भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल iffi में युवा फिल्म निर्देशक माही दुबे आमंत्रित

4/5 - (1 vote)

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल iffi में युवा फिल्म निर्देशक माही दुबे आमंत्रित

 

Bhartiya antrashtriy film festival iffi mein Yuva film nirdeshak Mahi Dubey aamantrit
Bhartiya antrashtriy film festival iffi mein Yuva film nirdeshak Mahi Dubey aamantrit

 

 

 

गुना। मध्य प्रदेश के युवा फिल्म निर्देशक माही दुबे को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोआ में आयोजित होने वाले 56वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (इफ्फी) में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इफ्फी दक्षिण एशिया का एकमात्र एफ़.आई.ए.पी.एफ मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव है जिसका आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, गोवा सरकार एवं राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा 20 से 28 नवंबर तक गोवा में किया जा रहा है। इस वर्ष इफ्फी में जापान को कंट्री ऑफ फोकस, स्पेन को पार्टनर कंट्री और ऑस्ट्रेलिया को स्पॉटलाइट कंट्री चुना गया है, वहीं 81 देशों की चयनित 240 से अधिक फिल्में, जिनमें 13 विश्व प्रीमियर और 44 एशिया प्रीमियर भी शामिल हैं।

 

 

 

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) देश-विदेश के चुनिंदा फिल्मकारों, कलाकारों को उनकी प्रतिष्ठा के आधार पर ‘स्पेशल इनवाइटी’ के रूप में आमंत्रित किया जाता है उन्ही में माही दुबे भी सम्मिलित होंगे। इस चयन प्रक्रिया में क्यूरेशन टीम उन व्यक्तियों को प्राथमिकता देती है जिनका सिनेमा, कला, संस्कृति और फिल्म निर्माण में महत्वपूर्ण कार्य रहा हो या राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई हों।

 

 

ज्ञातव्य है गुना में जन्मे माही दुबे फिल्म निर्देशन, फिल्म एडिटिंग एवं सिनेमा और संस्कृति पर लेखन के लिए विख्यात हैं। उन्होंने फीचर फिल्म ‘टिकिट एक संघर्ष’ का निर्देशन एवं अवे (2021), अल्टीमेट इन्वेसन (2022), हॉलीवुड लॉन्ड्रोमैट (2024) जेसी कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में एडिटिंग का कार्य किया हैं, हाल ही में उनके द्वारा ‘नागरिक कर्तव्य’ पर निर्मित एक शोर्टफिल्म को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। फिल्म निर्देशक माही दुबे फ़िल्म महोत्सव में शामिल होने 19 नवंबर को गोवा पहुंचेंगे और 28 नवंबर तक महोत्सव रहेंगे। उनका यह चयन क्षेत्रीय सिनेमा और सांस्कृतिक विमर्श में मध्य प्रदेश की बढ़ती पहचान का प्रतीक है। माही को इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं फिल्म जगत के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

…..

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) अपनी भव्यता और विश्वस्तरीय आयोजन के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ दुनिया भर के फिल्मकार, कलाकार एकत्र होते हैं। फेस्टिवल में फिल्म बाज़ार और प्रोड्यूसर्स मार्केट जैसे महत्वपूर्ण मंच स्थापित किए जाते हैं, जहाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्मों की फंडिंग, वितरण और को-प्रोडक्शन के अवसर तैयार होते हैं। यहाँ एक शानदार रेड कार्पेट भी होता है, जहाँ देश-विदेश के कलाकार और सेलिब्रिटी बिल्कुल Met Gala की तरह आकर्षक और क्रिएटिव परिधानों के साथ शामिल होते हैं। फेस्टिवल की शुरुआत एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी से होती है और समापन एक शानदार क्लोज़िंग सेरेमनी के साथ किया जाता है। इसके अलावा इफ्फी के दौरान विशिष्ट इफ्फी फिएस्टा, बीच पार्टियाँ, इंटरएक्टिव सेशन, मास्टरक्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहाँ दुनिया भर के क्रिएटिव लोग संवाद करते हैं। विशेष अतिथियों के लिए हर वर्ष गोवा सरकार और मुख्यमंत्री द्वारा एक औपचारिक पार्टी और विशेष आतिथ्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है, जो इस महोत्सव को और भी विशिष्ट और प्रतिष्ठित बनाता है। फ़िल्म महोत्सव में सिनेमा जगत की विश्व स्तरीय हस्ती शामिल होंगी।

 

 

नोट – आप भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल गोवा के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं आप नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करके भी हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से सीधे जुड़ सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment