फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज हुआ राजकुमार राव खतरनाक गैंगस्टर अवतार नजर आए
अभिनेता राजकुमार राव लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म मालिक को लेकर चर्चा में है एप्पल मलिक का ट्रेलर रिलीज हो गया है इसमें राजकुमार राव अपने नए दमदार गैंगस्टर अवतार में सुर्खियां बटोर रहे हैं सिर्फ मलिक का ट्रेलर धांसू है जिसमें राजकुमार राव की शानदार डायलॉग डिलीवरी और उनका सिटी बॉस वाला रौबदार अंदाज बहुत दमदार है एक्शन से भरपूर फिल्म मलिक में राजकुमारी गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं जिसका चेहरा देखकर ही मन में खौफ भर जाता है राजकुमार राव पहली बार एक अलग तरह का किरदार निभा रहे हैं पहली बार केवल लवर बॉय या क्लास लड़के का की भूमिका करते आ रहे थे लेकिन अब मैं गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं ट्रेलर के वीडियो में जबरदस्त डायलॉग और ताबड़तोड़ गोरियां बरसाने वाला उनका एक्शन आपको रोमांचित कर सकता है फिल्म के ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी नजर आ रहे हैं मानुषी छिल्लर इस फिल्म में राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभा रही है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत बंदूक ताने पुलिस वालों से होती है फिल्म राजकुमार राव और उनके फिल्मी पिता के डायलॉग डिलीवरी करते हैं जिसमें उनके पिता का रहे हैं एक मजबूर बाप का बेटा हो तुम, जो नहीं हो वह बनने की कोशिश मत करो तुम, पिता के जवाब में राजकुमार राव कहते हैं एक मजबूर बाप का बेटा है हम किस्मत थी हमारी, लेकिन एक मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा ये किस्मत है आपकी। “मलिक पैदा नहीं हुई तो क्या हुआ बन तो सकते हैं” कुछ इसी तरह की धांसू डायलॉग के साथ हाथ में बंदूक थाने चेहरे पर डर और आंखों में जुनून लिए राजकुमार राव ट्रेलर में नजर आये हैं आपको उनका नया अवतार बेहद पसंद आएगा 2 मिनट 45 सेकंड के वीडियो में राजकुमार राम जहां कंधे पर रखे हुए सब पर भारी पढ़ने दिख रहे हैं वही सौरभ शुक्ला भी राजकुमार राव को जबरदस्त टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म *मालिक* की कहानी- राजकुमार राव एक गरीब मजबूर बाप की बेटी फिल्म मालिक के ट्रेलर में नजर आ रहे हैं जो अपनी इज्जत और जुनून से गैंगस्टर बनता है और फिर राजनीति में उतरता है वह विधायक बनना चाहता है क्या वह विधायक बनेगा या पुलिस की गोलियों का शिकार हो जाएगा या विलेन सौरभ शुक्ला उस पर भारी पड़ जाएंगे। यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा राजकुमार राव एक ब्रह्म गैंगस्टर की भूमिका फिल्म मलिक में निभा रहे हैं इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है जो 1980 के दशक की कहानी है।
फिल्म मालिक पुलकित के डायरेक्शन में निर्मित फिल्म है जिसमें इमोशन और क्रिया का तड़का है मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को प्रदर्शित होगी जिसमें राजकुमार राव के साथ-साथ मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला ,हुमा कुरैशी , स्वानंद किरकिरे,प्रोसेन जीत चटर्जी, भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आने वाले हैं फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है राजकुमार राव ने अपनी इस नई फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सांझा क करते हुए लिखा है जन्म से नहीं किस्मत से बनेंगे मजबूत आप का मजबूत बेटा -मालिक । मालिक से मिलने आ जाना 11 जुलाई को सिनेमाघर में।
नोट – आपको राजकुमार राव का नया लुक कैसा लगा आप फिल्म मालिक देखने के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी खबरें। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।