग्वालियर शोर्ट फिल्म फेस्टिवल का विमोचन 21 फरवरी को गुना, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी श्री अशोक अग्रवाल, फिल्म निर्देशक माही दुबे, कोलेज के प्राचार्य बी के तिवारी एवं श्री धर्मेंद्र जी रघुवंशी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाजसेवी अशोक अग्रवाल पहुंचे आयोजित कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कहा सम्पूर्ण ग्वालियर शोर्ट फ़िल्म फेस्टिवल, मध्यप्रदेश के फिल्मकारों को प्रोत्साहित तो करेगा ही, साथही सांस्कृतिक विचार के प्रवाह में एक नया आयाम स्थापित करेगा, मैं भारतीय चित्र साधना एवं सतपुड़ा चलचित्र समिति को शुभकामनाएं देता हूं। वही फिल्म निर्देशक माही दुबे ने फेस्टिवल की जानकारी देते हुए बताया यह फेस्टिवल मात्रा फेस्टिवल नहीं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अधिष्ठान में एक महत्वपूर्ण कारक है एवं भारतबोध की दृष्टि वाले सिनेमा को बढ़ाने में सहायक होगा। यह फेस्टिवल मध्य प्रदेश के साथ अपने गुना की भी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करेगा।

 

Guna me hua Gwalior short film festival 2025 ka poster vimochan
Guna me hua Gwalior short film festival 2025 ka poster vimochan

 

उल्लेखनीय है 8-9 मार्च को आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में चार कैटेगरी में फ़िल्में आमंत्रित हैं शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी। फेस्टिवल के विषय महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर एवं लोकल सक्सेस स्टोरी पर आधारित है। वहीँ फिल्मों भी अवधि जिसमें शॉर्ट फिल्म 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री 25 मिनट और रील्स के लिए 1 मिनट निर्धारित की गई है।

 

 पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को मिलेगा उपहार – चयनित श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। भारतीय चित्र साधना 2 वर्षों में एक बार राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इसी तारतम्य में प्रान्त स्तरीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष ग्वालियर में किया जा रहा है।

Guna me hua Gwalior short film festival 2025 ka poster vimochan
Guna me hua Gwalior short film festival 2025 ka poster vimochan

 

कार्यक्रम का संचालन सौरभ पांडे ने किया वहीं आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता, कलाकार, फिल्मकार, एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उपस्थित रहे।

 

*गुना में ग्वालियर शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल का विमोचन,* फ़िल्म निर्देशक माही दुबे ने कहा ये फेस्टिवल नही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अधिष्ठान में एक महत्वपूर्ण कारक है।

 

ग्वालियर शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 8-9 मार्च को ग्वालियर में होगा

 

मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण -मध्यप्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जबलपुर में फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल में जानकारी दी कि फिल्म सिटी 3000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगी मध्यप्रदेश में बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी की जा रही है ताकि मध्यप्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिले और फिल्म से जुड़े कलाकारों और श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए फिल्म का निर्माण किया जा रहा है और अलग अलग महानगरों में स्थानीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी किया जा रहा है इसी क्रम में ग्वालियर में भी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है ताकि मध्यप्रदेश में बनी फिल्मों बढ़ावा मिले मध्यप्रदेश की संस्कृति और और सांस्कृतिक धरोहरों को प्राथमिकता मिले और नये नये रोजगार के अवसर मध्यप्रदेश में बने। मध्यप्रदेश के कलाकारों को मुंबई जैसे बड़े शहरों में भटकना ना पड़े उन्हें शहर में ही रहकर फिल्म क्षेत्र में काम मिले और अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हो।

 

फ़िल्म निर्देशक माही दुबे: भारतीय सिनेमा का उभरता सितारा

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले हम बालीवुड से जुड़ी और फिल्म निर्माण से जुड़ी ख़बरें आप तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या आपका कोई सुझाव है या आप हमें फिल्म से जुड़ा समाचार भेजना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now