बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो गरीब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 14 जनवरी 2007 को खोली है यह संस्था मुख्यतः स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है इस संस्था का पूरा नाम बीइंग ह्यूमन डी सलमान खान फाउंडेशन है शुरुआत में सलमान खान ने 35 वृद्धो की सेवा की उनका सारा खर्चा खुद उठाया और निरंतर उनके विशेष ध्यान रखा इसके बाद सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन की नींव रखी सलमान खान 20 जनवरी 2007 को अपनी फिल्म पार्टनर की शूटिंग के लिए 20 दिन दुबई में रहे जहां उन्होंने अपने बीइंग ह्यूमन की जानकारी देकर साधन संपन्न लोगों से धन एकत्रित किया यह धन सलमान खान ने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च किया सलमान खान को भरोसा है अपने फैंस पर उनके फैंस क्लब दुनिया भर में है उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी बीइंग ह्यूमन को सपोर्ट करेंगे और ऐसा हो भी रहा है।
बीइंग ह्यूमन की सेवा-अक्षरा हाई स्कूल मुंबई के बच्चों की शिक्षा का खर्च बीइंग ह्यूमन ने दिया सामाजिक संस्था असीमा के बच्चों को सलमान ने बीइंग ह्यूमन माध्यम से सहायता दी अक्षरा हाई स्कूल, करियर विकास, केंद्र संसाधन केंद्र महाराष्ट्र सेवा प्रबोधन मंडल असीमा फाउंडेशन के साथ मिलकर बच्चों की निशुल्क शिक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का विकास कार्य सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन ने किया है। बीइंग ह्यूमन समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है जिसमें जन्मजात हृदय दोष से पीड़ित बच्चे और जन्मजात खोपड़ी से जुड़े दो पीड़ित बच्चों के लिए स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है इसके लिए उन्हें उन्हें अनुदान प्रदान किया गया है तूफान से पीड़ित जम्मू कश्मीर के लोगों को सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन के जरिए रजाइया भी बांटी थी महाराष्ट्र के सतारा में सुख से पीड़ित लोगों को बीइंग ह्यूमन की पानी की टंकी जल की व्यवस्था कराई गई भारत और महाराष्ट्र सरकार से मिलकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया सलमान खान खुद झाड़ू था में और साफ सफाई करते दिखे इतना ही नहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाए।
बोन मैरो दान -साल 2005 6 की बात है जब सलमान खान एक फुटबॉल मैच खेल रहे थे और इसी दौरान उन्होंने फुर्सत के पलों में अखबार में पढ़ा की एक बच्ची को बोन मैरो की जरूरत है सलमान खान ने सोचा कि बस अस्पताल जाना है और बोन मैरो डोनेट करके आ जाना है लेकिन ऐसा नहीं है बोन मैरो को मैच करना पड़ता है भाई अपनी पूरी फुटबॉल टीम ले जाना चाहते थे लेकिन वहां जाते-जाते सब पीछे हट गए क्योंकि उन सभी को डर लग रहा था की कहानी उन्हें ऐड ना हो जाए और आखिर में सलमान और उनके भाई सोहेल खान बोन मैरो दान करने पहुंचे सलमान खान का बोनमैरो मैच हो गया और उन्होंने बोन मैरो दान किया बोनमेरो भारत के पहले बोन मैरो दाता बन गए।
बीइंग हुमन क्लॉथिंग की शुरुआत– बीइंग हुमन क्लॉथिंग की स्थापना साल 2012 में की गई सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीइंग हुमन क्लॉथिंग की स्थापना की जिसके जरिए एकत्रित धन को सलमान खान बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के सेवा कार्यों में लगाते हैं बीइंग हुमन क्लॉथिंग की शुरुआत के बाद से सलमान खान को चंदा मांगने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि बहुत बार ऐसा हुआ कि लोगों को ऐसा लगा कि सलमान खान खुद एक बड़े आदमी है और उनसे चंदा मांग रहे हैं इसलिए सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला लिया इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है सलमान खान अपने घर बांद्रा से शूटिंग के लिए कहीं जा रहे थे तभी अचानक फुटपाथ पर लगी कपड़े की दुकान पर उनकी नजर पड़ी जहा बीइंग ह्यूमन और सलमान खान के नाम से शर्ट बिक रही थी बहुत भीड़ लगी हुई थी उसे दुकान पर लोग हंसी-खुशी उसे शर्ट को खरीद रहे थे। सलमान खान को यहीं से आइडिया आया उन्हें लगा कि उनके और बीइंग ह्यूमन नाम से महज 100- 200 रुपए में कपड़े बिक रहे हैं तो उन्होंने बीइंग हुमन क्लॉथिंग ब्रांड साल 2012 में शुरू कर दिया और इस तरह आज पूरी दुनिया में बीइंग ह्यूमन के शोरूम है और सफलतापूर्वक चल रहे है।
