धनुष की फिल्म तेरे इश्क में धुरंधर के सामने वजनदारी से खड़ी है जानिए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Rate this post

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में धुरंधर के सामने वजनदारी से खड़ी है जानिए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

 

Dhanush ki film Tere Ishq mein dhurandhar ke samne bhajan Dari se khadi hai janiye world wide box office collection
Dhanush ki film Tere Ishq mein dhurandhar ke samne bhajan Dari se khadi hai janiye world wide box office collection

 

 

पिछले वीकेंड में रिलीज हुई धनुष की फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाए हुए हैं तो दूसरी तरफ शुक्रवार को रिलीज रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

 

 

धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में रिलीज हुए आज 9 दिन बीत चुके हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं दशकों में आशिक की का नशा ऐसा चढ़ा हुआ है की टिकट काउंटर पर बवाल मचा हुआ है हर तरफ तेरे इश्क में के चर्चे हो रहे हैं जबकि दूसरे हफ्ते में रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज हो चुकी है धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है लेकिन इससे धनुष की फिल्म को कोई फर्क नहीं पड़ा है धनुष के लिए दीवानगी दर्शकों के सिनेमाघरों तक जाने के लिए मजबूर कर रही है धनुष ने इस फिल्म में एक गुस्सैल दिलजले आशिक शंकर का किरदार निभाया है फिल्म में उनके इस किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है।

 

 

तेरे इश्क में का 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी फिल्म टिकट काउंटर पर अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखे हुए और बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की रफ्तार बढ़ा रही है धनुष की फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 124.45 करोड रुपए का टिकट काउंटर पर जबरदस्त बिजनेस कर लिया है वही सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक तेरे इश्क मूवी ने 90.4 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर लिया है।

 

सैकनिल्क के अनुसार तेरे इश्क में का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

  • पहले दिन 16 करोड़ रुपये
  • दूसरे दिन 17 करोड रुपए
  • तीसरे दिन 19 करोड रुपए
  • चौथे दिन 8.75 करोड रुपए
  • पांचवें दिन 10.25 करोड रुपए
  • छठवें दिन 6.85 करोड रुपए
  • सातवें दिन 5.8 करोड रुपए
  • आठवें दिन 3.75 करोड रुपए
  • नौवे दिन 2.74 करोड रुपए
  • टोटल 90.4 करोड रुपए।

 

 

फिल्म तेरे इश्क में अभिनेता धनुष की दूसरी हिंदी फिल्म है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है इससे पहले धनुष रंजन लेकर आए थे यह उनकी हिंदी भाषा की पहली फिल्म थी जिसे दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला था खास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों को डायरेक्टर आनंद एल राय ने निर्देशित किया है योर लव स्टोरी रोमांटिक ड्रामा और इमोशनल फिल्में बनाने के लिए मशहूर है।

 

 

Dhanush ki film Tere Ishq mein dhurandhar ke samne bhajan Dari se khadi hai janiye world wide box office collection
Dhanush ki film Tere Ishq mein dhurandhar ke samne bhajan Dari se khadi hai janiye world wide box office collection

 

 

धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में की कहानी में जितना गहरा इश्क है उतना गहरा दर्द भी है यह प्रेम कहानी बनारस के शंकर और मुक्ति की है शंकर जो अपने कालेज का छात्र नेता है जो गुस्सैल और सख्त किस्म का युवा है मुक्ति  पीएचडी स्कालर जों अपनी थीसेस पूरी करने के लिए शंकर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन सब के बीच शंकर को मुक्ति से मोहब्बत हों जाती वह भी इतनी गहरी  कि दिल्ली फूंक देगा जब उसे पता चलता है कि मुक्ति उससे प्यार नहीं करती और किसी और से शादी करने जा रही है तो आगे क्या होगा जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी आपके अपने नजदीकी सिनेमाघरों में।

 

 

नोट – आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां मिलती हैं आपको बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं आप नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से भी सीधे हमसे जुड़ सकते हैं।

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now