चंकी पांडे की फिल्म साले आशिक 1 फरवरी को रिलीज होगी

1/5 - (1 vote)

चंकी पांडे की फिल्म साले आशिक 1 फरवरी को रिलीज होगी

Chunky Panday Ki Film Saale Aashiq 1 February Ko Release Hogi
Chunky Panday Ki Film Saale Aashiq 1 February Ko Release Hogi

 

सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म साले आशिक 1 फरवरी को रिलीज होने जा रही है अभी हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर और टाइटल गाना रिलीज किया था और दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि अब यह फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है इस फिल्म में अभिनेता चंकी पांडे ताहिर राज भसीन और मिथिला पलकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं । फिल्म साले आशिक साधारण परिवेश की लव स्टोरी की कहानी को प्रदर्शित करती है इसके ट्रेलर में कहानी की जो झलकियां दिखाई गई हैं उसे पता चलता है कि आम लवर्स की स्टोरी है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है हालांकि फिल्म की पूरी कहानी देखने के बाद ही पता चलेगी लेकिन इस फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों का अपना एक अलग ही उत्साह है।

 

Chunky Panday Ki Film Saale Aashiq 1 February Ko Release Hogi
Chunky Panday Ki Film Saale Aashiq 1 February Ko Release Hogi

 

 

सोनी पिक्चर्स नई प्रतिभाओं को मौका दे रही – नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने फिल्म बनाने का फैसला लिया और फिल्म साल आशिक का निर्माण किया इस फिल्म को 1 फरवरी 2025 को रात 8:00 बजे सोनी मैक्स पर रिलीज किया जाना है। इस फिल्म का एक गाना सामने आया है जिसे अरिजीत सिंह ने गया है भूल के भी ना तुम मुझसे नज़रे मिलना इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

 

 

फिल्म साले आशिक की शूटिंग जबलपुर में की गई – डायरेक्टर सिद्धार्थ गरिमा के निर्देशन में बनी फिल्म साल आशिक की 70 प्रतिशत शूटिंग मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में हुई है फिल्म के ट्रेलर में जबलपुर का तिलवारा घाट , नर्मदा नदी में कागज की कश्ती देखी जा सकती है, भेड़ाघाट हनुमान ताल ,सदर ,बरगी ,डैम ,सराफा बाजार, कमानिया गेट आदि के दृश्य फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दे रहे हैं इस फिल्म की शूटिंग जबलपुर के अलावा लखनादौन में भी की गई थी फिल्म में जबलपुर को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है इस फिल्म में शहर के बहुत सारे कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है।

 

 

लेखक डायरेक्टर सिद्धार्थ सिंह और गरिमा व्हाल – चंकी पांडे , हेमंत पांडे, व्रजेश हीरजी और ताहिर राज भसीन के दमदार अभिनय से सजी फिल्म साले आशिक को सिद्धार्थ सिंह और गरिमा व्हाल ने निर्देशित किया है और इस फिल्म का स्क्रीन प्ले भी लिखा है। सिद्धार्थ गरिमा इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा संजय लीला भंसाली की गलियों की रासलीला रामलीला, दुकान ,राब्ता, बत्ती गुल मीटर चालु, ब्रदर्स , बाजीराव मस्तानी और कबीर सिंह जैसी बड़ी फिल्मों की पटकथा और कहानी लिख चुके हैं और अब एक बार फिर अपनी कलम से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए फिल्म साले आशिक के जरिए आ रहे हैं।

 

 

जबलपुर के फिल्म कलाकार कौन कौन से हैं

 

 

FAQ.

 1.चंकी पांडे का गांव कौन सा है?

चंकी पांडे का जन्म मुंबई में हुआ है वह मूल रूप से  महाराष्ट्र के मुंबई के ही रहने वाले हैं।

 

2.चंकी पांडे की शादी कब हुई थी

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे की शादी 17 जनवरी 1988 को भावना पांडे से हुई है ।

 

3.पांडे की कुल संपत्ति कितनी है

चंकी पांडे की कुल संपत्ति लगभग 45 करोड रुपए की है।

 

4.चंकी पांडे के कितने बच्चे हैं?

चंकी पांडे और भावना पांडे के दो बेटियां हैं अनन्य पांडे और रायसा पांडे।

 

5.चंकी पांडे क्यों प्रसिद्ध है?

चंकी पांडे ने बांग्लादेशी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा जगत की कई फिल्मों में काम किया है और दर्शकों का मनोरंजन किया इसलिए वह प्रसिद्ध हैं।

 

 

नोट – आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करना ना भूले यदि आप  हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं यह हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं ।

Leave a comment