बीइंग ह्यूमन की मदद में सुधार- सबसे पहले सलमान खान जब मदद करते थे तो किसी भी व्यक्ति को बिना सोचे समझे मदद कर देती थी अपनी जेब से पर्स निकाल कर पैसे दे देती थी और उनके घर मदद मांगने वालों की लाइन लगने लगी फिर उन्होंने बीइंग ह्यूमन शुरू कर दिया तो पता चला कि जो लोग उनके घर पर मदद ले जा रहे हैं वह वास्तविक जरूरतमंद नहीं है लोग झूठ बोलकर उनसे पैसा ले जा रहे हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि सलमान खान एक बहुत बड़े आदमी हैं उनके पास बहुत पैसा है इसलिए उनको लूट लो जब सलमान को यह पता चला तो उन्होंने पैसा देना बंद कर दिया फिर सलमान ने इलाज के पर्चे और पहचान पत्र के जरिए मदद करना प्रारंभ की लेकिन वहां भी ऐसे लोग आने लगे जो खुद अपना इलाज करने में सक्षम थे साधन संपन्न थे फिर भी मदद मांगने पहुंच जाते थे फिर सलमान खान ने एक अस्पताल अपने घर के नजदीक लगभग साल 2014-15 में शुरू किया जिसमें राशन कार्ड और गरीबी रेखा कार्ड प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया अब सही लोगों को मदद पहुंचती है सलमान खान की मुंबई कैंसर अस्पतालों चैरिटेबल अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के साथ अनुबंध किया है जहां आपको बीइंग ह्यूमन की पर्ची पर मुफ्त इलाज दिया जाता है ठीक उसी तरह जैसे हम अपने सरकारी अस्पताल में ₹10 की पर्ची बनवेट हैं और इलाज करते हैं वैसे ही मुंबई के कुछ बीइंग ह्यूमन अनुबंध अस्पतालों में बीइंग ह्यूमन की पर्ची दी जाती है और मुफ्त इलाज मिलता है। पीवीआर सिनेमा के एक कार्यक्रम में सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी किसी को भी अकेले मदद नहीं पहुंच पाए वह सभी के सहयोग से मदद पहुंचाते हैं।
1.सलमान खान की चैरिटी का असर-बीइंग सलमान खान की चैरिटी उनके प्रशंसकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती है उनकी चैरिटी का गहरा असर उनके फैंस और आम जनता पर पड़ा है सलमान खान के बोन मैरो दान से प्रेरित होकर प्रभात बर्मन नरेश झरिया पंकज झरिया ने नेत्रदान , अंगदान कर बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जबलपुर की स्थापना की जिसके जरिए देश भर में अंगदान जागरूकता अभियान चलाया यह सामाजिक संस्था भारत के सबसे बड़े अंगदान संस्थान भारत सरकार नोटों ऑर्गेनाइजेशन दिल्ली और मोहन फाउंडेशन कि सहयोग से अंगदान जागरूकता अभियान चला रही है निशुल्क स्वास्थ्य शिविर , स्वास्थ्य लाभ, निशुल्क शिक्षा ,नशा मुक्ति ,रक्तदान ,किसान कल्याण कार्यक्रम आदि जनहित कार्य कर रहे है । यह संस्था राजस्थान छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बिहार सहित देश भर में मानवहित में काम कर रही है।
2.बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब हुबली -कर्नाटक के सचिन पुजारी बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब हुबली की शुरुआत साल 2011 में फुटपाथ पर रह रहे अनाथ और गरीब लोगों में कमल बाटकर यह क्लब हर हफ्ते कर्नाटक के अनाथ बच्चों को भोजन कपड़े और शिक्षा किट बनता है यह क्लब कर्नाटक तक सीमित नहीं है मुंबई मैसूर गुलबर्गा में भी निःशुल्क शिक्षा किट बनता है। और बच्चों को निशुल्क भोजन व्यवस्था करता है इस सेवा कार्य के लिए सलमान के फैंस और आमजन भी मिलकर सहयोग करते हैं।
सलमान खान से कैसे संपर्क करें सलमान खान से मिलने के कौन कौन से तरीके हैं
3.बीइंग ह्यूमन एक उम्मीद हैदराबाद-बीइंग ह्यूमन एक उम्मीद हैदराबाद में रक्तदान के लिए जाना जाता है जिसे हैदराबाद के सलमान खान बंटी मुन्दादा ने शुरू किया था। और आज लगातार रक्तदान स्वयं भी करते हैं आमजन के सहयोग से पूरे हैदराबाद सहित देश के अन्य राज्यों में भी जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराते हैं इतना ही नहीं हर शनिवार को बंटी मुन्दादा फुटपाथ और रेलवे स्टेशन के नजदीक रह रहे गरीबों को भोजन बनते हैं उनका यह सेवा कार्य आज भी निरंतर जारी है।
