Ek Sath Ek Film Karenge Salman Khan Aamir Khan Shahrukh Khan
हर एक वर्षों पुराना सपना है तीनों खानों को एक बड़े पर्दे पर देखना लेकिन कभी ऐसा हो नही पाया जिसकी मुख्य वजह है ऐसी कहानी सामने नहीं आई जिसमें तीनों दिग्गज खान एक साथ फिट बैठ जायें या ऐसा कोई निर्माता सामने आकर हिम्मत नहीं जुटा पाया कि इन तीनों खानों को साथ लेकर एक बड़े बजट की फिल्म बना सके। लेकिन अब करोड़ो दर्शकों का यह सपना पूरा होने जा रहा है जी हां आमिर खान ने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बात पर खुलासा किया है। कि सलमान खान और शाहरूख खान से उन्होंने इस मेगा बजट फिल्म के लिए बातचीत भी कर ली है।
एक सवाल आमिर खान से पूछा गया कि आमिर खान ने सलमान खान और शाहरूख खान दोनों को अलग अलग एक साथ देख लिया है कुछ ऐसा जादू करिये आप तीनों खान एक साथ एक मूवी में नजर आए आमिर खान कहते हैं कि अभी हाल ही में मैं सलमान खान से मिला और शाहरूख खान से भी मिला। आमिर खान हम तीनों एक साथ थे मैंने कहा कि यार हम तीनों इतने सालों से इस इंडस्ट्री में है ये आडियंस के साथ बड़ा गलत हो जाएगा कि हम लोग इस करियर के दौरान हम एक फिल्म अगर हम साथ में नहीं करें तो गलती है तो एक तो बनती है सलमान से भी बात की शाहरूख से भी बात की तो दोनों ने बोला हां करते हैं कहानी ढूंढते हैं आमिर आगे कहते हैं बल्कि दो दिन पहले सलमान मेरे घर आया था और उसने मुझे बीइंग ह्यूमन जींस गिफ्ट की जब कोई नया कलेक्शन आता है पूरा डब्बा मेरे घर पर दे के जाता है बीइंग ह्यूमन की टी शर्ट भी बहुत अच्छी है तो मैंने सलमान खान से कहा था दो दिन पहले कि कोशिश करते हैं कि हम तीनों खान एक फिल्म में आये हम लोगों की कोशिश है। कोई अच्छी कहानी हमको मिले कोई अच्छी कहानी डायरेक्टर हमको आॅफर करे।
कपिल शर्मा ने आमिर खान से सवाल पूछा कि आप फिल्म करते हैं तो हमेशा सोचते हैं कभी ऐसा हुआ हो कि फिल्म कर ली हो और फिर सोचना पड़ा हो आमिर खान ने जबाव देते हुए कहा कि एक फिल्म ऐसी थी “हम है राही प्यार के” वो कैरेक्टर मुझे एंड तक मिला ही नहीं मै ढूंढता रहा कैरेक्टर। मैं कन्फ्यूजन में घूमता रहा मैं भट्ट साहब को बोलता रहा पहला शेड्यूल हो गया है कैरेक्टर पकड़ में नहीं आया फिर फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो गई लेकिन कैरेक्टर पकड़ में नहीं आ रहा है। तों भट्ट साहब ने बोला तुम कन्फ्यूज घूमते रहते हो इस फिल्म में तुम्हारा कैरेक्टर पकड़ में नहीं आया यह बिल्कुल सही परफार्मेंस है। आमिर आगे कहते हैं स्ट्रगल करनी पड़ती है बहुत कैरेक्टर पकड़ने में कभी पकड़ में आता है और कभी नहीं आता।
आमिर खान सलमान खान के साथ फिल्म अंदाज अपना अपना में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं लेकिन शाहरुख खान ने आमिर खान के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई है लेकिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में अतिथि भूमिका जरूर निभाई थी। हालांकि अपनी कल्पनाओं के संसार में फैन्स तीनों खान को एक साथ काम करने के सपने को सजा रहे हैं हालांकि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में तीनों खान जमकर थिरके थे ।
आप जल्दी जल्दी कमेंट करके बतायें आप. तीनों खानों सलमान खान आमिर खान को बड़े पर्दे पर देखने कितने उत्साहित हैं जरूर हमें बताएं और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं