धनुष -कृति की फिल्म तेरे इश्क में का टीजर रिलीज हुआ जुनूनी लव स्टोरी के साथ आनंद एल रॉय की वापसी

धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में का टीजर आउट हो गया है इस फिल्म में धनुष का नया अवतार देखने को मिला है फिल्म में धनुष ने एक घायल आशिक का किरदार निभाया है यह एक इमोशनल लव स्टोरी है इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था लेकिन अब इंतजार खत्म होने वाला है इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने जा रही है।
धनुष और कृति सेनन की नई फिल्म तेरे इश्क में का टीजर रिलीज कर दिया गया है धनुष का नया अवतार एकदम चौंकाने वाला है टीचर में धनुष को देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं रंजन के बाद धनुष एक बार फिर घायल आशिक बनकर लौट रहे हैं एक बार फिर से वह बनारस के घायल आशिक की भूमिका में है फिल्म तेरे इश्क में धनुष शंकर की भूमिका निभा रहे हैं फिल्म के टीज़र को देखकर रांझणा फिल्म जैसा फील आ रहा है जैसे रांझणा का ही अगला भाग हो लेकिन फिल्म की कहानी एकदम अलग और नई है।

फिल्म तेरे इश्क में का टीजर – फिल्म तेरे इश्क में का टीजर निर्माता आनंद एल राय द्वारा रिलीज कर दिया गया है जिसमें धनुष ने शंकर और कृति सेनन ने मुक्ति की भूमिका निभाई है टीज़र की शुरुआत में कृति सेनन की हल्दी सेरिमनी चल रही होती है और दूसरी और धनुष की एंट्री दिखाई जाती है जैसे ही कृति सेनन की नजर धनुष पर पड़ती है यह मंत्र सुनाई देते हैं “ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्” धनुष शमशान घाट में अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहा होता है और सीधा कृति की हल्दी सेरिमनी में पहुंचकर कहता है “अपने आप को जलाने गया था बनारस सोचा तेरे लिए गंगाजल लेता जाऊं नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है पुराने पाप तो ढोले” थानोस गंगाजल की बोतल निकालकर कृति पर उड़ेल देते हैं बीच में धनुष का एक्शन अवतार लव स्टोरी और ड्रामा की झलकियां देखने को मिलती हैं इसके बाद धनुष अगला डायलॉग बोलते हैं शंकर करें तेरे बेटा हो तुझे भी पता चले इश्क में जो मर जाते हैं वह किसी के बेटे होते हैं कुछ इसी तरह का दमदार इमोशनल डायलॉग धनुष फिल्म के टीजर में बोलते दिखाई दिए हैं।

धनुष का एक्शन सीन बहुत दमदार दिखाया गया है टीचर में शंकर और मुक्ति की झलक दिखाई देती है जिसमें थोड़ा सा रोमांस और ढेर सारा दर्द देखने को मिलता है फिल्म के टीजर में दमदार डायलॉग ,टाइटल सांग ,बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टोरी बहुत दमदार है धनुष एक बार फिर एक धांसू मजबूत कहानी के साथ बड़े पर्दे पर उतरने जा रहे हैं तेरे इश्क में के टीचर ने दर्शकों को बेसब्र बना दिया है यह टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।
आनंद एल राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आगामी फिल्म तेरे इश्क में का टीजर शेयर किया है टीजर शेयर करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा केवल आत्मसमर्पण के बारे में है – इसे आपको ठीक करने, आपको चोट पहुंचाने और आपको बदलने की अनुमति देता है। शंकर और मुक्ति की भव्य दुनिया में आपका स्वागत है – 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में, हिंदी और तमिल में भाषा में रिलीज होने जा रही है।
अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म तेरे इश्क में का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ” तेरे इश्क में हो गया फना” शंकर और मुक्ति की भव्य दुनिया में आपका स्वागत है – 28 नवंबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में, हिंदी और तमिल में रिलीज को तैयार हैं ।

फिल्म तेरे इश्क में का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है धनुष ने शंकर का किरदार निभाया है तो कृति सेनन ने मुक्ति का किरदार निभाया है वही इस फिल्म में संगीत जाने-माने संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है इस फिल्म के गाने वह इरशाद कामिल ने लिखा है टीजर में अरिजीत सिंह के गानों की झलक भी सुनाई देती है यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में प्रदर्शित होने जा रही है।
नोट– आप धनुष और कृति सेनन की आने वाली फिल्म देखने के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लिख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज मिलती हैं। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।