4.बीइंग ह्यूमन शिक्षा समिति बिहार-बिहार के एक सलमान फैन ने बीइंग ह्यूमन शिक्षा समिति के नाम से गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा अपने कंधों पर उठा रखा है वह आसपास जहां भी ऐसे बच्चे देखते हैं जो गरीब हैं या जिन्होंने किसी वजह से पढ़ाई छोड़ दी है उन्हें प्रेरित शिक्षा के प्रति प्रेरित कर निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं वर्तमान में अनेक ऐसे छात्र हैं जो इस संस्थान के जरिए शिक्षा ग्रहण कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
5.सलमान खान फैन क्लब दिल्ली-दिल्ली की सपना तमांग और राजा एसके ने मिलकर सलमान खान फैन क्लब दिल्ली की स्थापना की ताकि निशुल्क सेवा कार्य प्रेरणा स्रोत सलमान खान की तरह किया जा सके यह क्लब निशुल्क भोजन वितरण,रक्तदान ,स्वास्थ्य शिक्षा ,आदि जनित कार्य करता है।
6.बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रायपुर– छत्तीसगढ़ रायपुर के दीपक बनी भी निशुल्क भोजन वितरण निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान सेवा कार्य करते हैं यह संस्था साल 2009 से बीइंग यूथ ग्रुप के नाम से सेवा कार्य करती आ रही है।
7.बीइंग सामाजिक संस्था राजस्थान– सलमान फैन स्व. भवानी शंकर (भानु) ने पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण देते हुए साल 2009 में इस संस्था की शुरुआत की । भवानी शंकर ने रक्तदान कर अनेकों रक्त शिविरों का आयोजन भी किया है निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क शिक्षा, ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान, अंगदान जागरूकता अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और अनेकों ऐसे जनहित कल्याणकारी इस संस्था द्वारा किए जाते हैं वर्तमान में यह निःशुल्क सेवा कार्य उनके साथियों द्वारा लगातार किया जा रहा है साल 2023 में एक सड़क दुर्घटना में भवानी शंकर का आत्मिक निधन हो गया लेकिन उनके साथियों ने उनके इस सेवा कार्य को आज भी जारी रखा है। भवानी शंकर की सेवा कार्यों के लिए आज भी उन्हें जाना जाता है वह युवाओं के लिए प्रेरक हैं बहुत कम उम्र में ही उन्होंने सेवा कार्य आरंभ कर दिया था।
8.सलमान खान फैन क्लब नागपुर-जैसे ही अभिनेता सलमान खान ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू थामी वैसे ही उनके नागपुर के सबसे बड़े फैन बलराम गिहानी ने नागपुर में सफाई अभियान छेड़ दिया भाई अपनी पूरी टीम के साथ लगातार नागपुर में साफ सफाई करते दिखाई दिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर साफ सफाई की भाई समय-समय पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करते आ रहे हैं और निरंतर सेवा कार्य के लिए संकल्पित है।
9. बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था इंदौर- अंगदान की राजधानी इंदौर के सलमान फन गोपाल दास बैरागी लगातार अंगदान जागरूकता का कार्य कर रहे हैं वह अंगदान जागरूकता के लिए समर्पित कार्यकर्ता है और इस संस्था के जरिए अंगदान के प्रति लोगों को लगातार जागरुक कर रहे हैं। सलमान खान के बोन मैरो से प्रेरित यह संस्था अंगदान जागरूकता के लिए जानी जाती है।
10.बीइंग सलमान खान फैन क्लब इंदौर शिन्सु साईमन – इंदौर के सिंन्शु सिमोन निशुल्क भोजन सेवा और रक्तदान जैसे जनहित कार्य इंदौर में कर रहे हैं उनका यह लगाव सलमान खान के बीइंग ह्यूमन से प्रेरित है।
11. सलमान खान फैन क्लब पनवेल मुंबई
12.बीइंग ह्यूमन क्लब मुंबई
13.सलमान खान फैंस क्लब बिलासपुर
14.सलमान खान फैंस क्लब जम्मू कश्मीर
15.ऑल केरला सलमान खान फैंस एंड वेलफेयर एसोसिएशन
16.बीइंग ह्यूमन सेवा समिति शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
17.सलमान खान फैंस क्लब कानपुर उत्तर प्रदेश
18.सलमान खान फैंस क्लब नेपाल
19.सलमान खान फैंस क्लब मिस्त्र
20.सलमान खान फैंस क्लब दुबई
सलमान खान के देश सहित दुनिया भर में अनेक को फैन क्लब है जिनमें से कुछ के नाम हम प्रस्तुत कर पाए हैं अभी और भी ऐसे बहुत सारे फैन क्लब है जो सलमान खान के समाज कार्य और बीइंग ह्यूमन के सेवा कार्य से प्रेरित होकर मानव कल्याण के कार्य कर रहे हैं।
नोट – आपको हमारी यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको इसी तरह के दिलचस्प और उपयोगी खबरें लाते रहेंगे आपकी सेवा में बालीवुड यात्रा तत्पर है। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करना ना भूले।