बॉलीवुड का बाप – सलमान खान 27/12/1965
सलमान खान भारतीय फिल्म सिनेमा मे सुप्रसिद्ध और प्रभावशाली अभिनेता हैं जिनके केवल नाम से ही फिल्में बिक जाती है बड़े- बड़े निर्माता सलमान खान के साथ काम करने का सपना रखते हैं फिल्म वितरक और दर्शकों के पास सलमान खान की फिल्मो की भारी डिमांड होती है सलमान खान हिन्दी सिनेमा जगत के सुपर सितारे हैं। Salman Khan भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेता है उनका प्रभाव इतना ज्यादा है कि उन्हें बॉलीवुड का बाप भी कहा जाता है सलमान खान की फिल्में बहुत प्रभावशाली होती हैं सलमान खान की अदाकारी अपने दर्शकों में खास प्रभाव छोड़ती हैं जिसके कारण वह बॉलीवुड के बाप बन गए । सलमान खान का जन्म इंदौर मध्य प्रदेश में 27 दिसंबर 1965 को कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था वह एक प्रसिद्ध खान खानदान में जन्मे अभिनेता हैं सलमान के पिता हिंदी सिनेमा उद्योग के जाने-माने पटकथा लेखक हैं उनके दादा अब्दुल रशीद इंदौर पुलिस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी थे जिसके कारण सलमान खान परिवार मध्यप्रदेश में एक प्रतिष्ठित परिवार है ।
सलमान खान के माता-पिता- सलमान खान के पिता सलीम खान है जों भारतीय फिल्मों के पटकथा लेखक हैं जिन्होंने कई फिल्में लिखी है जिनमें दीवार,शहंशाह,डाॅन ,शोले,हाथी मेरे साथी, आदि फिल्में शामिल हैं । सलमान खान की माता सुशीला चरक है वह एक हिन्दू महिला है जिनसे सलीम खान ने हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया था । इसके बाद सलीम खान ने दूसरी शादी मशहूर डांसर और अभिनेत्री हेलेन खान से की थी।
सलमान खान के भाई- बहन- सलमान खान चार भाई बहन हैं लेकिन सलीम खान और हेलेन खान ने एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम अर्पिता खान है । इसलिए सलमान खान के भाई बहन की संख्या अब पांच हो गई है सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान, बहन अल्विरा खान, अर्पिता खान। पांच भाई बहनों में सभी शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं लेकिन सलमान खान कुंवारे हैं उन्होंने शादी नहीं की हां उनकी एक गर्लफ्रेंड जरूर है लूलिया वंतूर । जों उनके साथ उनके घर में रहती है। अरबाज खान एक फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं अरबाज ने दो शादियां की है पहली मलाइका अरोड़ा से और दूसरी शुरा खान से। अरबाज मलाइका का एक बेटा भी है अरहान खान। अरहान खान अपना एक पाॅडकास्ट लेकर आने वाला है जिसका वीडियो सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोहेल खान ने सीमा सचदेव से 1998 में शादी की थी दोनों के दो बच्चे हैं निर्वान खान और योहान खान। सलमान की बहन अल्विरा खान ने अभिनेता और फिल्म निर्माता निर्देशक अतुल अग्निहोत्री से शादी की है दोनों के दो बच्चे हैं बेटी अलिजेह जो फिल्मों में सक्रिय है एक अभिनेत्री हैं और बेटा अयान खान। अर्पिता खान ने आयूष शर्मा से विवाह किया है उनके भी दो बच्चे हैं आहिल और आयत। आयूष शर्मा भी एक जाने माने फिल्म अभिनेता हैं ।
सलमान खान की फिल्में – सलमान खान ने फिल्म बीवी हो तो ऐसी से फिल्मों में अभिनय करना प्रारंभ किया था यह फिल्म 22 अगस्त 1988 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इस फिल्म में सलमान खान फारूख शेख के छोटे भाई का किरदार निभाया था। सलमान खान ने मुख्य अभिनेता के तौर फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया था यह फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी जिसने साल 1989 में हिंदी सिनेमा जगत में कमाई का रिकॉर्ड बनाया। उस वक्त अमिताभ बच्चन एक दिग्गज अभिनेता मानें जातें। फिल्म निर्माताओं ने सलमान खान के समान सबसे पॉपुलर फिल्म स्टार माना था जितनी सफलता अमिताभ बच्चन साहब ने अपने करियर के शुरुआत से लेकर 1989, तक पाई थी उतनी सफलता सलमान खान ने एक अकेली फिल्म मैंने प्यार किया से पा ली थी उस समय के फिल्म निर्माता निर्देशक सलमान खान को अमिताभ बच्चन के समान अभिनेता मानने लगे थे। बागी1990, सनम बेवफा1991, कुर्बान 1991,लव1991,साजन 1991, अंदाज अपना अपना 1994, हम आपके हैं कौन 1994, करन अर्जुन 1995, खामोशी 1996, जीत1996, जुड़वा 1997, प्यार किया तो डरना क्या 1998, बंधन 1998 , कुछ कुछ होता है 1998 , बीवी नंबर वन 1999, हम दिल दे चुके सनम 1999, हम साथ साथ हैं 1999, दुल्हन हम ले जाएंगे 2000, हर दिल जो प्यार करेगा 2000, कही प्यार ना हो जाए 2000 , चोरी चोरी चुपके चुपके 2001, तुमको ना भूल पाएंगे 2002, हम तुम्हारे हैं सनम 2002 , तेरे नाम 2003, बागबान 2003, पार्टनर 2007, वांटेड 2009, दबंग 2010 चिल्लर पार्टी 2011 बॉडीगार्ड 2011 एक था टाइगर 2012 दबंग 2 2012,जय हो 2014 ,किक 2014 , बजरंगी भाईजान 2015 प्रेम रतन धन पायो 2015 सुल्तान 2016 भारत 2019 टाइगर 3 जैसी सुपरहिट फिल्में सलमान खान ने दी है दर्शकों का मनोरंजन करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
