बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर विराजे गणपति भक्ति में डूबे कलाकार

Rate this post

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर विराजे गणपति भक्ति में डूबे कलाकार

 

Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar
Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar

 

 

आज देश भर में गणेश उत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है खासकर महाराष्ट्र में अलग तरह का क्रेज और उत्साह देखने को मिल रहा है ढोल नगाड़ों के साथ नाचते झूमते बप्पा का स्वागत किया जा रहा है हेमा मालिनी, सोनू सूद, हंसिका मोटवानी, भारती सिंह, गोविंद, ईशा देओल, भाग्यश्री, समीरा रेड्डी, पूजा ददलानी समेत सभी कलाकार गणपति बप्पा का भव्य स्वागत अपने-अपने घरों में कर रहे हैं। बॉलीवुड के कलाकार गणेश उत्सव को बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मना रहे हैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं और उनकी पूजा अर्चना करते भी नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर बप्पा के स्वागत और उनकी आरती कर पूजा की वीडियो भी शेयर कर रहे हैं कोई बप्पा के स्वागत में झूम रहा है तो कोई नाच रहा है बॉलीवुड टीवी सितारों ने अपने-अपने घर में गणपति बप्पा का भव्य स्वागत किया है ।

 

 

Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar
Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar

 

 

हेमा मालिनी और ईशा देओल ने की गणेश जी की पूजा आराधना-बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने घर भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की और पूजा आरती कर बप्पा का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर उनकी बेटी मशहूर अभिनेत्री ईशा देओल भी गणेश आरती में शामिल हुई ईशा देओल ने गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे भी लगाए दोनों ही अभिनेत्रियां गणेश चतुर्थी पर्व पर उत्साहित नजर आए।

 

 

Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar
Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar

 

 

सोनू सूद के घर विराजे गणपति बप्पा
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर गणपति बप्पा विराजे हैं सोनू सूद अपने परिवार के साथ गणपति बप्पा की आरती और पूजन अर्चना कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर सोनू सूद का भगवान श्री गणेश की आरती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar
Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar

 

 

भाग्यश्री ने की गणेश पूजा- मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री भगवान श्री गणेश की पूजन आरती करती नजर आई उन्होंने गणेश पूजा की अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो भी शेर की भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा वह हमेशा मेरे साथ रहते हैं मेरे जीवन में एक निरंतरता, एक गाइड ,एक उद्धारकर्ता, एक दोस्त,एक विश्वासपात्र। आज हम एक विशेष दिन के रूप में गणेश चतुर्थी का जश्न मनाते हैं मैं उसे अपने भीतर हर रोज़ मनाती हूं।

 

 

Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar
Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar

 

 

हंसिका मोटवानी गणेश भक्ति में डूबी- मशहूर अभिनेत्री हंसिका मोटवानी गणेश भक्ति में डूबी नजर आए पूरे जोश और उत्साह के साथ गणपति बप्पा का भव्य स्वागत करती नजर आई गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर अभिनेत्री हंसिका मोटवानी के घर गणपति बप्पा विराजे हैं उन्होंने बप्पा का पूजन अर्चना विधि विधान के साथ कर गणपति बप्पा का अपने घर में स्वागत किया। और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे भी जोर शोर से लगाए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल है जिसमें वह जयकारे लगाते हुए गणपति बप्पा को अपने घर ले जा रहे हैं।

 

 

Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar
Bollywood celebrities ke ghar viraje Ganpati Bappa bhakti me Dube kalakar

 

 

समीरा रेड्डी के घर विराजे गणपति बप्पा- बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने भी अपने घर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश चतुर्थी पर्व मनाया उन्होंने विधि विधान के साथ पूजन अर्चना की समीरा रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणेश पूजा की फोटो और वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने परिवार के साथ गणेश पूजा करती दिखाई दे रही है और सभी को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दे रही हैं।

 

 

भारती सिंह ने उत्साह के साथ मनाया गणेश चतुर्थी पर्व- मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने गणपति बप्पा की मूर्ति अपने घर स्थापित की है और ढोल नगाड़ों पर नाचते झूमते गणेश जी का भव्य स्वागत किया है सोशल मीडिया पर ढोल नगाड़ों पर नाचती भारतीय सिंह की वीडियो वायरल है वह अपने बेटे के साथ ढोल नगाड़ों के बीच झूमती नजर आ रही है।

 

गोविंदा ने मनाया गणेश उत्सव पर्व – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने अपने घर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चना की उन्होंने भव्यता के साथ भगवान श्री गणेश का स्वागत किया गणेश उत्सव पर्व के मौके पर उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद नजर आया अभिनेता गोविंदा ने मीडिया को जानकारी देते हुए पत्नी से अपने विवाद की अफवाहों को खंडन किया उन्होंने कहा कि मैं एक नारी का बहुत सम्मान करता हूं और हमारे बीच किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है उनकी पत्नी ने यह बात स्पष्ट कहीं कि हमारे बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है।

आप सभी को बॉलीवुड यात्रा की ओर से गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

 

 

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now