बीवी हो तो ऐसी फिल्म कब रिलीज हुई थी
बीवी हो तो ऐसी फिल्म 22 अगस्त 1988 को रिलीज हुई थी यह फिल्म 1988 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी फिल्म में फारूक शेख, रेखा ,कादर खान ,सलमान खान ,असरानी, बिंदु जैसे कलाकारों की शानदार अभिनय अदाकारी देखने को मिली थी रेखा ,कादर खान ,बिंदु और असरानी फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी करते दिखे उनकी हास्यास्पद मनोरंजन ने दर्शकों को खूब हंसाया यह फिल्म बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करियर की पहली फिल्म है इसी फिल्म से सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी फिल्म में सलमान खान फारुख शेख के छोटे भाई की भूमिका में नजर आए थे फिल्म बीवी हो तो ऐसी के जरिए ही सलमान खान को फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया था इसी फिल्म से सलमान खान के फिल्मी करियर ने तेज रफ्तार पकड़ी थी उनकी सुपरहिट फिल्मों की रफ्तार आज भी इतनी तेज है कि बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बाढ़ आ जाती है।
बीवी हो तो ऐसी के जरिए सलमान खान का कैरियर आगे बढ़ा- सलमान खान ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत बीवी हो तो ऐसी में सेकंड लीड रोल निभा कर की थी फिल्म बीवी हो तो ऐसी के जरिए ही सलमान खान का कैरियर इतना आगे बढ़ा कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा जब फिल्म मैने प्यार किया के ऑडिशन चल रहे थे तो सलमान खान भी ऑडिशन देने सूरज बड़जात्या के पास गए थे लेकिन सूरज को सलमान खान में प्रेम के रूप में देखने के लिए बहुत सोचना पड़ा फिर सलमान खान ने स्क्रीन टेस्ट के दौरान बीवी हो तो ऐसी की वीडियो भी दिखाई थी खास बात यह है की फिल्म बीवी हो तो ऐसी रिलीज भी नहीं हुई थी और सलमान खान की पहली फिल्म थी फिर भी सलमान खान ने निर्माता सुरेश भगत और निर्देशक जीके बिहार से आग्रह कर फिल्म बीवी हो तो ऐसी की वीडियो मांग कर सूरज बड़जात्या को दिखाई। तब जाकर सलमान खान को फिल्म मैने प्यार किया में काम करने का सुनहरा अवसर मिल पाया था मैंने प्यार किया में सलमान खान ने बतौर अभिनेता अभिनय किया था यह फिल्म सर्वाधिक लोकप्रिय हुई थी और सलमान खान को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था।
सलमान खान चाहते थे फ्लॉप हो जाए बीवी हो तो ऐसी- सभी अभिनेता और कलाकार हमेशा यही चाहते हैं कि किसी भी फिल्म में काम करने का एक मौका मिल जाए और फिल्म सुपरहिट हो जाए सभी मन्नत मांगते हैं दुआ मांगते हैं लेकिन फिल्म बीवी हो तो ऐसी का एक कलाकार ऐसा भी था जो यह फिल्म फ्लॉप हो जाने की दुआ मांगता था जी हां सलमान खान यह चाहते थे कि उनकी पहली डेब्यू फिल्म बीवी हो तो ऐसी फ्लॉप हो जाए क्योंकि सलमान खान को लगने लगा था कि उन्होंने फिर बीवी हो तो ऐसी में उम्दा अभिनय नहीं किया है उनकी अपनी खुद की आवाज भी इस फिल्म में नहीं थी हालांकि सलमान खान अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत कठिन संघर्ष कर रहे थे सलमान खान के परिवार को भी फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सलमान का काम अच्छा नहीं लगा था और सलमान खान के आसपास नकारात्मक माहौल बना हुआ था सलमान के पिता सलीम खान को यह भरोसा नहीं था की सलमान खान अभिनेता बन पाएंगे उन्हें यह लगा था कि सलमान खान का कुछ दिनों का शौक मात्र है थोड़े दिन में भाई अपनी राह बदल लेंगे लेकिन फिल्म बीवी हो तो ऐसी सुपरहिट हो गई और सलमान के काम को भी खूब सराहना मिली थी।
फिल्म बीवी हो तो ऐसी की स्टार कास्ट
कहानी -जे .के .बिहारी
पटकथा -जगदीश कनवाल, विजय कुमार
संवाद -जगदीश कनवाल
निर्माता- सुरेश भगत
निर्देशक -जी .के. बिहारी
संगीतकार -लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
अभिनेता/ अभिनेत्री -किरदार का नाम
- रेखा -शालू मेहरा
- फारूक शेख -सूरज भंडारी
- बिंदु -डॉक्टर कमला भंडारी
- कादर खान – कैलाश भंडारी
- असरानी – पी के पटियालेवाला (कमला का सेक्रेटरी)
- सलमान खान -विक्की भंडारी (शालू का
- देवर)
- रेणु आर्य – आरती धर्मदास वर्मा
- ओम शिवपुरी -अशोक मेहरा (शालू के पिता)
- सत्येंद्र कपूर -जगत दादा
- गुलशन बावरा – मिस्टर पूनावाला
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।