सलमान खान की समाजसेवा – सलमान खान ने एक चैरिटी फाउंडेशन बनाया जिसका नाम है बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन। सलमान खान ने अपने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए बहुत सारे जरूरतमंद लोगों की मदद की है कई लोगों को रोजगार दिलाने में मदद की है बहुत सारे लोगों की आर्थिक मदद की है सलमान खान ने बहुत सारे विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता लाने का भी काम किया जिसमें एड्स, बोन मैरो दान और स्वच्छ भारत अभियान विशेष रूप से शामिल हैं सलमान खान ने कई लोगों को कई बीमारियों से पीड़ित लोगों की मदद की है और उन्हें जीवन जीने के लिए प्रेरित भी किया है उनकी इन सेवाओं के लिए सलमान खान को एक प्रेरणादायक व्यक्ति माना जाता है उन्होंने यह साबित किया है कि जीवन में एक सफल अभिनेता बनने के साथ-साथ समाजहित के लिए भी कार्य करना चाहिए जैसा कि उन्होंने किया है।
सलमान खान की पसंद –सलमान खान को पेंटिंग करना बहुत पसंद है वह अपने खाली वक्त में पेंटिंग करते हैं और उन्होंने अपने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के लिए इन पेंटिंग को बेचा भी है और गरीबों जरूरतमंदों की सहायता के लिए फंड एकत्रित किया है। सलमान खान को फिट सेहतमंद रहना कसरत करना बेहद पसंद है इसलिए वह अक्सर जिम में कसरत करते दिखाई दे जाते हैं सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो आते रहते हैं। सलमान खान को जानवरों से भी अत्यधिक प्रेम है वह कुत्ते बिल्ली बंदरों आदि जानवरों के साथ समय बिताते भी देखते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं। सलमान खान अपने परिवार भाई बहन के बच्चों और माता-पिता से बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं अक्सर उनके साथ समय बिताना सलमान खान को बहुत ज्यादा पसंद है। सलमान खान को लंबी दूरी तक साइकिल चलाना बहुत पसंद है वह अक्सर मुंबई की रोडो पर साइकिल चलाते नजर आ जाते हैं।
सलमान खान का पसंदीदा भोजन – सलमान खान को बिरयानी बहुत पसंद है अक्सर उनकी मां उन्हें बिरयानी बनाकर खिलाता हैं बिरयानी चावल और मांस से बना एक व्यंजन है। सलमान खान को गेहूं की रोटी बेहद पसंद है राजमा चावल सलमान खान का पसंदीदा भोजन है वह चिकन करीऔर चिकन टिक्का मसाला भी खाना बहुत पसंद करते हैं सलमान खान को दाल और दालों से बना सूप भी बहुत ज्यादा पसंद है। सलमान खान को गाजर का हलवा और गुलाब जामुन बहुत पसंद है अक्सर उनकी मां उन्हें गाजर का हलवा और गुलाब जामुन बनाकर खिलाता रहती हैं सलमान खान को तरबूज और आम भी बहुत पसंद है।
सलमान खान की कमाई कुल संपत्ति –सलमान खान की कुल संपत्ति लगभग 3000 करोड़ रुपए हैं सलमान खान की सालाना आय लगभग ढाई सौ से 300 करोड रुपए हैं सलमान खान बहुत सारे विज्ञापनों रियलिटी शो और फिल्मों में काम करते हैं उनकी सभी फिल्में लगातार सुपरहिट होती हैं सलमान खान अक्सर टीवी पर यह बड़े छोटे पर्दे पर लोकप्रिय ब्रांड को प्रमोट करते नजर आते हैं जिससे उनकी कमाई में लगातार वृद्धि होती है हालांकि सलमान खान अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की चैरिटी में लगाते हैं लेकिन फिर भी सलमान खान की आय का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल काम है क्योंकि सलमान खान की आय रुपए इससे भी अधिक हो सकती है।
नोट – यदि आप सलमान खान की सबसे बड़ी फैन हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा यह आर्टिकल सलमान खान की पहली फिल्म 1988 से आज तक एकत्रित किए गए अखबारों पर आधारित है आप बॉलीवुड यात्रा पर सलमान खान की एक पूरी सीरीज को पढ़ सकते हैं जिसमें सलमान खान से जुड़ी हर एक बात हम आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं सलमान खान अपने करियर की शुरुआत में कैसे थी उनकी फिल्में कौन-कौन सी थी हिट थी या फ्लॉप थी शुरुआत में उन्होंने कितना संघर्ष किया किस तरह शिवाय बॉलीवुड के बाप बन गए किस तरीके से भाई एक मेगास्टार बन गए यह सब आपको बॉलीवुड यात्रा में उपलब्ध है सलमान खान की आने वाली नई फिल्मों की अपडेट भी आपको बॉलीवुड यात्रा में लगातार हम दे रहे हैं इसलिए हमारे नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए और बने रहिए हमारे साथ यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक करें शेयर करें और खुश रहें।