धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली

5/5 - (1 vote)

धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली

 

 

Dhanush aur Kriti Sanon ki film Tere Ishq Ne Box Office per bumper opening li
Dhanush aur Kriti Sanon ki film Tere Ishq Ne Box Office per bumper opening li

 

 

 

अभिनेता धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में सिनेमाघर में शुक्रवार को रिलीज हुई और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है फिर दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही खूब पसंद किया जा चुके हैं वहीं अब फिल्म को भी दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है फिल्म तेरे इश्क में की चर्चा हर तरफ हो रही है सोशल मीडिया पर फिल्म खूब सुर्खियो में बनी हुई है धनुष की फिल्म देखने के लिए पहले दिन दर्शकों का भारी जन सैलाब सिनेमा घर तक पहुंचा है जिसका अंदाज़ा फिल्म के कलेक्शन से आराम से लगाया जा सकता है साफ नजर आ रहा है कि आम दर्शक वर्ग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहा है।

 

 

Dhanush aur Kriti Sanon ki film Tere Ishq Ne Box Office per bumper opening li
Dhanush aur Kriti Sanon ki film Tere Ishq Ne Box Office per bumper opening li

 

 

*तेरे इश्क में* की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग-आनंद एल राय की डायरेक्शन में बनी फिल्म तेरे इश्क ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग लिए धनुष और कृति सेनन पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं दर्शकों को यह लव स्टोरी फिल्म खूब पसंद आई है फिल्म की अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पहले दिन की कमाई सांझा की है कृति ने तेरे इश्क में का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें पहले दिन की कमाई लिखी है कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा हर हर महादेव। तेरे इश्क में मूवी ने पहले दिन 15.6 करोड रुपए की ओपनिंग ली है और यह केवल हिंदी भाषा की कमाई है यानी अभी अन्य भाषा की कमाई जोड़ने पर ओपनिंग कलेक्शन और बढ़ जाएगा फिलहाल इस फिल्म ने एक शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है फिल्म का बजट लगभग 80 करोड रुपए बताया जा रहा है।

 

 

Dhanush aur Kriti Sanon ki film Tere Ishq Ne Box Office per bumper opening li
Dhanush aur Kriti Sanon ki film Tere Ishq Ne Box Office per bumper opening li

 

 

तेरे इश्क में एक घायल आशिक शंकर की कहानी है जिसे मुक्ति से प्यार हो जाता शंकर दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र नेता है और वह एक दबंग गुस्सैल और हिंसक युवक है और वकालत की पढ़ाई कर रहा है वही मुक्ति एक पीएचडी छात्रा है जो साइकोलॉजी पर रिसर्च कर रही है उसका विषय यह साबित करना है की एक हिंसक इंसान के स्वभाव को बदला जा सकता है गुस्सा इंसान का स्वभाव है उसकी परिस्थिति नहीं है मुक्ति अपने रिसर्च को सही साबित करने के लिए शंकर को अपनी थीसिस का विषय मान लेती है वह शंकर से दोस्ती करती है ताकि वह उसके हिंसक स्वभाव को बदल सके लेकिन शंकर को मुक्ति से प्यार हो जाता है और अपना स्वभाव बदलने लगता है मुक्ति जब अपनी एचडी पूरी कर लेती है तब शंकर को एहसास होता है कि वह उससे प्यार नहीं करती मैं किसी और से शादी करने वाली है और शंकर के प्यार को ठुकरा देती है जिससे शंकर के दिल में एक बार फिर जुनून की आग लग जाती है आगे की पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी आपकी अपनी नजदीकी सिनेमाघर में आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

 

 

 

Dhanush aur Kriti Sanon ki film Tere Ishq Ne Box Office per bumper opening li
Dhanush aur Kriti Sanon ki film Tere Ishq Ne Box Office per bumper opening li

 

 

तेरे इश्क में एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसे आनंद एल राय ने निर्देशित किया है इस फिल्म में जुनून प्यार अधूरेपन पर आधारित प्रेम कहानी है जो बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है आनंद और धनुष की जोड़ी इससे पहले फिल्म रांझणा में देखने को मिली थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और अब एक बार फिर धनुष और आनंद की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी है उनकी यह वापसी तहलका वापसी है इस फिल्म में करण प्रिय संगीत ए आर रहमान ने दिया है वही हिमांशु शर्मा ने फिल्म की पटकथा लिखी है फिल्म में धनुष कृति पहली बार एक साथ नजर आए हैं वहीं उनके साथ प्रकाश राज और मोहम्मद जीशान भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में है।

 

 

नोट -आपने यदि फिल्म तेरे इश्क में देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आप अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now