फरहाना भट्ट ने अभिषेक के मुंह पर पानी फेंका मचा बवाल बिग बॉस ने फरहाना को दिया नया टास्क

बिग बॉस 19 का एक और नया प्रोमो वीडियो आ गया है अब दर्शकों बढ़ गई है क्योंकि बिग बॉस 19 के घर में एक नया बवाल मच गया है फरहाना भट्ट विवादों में गिर गई हैं इस बार फरहाना ने इतना बड़ा पंगा ले लिया है कि घर में घमासान मच गया है ।
फरहाना भट्ट ने अभिषेक पर पानी फेंका- रियलिटी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें फरहाना भट्ट ने अभिषेक के मुंह पर पानी फेंक कर मारा है फरहाना और अभिषेक दोनों ने इस बार एक दूसरे पर प्लेस करने की तैयारी कर ली है जब अभिषेक बजाज घर में सो रहे थे तो कैप्टन फरहाना भट्ट ने अभिषेक पर पानी फेंक कर मार दिया है जिस कारण घर में एक बड़ा झगड़ा शुरू हो गया है फरहाना भट्ट ने अभिषेक पर इसलिए पानी फेंका क्योंकि वह सो रहा था फरहाना की इस हरकत के बाद फरहाना का विरोध पूरे ग्रुप में शुरू कर दिया है फरहाना ने सोते हुए को पानी मार कर जगाया है फरहाना की अचानक इस हरकत से अभिषेक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है उन्होंने फरहाना से कहा इसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है बिग बॉस के घर में बड़े इस झगड़े ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं फैंस इस झगड़े पर अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अशनूर अभिषेक के सपोर्ट में आगे आई- दरअसल बिग बॉस 19 के घर की कैप्टन फरहाना भट्ट ने सोते हुए अभिषेक पर पानी फेंक कर मारा और जगा दिया अभिषेक की तरफदारी करते हुए उनके दोस्त आशनूर कौर ने फराना को जवाब दिया जो मन आएगा मैं करूंगी मेरी मर्जी। पलट बार करते हुए फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर पर करारा जवाब दिया और कहा यहां मेरी मर्जी नहीं चलती। इसके जवाब में अशनूर ने फटकार लगाते हुए कहा पर्सनल बातें बीच में मत लाऐ विवाद इतना बढ़ गया कि अभिषेक ने फरहाना को सीधे चैलेंज दें डाला अभिषेक ने गुस्से में फरहाना को उंगली दिखाते हुए कहा अगर मैं पानी की बाल्टी नहीं मेरी तो मेरा नाम बजाज नहीं अभिषेक की चुनौती पर फरहाना भट्ट जवाब देती हैं मुझे किसी का डर नहीं है। बिग बॉस के घर में शांति कायम करने आई फरहाना भट्ट ने कैप्टन बनते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है वह शो को मजबूती से खेल रही हैं।

फरहाना भट्ट को बिग बॉस ने दिया टास्क
बिग बॉस सीजन 19 का एक नया प्रोमो वीडियो आया है जिसमें कप्तान फरहाना भट्ट को बिग बॉस ने टास्क दिया है फरहाना को शो के प्रति घर वालों की लायकता को रैंक कराना है टास्क के दौरान फरहाना ने सभी घरवालों के बारे में अपनी राय व्यक्त की फरहाना ने जीके से कहा अपने शब्द को जुबान पर लाइए जो भी आप सोच रहे हैं। इसके बाद फरहाना का कहना है कि मृदुल का मकसद है कुछ किए बगैर ही आगे बढ़ जाए वहीं फरहाना ने अशनूर से कहा मोस्ट हिपोक्रेसी हैं अशनूर ने फरहाना पर तुरंत पलटवार किया उन्होंने फरहाना से कहा हिपोक्रिसी लेवल आपका है मेरा नहीं फरहाना इस बात पर रहती है वह मेरी परवरिश में नहीं है अशनूर ने जोरदार जवाब दिया और कहा परवरिश पर तो जो ही मत तब फरहाना रहती हैं आप फेक बन रही हैं अशनूर ने फरहाना से कहा मुझे पता है मैं फेक नहीं हूं।

इसी तरह का जबरदस्त घमासान बिग बॉस के घर में लगातार मचा हुआ है और यह शो दिन वा दिन मनोरंजन होता जा रहा है दर्शकों की दिलचस्पी इस शो में लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में देखना अभी यह है कि फरहाना अभिषेक और अशनूर का झगड़ा किस लेवल पर पहुंचता है और कौन से नए-नए ट्विस्ट और नए-नए करना भी देखने को मिलने वाले हैं बिग बॉस से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।