फिल्म धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिनों मे इतना हो गया है पढ़िए रिव्यू
सिध्दांत चतुर्वेदी और तृप्ति डुमरी की फिल्म धड़क 2 शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है दर्शन फिल्म धड़क 2 की सराहना कर रहे हैं सोशल मीडिया पर फिल्म को की जमकर तारीफ में कर रहे हैं। इस फिल्म ने दो दिनों में लगभग 5 करोड रुपए से भी अधिक का बंपर कलेक्शन कर लिया है।
धड़क 2 की कहानी- धड़क 2 जातिवाद भेदभाव पर आधारित फिल्म है यह कहानी विधि भारद्वाज (तृप्ति डिमरी)और नीलेश अहिरवार (सिध्दांत चतुर्वेदी)की है जिनको एक दूसरे से प्यार हो जाता है निलेश अहिरवार मध्य प्रदेश भोपाल की एक पिछड़े बस्ती में रहने वाला लड़का है। जो अपने दोस्तों के सात लोगों के विवाह में बाजा बजाने का काम करता है पुलिस झूठे मामले निलेश और उसके दोस्तों को थाने में बंद कर देती है इस अत्याचार के खिलाफ निलेश वकील बनने का फैसला लेता है और लॉ कॉलेज में एडमिशन लेता है जहां उसकी मुलाकात विधि भारद्वाज से होती है विधि को जात-पात में यकीन नहीं है वह निलेश से प्रेम करने लगती है । लेकिन जातिगत भेदभाव के कारण दोनों की प्रेम में बढ़ाएं है। जैसे ही दोनों के संबंध के बारे में विधि के परिवार को पता चलता है भाई निलेश को जान से मारने की कोशिश करते हैं और पीट पीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंक देते हैं लेकिन उसे सपने में उसका पालतू कुत्ता बिरजू देखा है जो उसे रेलवे ट्रैक से बाहर निकाल देता है और विधि के घर जाकर सबके सामने विधि के चाचा और उसके चचेरे भाई को पिता है और एक लंबा भाषण देता है क्या विधि नीलेश एक हो पाएंगे क्या विधि का परिवार नीलेश को स्वीकार कर पाऊंगा जानने के लिए देखिए आपको फिल्म धड़क 2 अपने नजदीकी सिनेमाघरों में।
सन 2018 में धड़क आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी इस फिल्म में भी फ्रेश जोड़ी अभी नहीं करते नजर आई थी फिल्म धड़क से जानवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्यू किया था और अब धड़क 2 के नाम से निर्माता करण जौहर इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए हैं शुक्रवार को यह फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में भी एक नई जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी को प्रस्तुत किया गया है सिध्दांत चतुर्वेदी में इस फिल्म में बहुत ही अच्छा अभिनय किया है वहीं तृप्ति डिमरी का भी अभिनय बहुत ही दमदार है फिल्म धड़क टू के जरिए साजिया इकबाल ने निर्देशन में डेब्यू किया है उनका डायरेक्शन बहुत ही कमाल का है ।
धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- सिध्दांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनेत्री फिल्म धड़क 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इस लव स्टोरी रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत ओपनिंग ली है फिल्म ने दो दिनों में लगभग 6 करोड रुपए की कमाई कर ली है धर्मा प्रोडक्शन के अनुसार धड़क 2 ने फर्स्ट डे 4.31 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है वही सैकनिल्क के अनुसार धड़क 2 ने दूसरे दिन 1.8 करोड रुपए का कारोबार किया है धड़क 2 का बजट 40 करोड रुपए है लेकिन टकराने के कारण इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गिरावट देखने को मिलती है वही सही यार अभी बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी मजबूत पकड़ के साथ खड़ी है जिसके कारण सिनेमाघर के स्क्रीन भी बटे हुए हैं।
धड़क 2 के गाने पहले ही लोकप्रिय हो चुके हैं हालांकि फिल्म अपने स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है फिल्म एक बहुत मजबूत कहानी के साथ बॉक्स ऑफिस पर आई है इस फिल्म स्क्रीनप्ले बहुत शानदार है। बड़ी-बड़ी यात्रा इस फिल्म को 3 स्टार देता है।
धड़क 2 की स्टार कास्ट
- निर्माता – करण जौहर ,उमेश कुमार
कलाकार -तृप्ति डुमरी ,सिद्धांत चतुर्वेदी ,सौरभ सचदेवा ,जाकिर हुसैन ,दीक्षा जोशी, विपिन वर्मा । - संगीतकार- रोचक कोहली ,तनिष्क बागची, जावेद मोहसिन, श्रेयस पौराणिक।
- निर्देशक –साजिया इकबाल
- लेखक – राहुल बडवेलकर,साजिया इकबाल
- रिलीज- 1 अगस्त 2025
- बॉलीवुड यात्रा रेटिंग- ⭐⭐⭐1/2
- बजट – 40 करोड़ रुपए लगभग।
नोट- धड़क 2 जातिगत भेदभाव को उजागर करती एक प्रेम कहानी फिल्म है यदि आप प्रेम कहानी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। आपको हमारे लिए कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बनी रही है आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।